scorecardresearch
 

Goa: फ्लाइट के केबिन में चूहे मिलने से लखनऊ जाने वाली फ्लाइट रद्द, यात्रियों का हंगामा

गोवा इंटरनेशनल एयरपोर्ट डाबोलिम से लखनऊ जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E 6811 के केबिन में चूहे मिलने के कारण रद्द कर दिया गया. वहीं, फ्लाइट रद्द होने से यात्रियों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने एयरपोर्ट पर हंगामा किया. फिलहाल, एयरलाइंस ने यात्रियों के लिए वैकल्पिक उड़ान की व्यवस्था शुरू करने की तैयारी कर रही है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI)
प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI)

गोवा इंटरनेशनल एयरपोर्ट डाबोलिम से लखनऊ जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E 6811 के केबिन में चूहे मिलने के कारण रद्द कर दिया गया. अचानक फ्लाइट रद्द होने से यात्रियों ने एयरपोर्ट पर हंगामा किया. यह घटना तब हुई जब फ्लाइट शाम 6:25 बजे उड़ान भरने के लिए तैयार थी. चूहे मिलने के बाद सभी यात्रियों को तुरंत उनके सामान सहित विमान से बाहर निकाल दिया गया.

Advertisement

वहीं, फ्लाइट रद्द होने से यात्रियों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने एयरपोर्ट पर हंगामा किया. फिलहाल, एयरलाइंस ने यात्रियों के लिए वैकल्पिक उड़ान की व्यवस्था शुरू करने की तैयारी कर रही है. हालांकि, दो घंटे से अधिक समय से यात्री एयरपोर्ट पर फंसे हुए हैं, जिससे असुविधा बढ़ गई है.

ये भी पढ़ें- गोवा में सरकारी नौकरी का झांसा देकर 40 लोगों से करोड़ों की ठगी, 33 आरोपी गिरफ्तार

इंडिगो एयरलाइंस के अधिकारियों ने बताया कि यह निर्णय यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. विमान की पूरी तरह से जांच की जाएगी और समस्या के समाधान के बाद ही इसे सेवा में वापस लाया जाएगा.

वहीं, यात्री का दावा है कि फ्लाइट के केबिन में एक चूहा घुस गया है, जिसके कारण गोवा से लखनऊ जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट में देरी हुई. यात्री ने बताया कि शाम 6.35 बजे गोवा से रवाना होने वाली फ्लाइट में देरी हुई, क्योंकि अधिकारियों ने यात्रियों को बताया कि केबिन में एक चूहा घुस गया है. यात्रियों ने यह भी दावा किया कि सभी यात्रियों का सामान भी फ्लाइट में लोड होने से रोक दिया गया. यात्रियों को बाद में बताया गया कि यात्रियों के लिए एक फ्लाइट की व्यवस्था की गई है.

रिपोर्ट- रितेश.
Live TV

Advertisement
Advertisement