भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद का चुनाव चल रहा है और इसमें संजय सिंह बबलू की प्रबल दावेदारी मानी जा रही है. संजय सिंह बबलू भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के करीबी माने जाते हैं. बृजभूषण शरण सिंह भी इस बात का अक्सर दावा करते सुनाई दिए हैं कि संजय सिंह बबलू ही भारतीय कुश्ती संघ के अगले अध्यक्ष होंगे.आइए जानते हैं कि आखिर संजय सिंह बबलू कौन हैं.
संजय सिंह मूल रूप से पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के झांसी गांव के रहने वाले हैं. वर्तमान समय में वो वाराणसी में अपने परिवार सहित रहते हैं. संजय सिंह बबलू पिछले डेढ़ दशक से भी ज्यादा समय से कुश्ती संघ से जुड़े हैं और बृजभूषण शरण सिंह के काफी नजदीकी माने जाते हैं. वो 2008 से ही वाराणसी कुश्ती संघ के जिला अध्यक्ष हैं. संजय सिंह बबलू का 2009 में प्रदेश कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष के रूप में चयन हुआ था.
वाराणसी कुश्ती संघ के अध्यक्ष हैं संजय सिंह बबलू
वर्तमान समय में बबलू कुश्ती संघ वाराणसी के अध्यक्ष के साथ-साथ कुश्ती संघ के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव भी हैं. इस दौरान वह कई बार संघ की कार्य समिति में भी शामिल रहे. संजय सिंह का कुश्ती से बेहद लगाव है. जिसकी वजह से वह भारतीय कुश्ती संघ का नेतृत्व करने के लिए विदेश में भी दौरा कर चुके हैं. ऐसा कहा जाता है कि पूर्वांचल की महिला पहलवानों को आगे लाने में संजय सिंह बबलू का अहम किरदार रहा है.
संजय सिंह बबलू फिलहाल दिल्ली में मौजूद हैं और वहां पर चुनाव की प्रक्रिया चल रही है. संजय सिंह बबलू ने बताया कि उनको पूरी उम्मीद है कि चुनाव वह जीतेंगे. उन्होंने आगे बताया कि भारतीय कुश्ती संघ को आगे ले जाने के लिए वह दृढ़ संकल्पित हैं.