scorecardresearch
 

इजराइल में मारी गई भारतीय महिला हमले के वक्त वीडियो कॉल पर पति से कर रही थी बात

जिस समय हमला हुआ उस वक्त सौम्या केरल में मौजूद अपने पति से वीडियो कॉल पर बात कर रही थीं. इस वीडियो कॉल में सौम्या पति को बता रही थीं कि किस तरह इजराइल में स्थिति खराब हो रही है और हिंसक हमले बढ़ रहे हैं.

Advertisement
X
हमास ग्रुप की ओर से मोर्टार से दागे गए रॉकेट की चपेट में आने से सौम्या की हुई मौत
हमास ग्रुप की ओर से मोर्टार से दागे गए रॉकेट की चपेट में आने से सौम्या की हुई मौत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विदेश राज्य मंत्री ने सौम्या संतोष की मौत पर शोक जताया
  • बंकर में छुपने की तैयारी कर रही थी तभी घर पर रॉकेट गिरा
  • सौम्या के परिवार में पति संतोष और आठ साल का बेटा

विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने इजराइल में मंगलवार को रॉकेट हमले में भारतीय महिला सौम्या संतोष के मारे जाने की पुष्टि की है. दोनों देशों के बीच चल रहे संघर्ष के दौरान हमास ग्रुप की ओर से दागे गए रॉकेट की चपेट में आने से अश्केलोन में सौम्या की मौत हुई.

Advertisement

32 साल की सौम्या मूल रूप से केरल में इडुक्की जिले में कीरीटहोडू की रहने वाली थीं. सौम्या पिछले 7 साल से इजराइल में केयरगिवर के तौर पर काम कर रही थीं. ये हमला मंगलवार को शाम साढ़े पांच बजे (IST) हुआ.

जिस समय हमला हुआ उस वक्त सौम्या केरल में मौजूद अपने पति से वीडियो कॉल पर बात कर रही थीं. इस वीडियो कॉल में सौम्या पति को बता रही थीं कि किस तरह इजराइल में स्थिति खराब हो रही है और हिंसक हमले बढ़ रहे हैं. जब सौम्या बात ही कर रही थीं तभी उनकी इमारत की छत पर रॉकेट आकर गिरा.

सौम्या जिस महिला की केयरगिवर के तौर पर देखभाल कर रही थीं, वो भी इस हमले में मारी गईं. इससे थोड़ी देर पहले ही दोनों महिलाएं बंकर में जाकर छुपने के लिए तैयार हो रही थीं. केरल में सौम्या के घरवालों को उसकी मौत की खबर सौम्या की ही एक रिश्तेदार शर्ली बेन्नी ने दी जो खुद भी इजराइल में जॉब कर रही हैं.

Advertisement

इसे भी पढ़ें --- महाराष्ट्र-गुजरात-राजस्थान में हजारों की तादाद में Mucormycosis के मरीज, 50% लोगों की जा रही जान

बता दें कि इजराइल और फिलिस्तीन के बीच मौजूदा टकराव पिछले दो हफ्ते से चल रहा है. मोर्टार से दागे गए रॉकेट-गोलों के हमलों में 9 बच्चों समेत 30 लोगों की जान जा चुकी है. सैकड़ों घायल हुए हैं. 

सौम्या के परिवार में पति संतोष और आठ साल का बेटा है. संतोष किसान हैं. सौम्या आखिरी बार 2017 में भारत आई थीं. 

इस बीच केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने एक ट्वीट में सौम्या की मौत पर शोक जताया है. 

मुरलीधरन ने ट्वीट में लिखा है कि उन्होंने सौम्या संतोष के परिवार वालों से बात कर गहरा शोक जताया और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया. उन्होंने इस तरह के हमलों और यरूशलम में हिंसा की निंदा की. साथ ही कहा कि दोनों पक्षों को संयम बरतना चाहिए.

 

Advertisement
Advertisement