भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने अफगानिस्तान में भारत की भूमिका पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी की टिप्पणियों पर जवाब दिया. उन्होंने कहा कि भारत अफगानिस्तान में बिजली, बांध, स्कूल, स्वास्थ्य और कई परियोजनाएं लेकर आया है. लेकिन दुनिया जानती है कि पाकिस्तान अफगानिस्तान में क्या लेकर आया है?
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि भारत अफगानिस्तान में शांति की पहल का समर्थन करता है. साथ ही वहां के विकास व पुनर्निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है.
कश्मीर के मसले पर विदेश मंत्रालय ने कहा कि कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है. जहां तक पाकिस्तान के साथ हमारे द्विपक्षीय संबंधों का संबंध है, हमारा रुख सर्वविदित है. हम पाकिस्तान सहित अपने सभी पड़ोसियों के साथ सामान्य संबंध चाहते हैं.
मंत्रालय ने आगे कहा भारत के खिलाफ आतंकवाद को रोकने के लिए उसे किसी भी क्षेत्र का उपयोग नहीं करने की अनुमति देनी चाहिए. इसके लिए अनुकूल माहौल बनाने की दिशा में काम करना चाहिए.
कोरोना को लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि हमें उम्मीद है कि जैसे-जैसे हमारे देश में कोरोना की स्थिति में सुधार जारी रहेगा वैसे ही अन्य देश भारत में यात्रा करने के लिए कदम उठाएंगे. हमने इस संबंध में कुछ शुरुआती कदम देखे हैं, सरकार इस मुद्दे को प्राथमिकता देना जारी रखेगी.
उन्होंने बताया कि विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर कल ग्रीस और इटली दौरे के लिए रवाना होंगे. 18 वर्षों में यह पहली विदेश मंत्री स्तर की यात्रा है. ग्रीस के बाद विदेश मंत्री G20 मंत्रिस्तरीय बैठकों में हिस्सा लेने के लिए इटली जाएंगे.