scorecardresearch
 

खराब मौसम की वजह से रास्ता भटकी इंडिगो फ्लाइट, पाकिस्तान के एयरस्पेस में पहुंची

पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E645 पाकिस्तान एयर स्पेस में पहुंच जाने की खबर है. इंडिगो की फ्लाइट ने शनिवार रात 8.01 मिनट पर भारतीय समय के अनुसार अमृतसर एयरपोर्ट से अहमदाबाद के लिए उड़ान भरी थी. मौसम खराब होने के कारण ये वाकया हुआ था.

Advertisement
X
इंडिगो की एक फ्लाइट पाकिस्तान एयरस्पेस में पहुंच गई थी (फाइल फोटो)
इंडिगो की एक फ्लाइट पाकिस्तान एयरस्पेस में पहुंच गई थी (फाइल फोटो)

इंडिगो की एक फ्लाइट के शनिवार रात, पाकिस्तान के एयर स्पेस में पहुंच जाने का मामला सामने आया है. बताया गया कि खराब मौसम के चलते ऐसा हुआ. यह उड़ान कुछ देर के लिए ही रही और फिर वापस भारतीय एयर स्पेस में सुरक्षित तरीके से लौट गई.  

Advertisement

पाकिस्तान एयर स्पेस में चली गई थी फ्लाइट
जानकारी के मुताबिक, पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E645 पाकिस्तान एयर स्पेस में पहुंच गई. इंडिगो की फ्लाइट ने शनिवार रात 8.01 मिनट पर भारतीय समय के अनुसार अमृतसर एयरपोर्ट से अहमदाबाद के लिए उड़ान भरी थी. लेकिन अगले ही मिनट मौसम खराब हो गया. हवा के साथ उड़ान को पाकिस्तान एयर स्पेस में जाना पड़ गया. पाकिस्तान नागरिक उड्‌डयन अथॉरिटी के अनुसार यह फ्लाइट लाहौर के पास पाकिस्तान में भटक गई और गुजरांवाला तक चली गई.

गुजरांवाला में भटक गई थी फ्लाइट
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इंडिगो की फ्लाइट ने शनिवार रात भारत के समय अनुसार 8:01 मिनट पर अमृतसर से अहमदाबाद के लिए उड़ान भरी थी लेकिन देखते ही देखे मौसम खराब हो गया और जहाज को पाक क्षेत्र में जाना पड़ा. पाक सिविल एविएशन अथॉरिटी मुताबिक  फ्लाइट लाहौर, गुजरावाला के नजदीक पाक में भटक गई.

Advertisement

शनिवार रात को हुई तेज बारिश के कारण अमृतसर एयरपोर्ट से अहमदाबाद के लिए उड़ा इंडिगो एयरलाइन का विमान मौसम खराबी के कारण पाकिस्तान एयरस्पेस में पहुंच गया. विमान ने करीब 8:00 बजे उड़ान भरी थी इसके बाद 8:01 पर पाकिस्तान एयरस्पेस में प्रवेश किया और करीब 8:30 पर वापस लौटा था.

खराब मौसम के कारण बनी स्थिति
इससे पहले डॉन अखबार ने खबर दी थी कि इंडिगो का विमान 454 नॉट्स की ग्राउंड स्पीड के साथ शनिवार शाम करीब साढ़े सात बजे लाहौर के उत्तर में दाखिल हुआ था. पाकिस्तान के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएए) के एक वरिष्ठ अधिकारी का हवाला देते हुए अखबार ने कहा कि यह असामान्य नहीं था क्योंकि खराब मौसम की स्थिति में इसे "अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनुमति" दी गई थी.

मई में, पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) की एक उड़ान ने भारतीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश किया और पाकिस्तान में भारी वर्षा के कारण लगभग 10 मिनट तक रुकी रही. फ्लाइट PK248, 4 मई को मस्कट से लौट रही थी और लाहौर के अल्लामा इकबाल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने का प्रयास कर रही थी. हालांकि भारी बारिश के कारण पायलट के लिए बोइंग 777 विमान को उतारना मुश्किल हो गया था.

 

Advertisement
Advertisement