scorecardresearch
 

कोच्चि से बेंगलुरू जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, 139 यात्री थे सवार

कोच्चि से बेंगलुरू जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. जानकारी के मुताबिक फ्लाइट नंबर 6E 6482 को धमकी मिली है. फ्लाइट में सवार कुल 139 यात्रियों को विमान में बम होने की सूचना मिलने के बाद एयरपोर्ट पर उतार दिया गया. ये फ्लाइट सुबह 10.30 बजे बेंगलुरु के लिए उड़ान भरने वाली थी. 

Advertisement
X
कोच्चि से बेंगलुरु जा रही इंडिगो की फ्लाइट में बम की धमकी मिली है (फाइल फोटो)
कोच्चि से बेंगलुरु जा रही इंडिगो की फ्लाइट में बम की धमकी मिली है (फाइल फोटो)

कोच्चि से बेंगलुरू जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. जानकारी के मुताबिक फ्लाइट नंबर 6E 6482 को धमकी मिली है. प्रोटोकॉल के अनुसार, कोच्चि एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसियों द्वारा विमान को तलाशी के लिए एक सुदूर खाड़ी में ले जाया गया है. गहन जांच और पड़ताल के बाद विमान को उड़ान भरने की मंजूरी दे दी गई. 

Advertisement

इंडिगो की फ्लाइट में सवार कुल 139 यात्रियों को विमान में बम होने की सूचना मिलने के बाद एयरपोर्ट पर उतार दिया गया. ये फ्लाइट सुबह 10.30 बजे बेंगलुरु के लिए उड़ान भरने वाली थी. 

कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (CIAL) ने कहा कि जब फ्लाइट टेक-ऑफ करने वाली थी, इसी दौरान एयरपोर्ट के CISF कंट्रोल रूम में बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी भरी कॉल आई थी.

इसके बाद विमान को आइसोलेशन पार्किंग बे में शिफ्ट कर दिया गया. साथ ही एक मासूम समेत सभी 139 यात्रियों को उतार दिया गया और सुरक्षा होल्ड एरिया में पहुंचाया गया.  प्रोटोकॉल के अनुसार एयरपोर्ट के निदेशक की अध्यक्षता में एक टीम बुलाई गई और जांच की गई. बयान में कहा गया है कि CISF की क्विक रिस्पॉन्स टीम, बम निरोधक दस्ता, राज्य पुलिस, विमान बचाव और अग्निशमन (ARFF) ने एयरपोर्ट की सुरक्षा को लेकर जरूरी कदम उठाए.

Advertisement

CIAL ने कहा कि फ्लाइट और सामान की बारीकी से जांच की गई. पूरी प्रक्रिया दोपहर एक बजे तक पूरी हो गई, इसमें कहा गया है कि सामान में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. फ्लाइट दोपहर 2.24 बजे बेंगलुरु के लिए रवाना हुई. इस बीच, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और उस इंटरनेट कॉल के सोर्स का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है जिसके जरिए धमकी दी गई थी.

 

Advertisement
Advertisement