यूक्रेन से भारतीयों की वतन वापसी शुरू हो गई है. रविवार तड़के एअर इंडिया की एक फ्लाइट रोमानिया के बुखारेस्ट से भारतीय यात्रियों को लेकर दिल्ली पहुंची. इस फ्लाइट में 250 भारतीय नागरिक सवार थे. उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एयरपोर्ट पर पहुंचकर भारतीय नागरिकों का स्वागत किया.
इससे पहले शनिवार को एअर इंडिया की एक ओर फ्लाइट बुखारेस्ट से यात्रियों को लेकर मुंबई पहुंची थी. बताया जा रहा है कि बुखारेस्ट से दो और फ्लाइट भारतीय नागरिकों को लेकर आएंगी. एक फ्लाइट आज देर रात में, जबकि दूसरी फ्लाइट कल शाम को भारत के लिए रवाना होगी.
भारत सरकार के नियमों के मुताबिक सभी अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों का एयरपोर्ट पर तापमान जांचा जाएगा. यात्रियों के वैक्सीन डोज या आरटीपीसीआर रिपोर्ट की जांच की जाएगी. इन दोनों दस्तावेजों के ना होने पर यात्रियों का आरटीपीसीआर जांच कराई जाएगी. इससे पहले शुक्रवार को भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा था कि यूक्रेन में फंसे भारतीयों को पोलैंड और हंगरी के रास्ते वापस लाया जा रहा है.
Live updates:
3:00: Bucharest से फ्लाइट 3.00 AM पर दिल्ली में लैंड की. ये दूसरी फ्लाइट है जो यूक्रेन से भारत आई है. इससे पहले मुंबई वाली फ्लाइट लैंड कर चुकी है.
9.30 PM: Bucharest से दिल्ली आने वाली फ्लाइट ने उड़ान भर दी है. इस फ्लाइट में 250 भारतीय मौजदू हैं. केंद्रीय मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है.
07.56 PM: यूक्रेन से भारतीयों का पहला दल मुंबई लैंड कर गया है. कुल 219 लोगों की वतन वापसी हुई है.
#WATCH | Union Minister Piyush Goyal welcomes the Indian nationals safely evacuated from Ukraine at Mumbai airport pic.twitter.com/JGKReJE1ct
— ANI (@ANI) February 26, 2022
02.07 PM: रोमानिया के बुखारेस्ट से भारतीय यात्रियों को लेकर पहली फ्लाइट मुंबई के रवाना हो गई है. इस फ्लाइट के रात 9 बजे तक मुंबई पहुंचने की संभवना है.
11.52 AM: रोमानिया के बुखारेस्ट के लिए एअर इंडिया की दूसरी फ्लाइट दिल्ली से रवाना हो चुकी है.
11.35 AM: यूक्रेन-रूस की जंग के बीच एअर इंडिया की पहली फ्लाइट रोमानिया के बुखारेस्ट पहुंच चुकी है. फ्लाइट के शाम करीब 6.30 बजे मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचने की संभावना है.
10.56 AM: मुंबई से रोमानिया के बुखारेस्ट पहुंचे विमान में 470 यात्रियों को भारत लाया जाना है.
9.50 AM: एअर इंडिया की एक फ्लाइट रोमानिया के बुखारेस्ट से शाम 4 बजे सीधे मुंबई पहुंचेगी. छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल यात्रियों को रिसीव करेंगे.
9.30 AM: गुजरात सरकार के मुताबिक रोमानिया से भारत आने वाली पहली फ्लाइट में गुजरात के 44 छात्र हैं. वहीं, दूसरी फ्लाइट में गुजरात के 56 छात्र हैं. आज गुजरात के कुल 100 छात्र यूक्रेन से वापस आ रहे हैं.
रोमानिया से उड़ने वाली पहली फ्लाइट में सिर्फ लड़कियां
रोमानिया से निकलने वाली पहली फ्लाइट में सिर्फ लड़कियां होंगी. छात्राओं ने आजतक को बताया कि पिछले कुछ दिन काफी मुश्किल भरे रहे, लेकिन अब घर जाने की खुशी है. हम पिछले 12 घंटे से सफर कर रहे हैं. कॉलेज ने हमारी आगे की क्लास अब ऑनलाइन चलाने को कहा है. इनमें से ज्यादातर छात्राएं पश्चिमी यूक्रेन से हैं. छात्राओं ने बताया की राजधानी कीव में उनके कुछ दोस्त हैं. वे मेट्रो स्टेशन के अंदर छिपे हुए हैं.
दूतावास से मदद मिली, खाने-पीने का किया इंतजाम
फ्लाइट के उड़ान भरने से पहले रोमानिया के एयरपोर्ट पर भारतीय छात्रों ने आजतक को बताया कि जंग के हालात के बीच हम बहुत डर गए थे. हमारा परिवार भी चिंतित था. हमने भारतीय दूतावास से संपर्क किया और हमें मदद मिली. खाने-पीने से लेकर हमारे लिए सभी इंतजाम किए गए. कुछ ही देर में बसें पहुंच गईं. हमनें परिवार को भी इसकी जानकारी दी.
MBBS छात्रा ने बताई डर की दास्तान
गुजरात की रहने वाली MBBS छात्रा दामिनी ने बताया कि उनका कॉलेज पश्चिमी यूक्रेन में हैं. वहां इतने ज्यादा हमले नहीं हो रहे हैं. लेकिन जैसे ही उन्हें पता चला कि कॉलेज में छुट्टियां शुरू हो गई हैं, उन्होंने फौरन घर जाने का फैसला किया. उन्होंने कहा कि यहां डर का माहौल है. उन्होंने यूक्रेन के कई शहरों में फंसे अपने भारतीय दोस्तों के लिए चिंता भी जाहिर की.
फिर एक्टिव हुआ विदेश मंत्रालय का कैंप
बता दें कि पश्चिमी यूक्रेन के Lviv और Chernivtsi में विदेश मंत्रालय के कैंप सक्रिय हो गए हैं. इससे पहले एक तस्वीर सामने आई थी, जिसमें 25 से 30 भारतीय छात्र वतन वापसी पर खुशी जाहिर कर रहे थे. इस पूरे रेस्क्यू मिशन में एयर इंडिया एक सक्रिय भूमिका निभा रहा है और उसकी तरफ से ही हजारों भारतीयों की वतन वापसी होने जा रही है.