scorecardresearch
 

ब्रिटेन ने भारतीय छात्रों को दिल खोलकर दिए वीजा, तीन साल में 273 फीसदी बढ़ गई संख्या

ब्रिटेन पढ़ने जाने वाले विदेशी छात्रों में भारतीयों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. हाल में जारी आंकड़ों से पता चला है कि यूके ने इस साल सितंबर तक भारतीय छात्रों को 1,27,731 स्टडी वीजा जारी किया है, जबकि 2019 में यह संख्या महज 34,261 थी.

Advertisement
X
ब्रिटेन के ऑफिस फॉर नेशनल स्टैटिस्टिग्स ने जारी किए आंकड़े
ब्रिटेन के ऑफिस फॉर नेशनल स्टैटिस्टिग्स ने जारी किए आंकड़े

ब्रिटेन में भारतीय छात्रों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. ब्रिटेन पहुंचने वाले विदेशी छात्रों में भारतीयों की संख्या सबसे ज्यादा हो गई. इस मामले में भारत ने अब चीन को भी पछाड़ दिया है. ब्रिटेन के ऑफिस फॉर नेशनल स्टैटिस्टिग्स (ONS) द्वारा जारी इमिग्रेशन के आंकड़ों के मुताबिक भारतीय छात्रों को पिछले तीन साल में ब्रिटेन द्वारा वीजा जारी करने की संख्या 273 फीसदी बढ़ गई है. 

Advertisement

ब्रिटेन ने इस साल सितंबर तक भारतीय छात्रों को 1,27,731 स्टडी वीजा जारी किए, जबकि 2019 में यह संख्या महज 34,261 थी. वहीं, चीन में छात्रों को इस बार कम वीजा दिया गया है. सितंबर के अंत तक चीन के 1,16,476 स्टूडेंट्स को स्टडी वीजा दिए गए, जबकि 2019 में यह संख्या 1,19,231 थी.

इसलिए यूके जाने वालों की संख्या बढ़ी

ONS में सेंटर फॉर इंटरनेशनल माइग्रेशन के डायरेक्टर जे लिंडॉप के मुताबिक, ‘जून 2022 तक बीते एक साल में दुनिया में कई ऐसी घटनाएं हुईं, जिनकी वजह से यूके में दूसरे देशों से पलायन बढ़ गया है. दुनिया ने पिछले साल कोविड महामारी, यूक्रेन में युद्ध, अफगानिस्तान में तालिबान का अधिग्रहण और हॉन्ग कॉन्ग में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून जैसी कई वैश्विक घटनाओं का सामना किया था. 

ONS के मुताबिक जून 2021 में यूके में दूसरे देशों से आने वालों की संख्या 1.73 लाख थी, जो जून 2022 में बढ़कर 5.04 लाख हो गई थी. वहीं ब्रेग्जिट के बाद एक ही बार में 3.31 लाख की बढ़ोतरी दर्ज की गई.

Advertisement

तीन साल में 77% ज्यादा स्टूडेंट्स ने आवेदन किया

जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक सितंबर 2022 के अंत तक ब्रिटेन में स्टडी वीजा के लिए दुनियाभर से 476,389 स्टूडेंट्स ने आवेदन किया था. यह संख्या 2019 के आंकड़ों की तुलना में 77% ज्यादा हे. वहीं सितंबर 2021 की तुलना में इस बार 24% ज्यादा छात्रों ने इस वीजा के लिए आवेदन किया.

51 फीसदी वीजा भारत-चीन स्टूडेंट्स को दिए गए

भारतीय के बाद नाइजीरिया के लोगों को सबसे ज्यादा तवज्जो दी गई. आंकड़ों के मुताबिक  44,162 (+650%) से 50,960 तक की सबसे बड़ी बढ़ोतरी देखी गई है. वहीं यूके ने जिनते स्टूडेंट्स को वीजा दिया है, उनमें से 51 फीसदी चीन और भारत के नागरिक को वीजा दिए गए हैं.
 

 

Advertisement
Advertisement