scorecardresearch
 

करारा जवाब मिलने के बाद ब्रिटिश सरकार पड़ी नरम, UK जाने पर भारतीयों को नहीं रहना होगा क्वारंटाइन

केंद्र सरकार द्वारा करारा जवाब दिए जाने के बाद आखिरकार ब्रिटिश सरकार को झुकना पड़ा है. ब्रिटेन ने नरम रवैया अपनाते हुए क्वारंटाइन नियमों में बदलाव किया है. जिन भारतीयों को कोविशील्ड वैक्सीन की दोनों डोज लगी होंगी, उन्हें क्वारंटाइन में नहीं रहना होगा.

Advertisement
X
ब्रिटिश सरकार ने अपडेट किए यात्रा नियम
ब्रिटिश सरकार ने अपडेट किए यात्रा नियम
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ब्रिटिश सरकार ने यात्रा नियमों में किए बदलाव
  • भारत से ब्रिटेन जाने वाले लोगों के लिए क्वारंटाइन खत्म
  • वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके लोगों पर होगा लागू

केंद्र सरकार द्वारा करारा जवाब दिए जाने के बाद आखिरकार ब्रिटिश सरकार को झुकना पड़ा है. ब्रिटेन ने नरम रवैया अपनाते हुए क्वारंटाइन नियमों में बदलाव किया है. जिन भारतीयों को कोविशील्ड वैक्सीन की दोनों डोज लगी होंगी, उन्हें क्वारंटाइन में नहीं रहना होगा. इसके अलावा, जिस वैक्सीन को ब्रिटिश सरकार ने मंजूरी दी है, उसकी दोनों डोज लेने वाले भारतीयों को भी क्वारंटाइन में रहने की जरूरत नहीं होगी. 11 अक्टूबर से इन नियमों को लागू किया जाएगा.

Advertisement

भारत में ब्रिटेन के राजदूत एलेक्स ऐलिस ने ट्वीट कर ब्रिटेन द्वारा यात्रा नियमों में किए गए बदलाव की जानकारी दी. उन्होंने लिखा, ''भारत से ब्रिटेन जाने वाले भारतीयों के लिए कोई भी क्वारंटाइन नियम लागू नहीं होगा. उन्हें कोविशील्ड या फिर यूके-अप्रूव्ड वैक्सीन लगी होनी चाहिए. यह नियम 11 अक्टूबर से लागू होंगे.'' इसके साथ ही ब्रिटेन सरकार ने भारत सरकार का धन्यवाद भी किया है. एलेक्स ने कहा, ''पिछले महीने से सहयोग के लिए भारत सरकार को धन्यवाद.''

हाल ही में भारत और ब्रिटिश सरकार की आपस में क्वारंटाइन नियमों को लेकर ठन गई थी. दरअसल, सबसे पहले ब्रिटेन ने भारत की वैक्सीन को मंजूरी नहीं दी थी और फिर जब मंजूरी दी तो भारत से ब्रिटेन जाने वाले नागरिकों के लिए क्वारंटाइन रहना अनिवार्य कर दिया था. 

भारत ने ब्रिटेन को दिया था करारा जवाब
इसके बाद भारत सरकार ने भी जैसे को तैसा के सिद्धांत पर काम करते हुए ब्रिटिश नागरिकों के भारत आने को लेकर सख्ती कर दी थी. सरकार ने ब्रिटेन से आने वाले लोगों के लिए क्वारंटाइन नियमों को अनिवार्य कर दिया गया था. 4 अक्टूबर से लागू हुए नियमों के बाद भारत पहुंचने वाले ब्रिटिश नागरिकों को 72 घंटे पहले ही आरटी-पीसीआर रिपोर्ट लाना अनिवार्य कर दिया गया. साथ ही भारत आने के बाद भी आठ दिनों के बाद भी टेस्टिंग करवानी होती है. दस दिन तक अपने खर्चे पर उन्हें क्वारंटाइन भी रहना होता है. सरकार के इस नियम के बाद ब्रिटिश सरकार बैकफुट पर आ गई थी.

Advertisement

ब्रिटेन ने अपडेट की थी ट्रैवल एडवाइजरी 
भारत सरकार के कड़े तेवर के बाद ब्रिटेन ने ट्रैवल एडवाइजरी को भी अपडेट किया था. अपने ऐसे नागरिकों को भारत सरकार के नियमों के बारे में जानकारी दी गई थी, जो आने वाले समय में भारत की यात्रा करने जा रहे थे. अपडेटेड एफसीडीओ एडवाइजरी में कहा गया था कि भारत में आने वाले सभी यात्रियों को अपनी टीकाकरण की स्थिति के बावजूद एयरपोर्ट पर आगमन और आगमन के आठ दिनों के बाद अपनी नागत पर कोविड-19 आरटी-पीसीआर टेस्ट करवाना अनिवार्य होगा. साथ ही 10 दिनों तक अनिवार्य रूप से क्वारंटाइन रहना होगा.

 

Advertisement
Advertisement