scorecardresearch
 

अमेरिका में सड़क हादसे के बाद कोमा में पहुंची भारतीय महिला, वीजा के लिए भटक रहे हैं परिजन

घायल महिला के पिता तानाजी शिंदे ने कहा, "हमें 16 फरवरी को दुर्घटना के बारे में पता चला और तब से हम वीजा के लिए प्रयास कर रहे हैं। लेकिन हमें अभी तक वीजा नहीं मिला है." सांसद सुप्रिया सुले ने इसे लेकर विदेश मंत्री से भी मदद मांगी है.

Advertisement
X
नीलम शिंदे हादसे के बाद कोमा में चली गई हैं
नीलम शिंदे हादसे के बाद कोमा में चली गई हैं

अमेरिका में दर्दनाक हादसे का शिकार हुई एक भारतीय महिला अब कोमा में चली गई हैं. पीड़िता के परिवार ने केंद्र सरकार से उसके साथ रहने के लिए तत्काल वीजा की मांग की है. 35 वर्षीय नीलम शिंदे को 14 फरवरी को कैलिफोर्निया में एक कार ने टक्कर मार दी थी जिसके बाद से उनकी हालत गंभीर बनी हुई हैं.

Advertisement

उनके सीने और सिर में फ्रैक्चर और चोटें आईं हैं. उनके परिवार को दुर्घटना के बारे में दो दिन बाद पता चला. परिवार के अनुसार, अस्पताल ने उनके मस्तिष्क का ऑपरेशन करने की अनुमति मांगी थी.  

उसकी हालत को देखते हुए अस्पताल ने परिवार को एक ई-मेल भेजकर जल्द से जल्द अमेरिका आने को कहा. कुछ दिन पहले शिंदे की मां का भी निधन हो गया था. महाराष्ट्र के सतारा में रहने वाले उनके पिता तब से वीजा पाने की कोशिश कर रहे हैं.  मीडिया से बात करते हुए नीलम शिंदे के चाचा ने कहा कि परिवार तत्काल वीजा प्राप्त करने के लिए पासपोर्ट कार्यालय गया और केंद्रीय मंत्री मुरलीधर मोहोल, पूर्व सांसद श्रीनिवास पाटिल और पूर्व विधायक बालासाहेब पाटिल (दोनों सतारा से) से भी संपर्क किया.

यह भी पढ़ें: Pratapgarh Road Accident: घर में जा घुसी तेज रफ्तार कार, प्रयागराज-अयोध्या हाइवे पर भीषण सड़क हादसा, 4 की मौत

Advertisement

इस बीच भारत ने घायल भारतीय छात्रा नीलम शिंदे के परिवार के वीज़ा आवेदन पर औपचारिक रूप से अमेरिकी सरकार से संपर्क किया है.

परिवार मांग रहा है वीजा

नीलम के पिता तानाजी शिंदे ने कहा, "हमें 16 फरवरी को दुर्घटना के बारे में पता चला और तब से हम वीजा के लिए प्रयास कर रहे हैं. लेकिन हमें अभी तक वीजा नहीं मिला है." इससे पहले एनसीपी (सपा) सांसद सुप्रिया सुले ने परिवार के समर्थन में पोस्ट किया है और विदेश मंत्री एस जयशंकर को अपने एक्स पोस्ट में टैग करते हुए सुश्री शिंदे के पिता को वीजा दिलाने में मदद का अनुरोध किया है.

सुप्रिया सुले ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, 'छात्रा नीलम शिंदे का अमेरिका में एक्सीडेंट हो गया है और उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसके पिता, तानाजी शिंदे, सतारा, महाराष्ट्र, भारत से हैं, मेडिकल इमरजेंसी के कारण उनका अपनी बेटी से तुरंत मिलना बहुत जरूरी है. तानाजी शिंदे ने अमेरिका के लिए तत्काल वीज़ा के लिए आवेदन किया है और उन्हें मदद की जरूरत है. माननीय जयशंकर जी आपसे अनुरोध है कि कृपया मामले को देखें और मदद करें.'

Live TV

Advertisement
Advertisement