scorecardresearch
 

रणवीर इलाहाबादिया के बाद आशीष चंचलानी भी पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, आज होगी सुनवाई

गुवाहाटी पुलिस ने सोमवार, 10 फरवरी को कुछ यूट्यूबर्स और सोशल इन्फ्लुएंसर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी, जिसमें आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह, अपूर्व मखीजा, रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना और अन्य लोगों का नाम शामिल था.

Advertisement
X
यूट्यूबर आशीष चंचलानी (फाइल फोटो)
यूट्यूबर आशीष चंचलानी (फाइल फोटो)

'इंडियाज गॉट लेटेंट शो' मामले में शामिल एक और आरोपी यूट्यूबर आशीष चंचलानी ने भी सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. आशीष चंचलानी के खिलाफ असम और महाराष्ट्र में मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसको रद्द करने के लिए उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. आशीष चंचलानी की याचिका पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी.

Advertisement

हालांकि, 12 फरवरी को गुवाहाटी हाई कोर्ट ने आशीष चंचलानी को अग्रिम जमानत देते हुए दस दिन के अंदर जांच अधिकारियों के समक्ष पेश होने का आदेश दिया था.

किन लोगों पर दर्ज हुआ है केस?

गुवाहाटी पुलिस ने सोमवार, 10 फरवरी को कुछ यूट्यूबर्स और सोशल इन्फ्लुएंसर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी, जिसमें आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह, अपूर्व मखीजा, रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना और अन्य लोगों का नाम शामिल था. इन लोगों पर 'इंडियाज गॉट लेटेंट' नाम के शो में अश्लीलता को बढ़ावा देने और यौन रूप से स्पष्ट और अश्लील चर्चा में शामिल होने का आरोप है. 

यह भी पढ़ें: 'मां के लिए गलत शब्दों का प्रयोग', रणवीर इलाहाबादिया के जोक पर गुस्साए अनिरुद्धाचार्य

दरअसल, गुवाहाटी क्राइम ब्रांच ने साइबर पीएस केस नंबर 03/2025 के तहत बीएनएस 2023 की धारा 79/95/294/296 के साथ-साथ आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट, 2000 की धारा 67, सिनेमैटोग्राफ एक्ट 1952 की धारा 4/7 और महिलाओं का अश्लील चित्रण (निषेध) अधिनियम, 1986 की धारा 4/6 के तहत मामला दर्ज किया है. इस मामले में जांच पड़ताल अभी चल रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement