scorecardresearch
 

एक और हादसा! कोलकाता के लिए निकला Indigo विमान रनवे से उतरा, खतरे में पड़ी यात्रियों की जान

जोरहाट के रौरेया एयरपोर्ट से कोलकाता के लिए रवाना हुए इंडिगो के विमान के साथ बड़ा हादसा हो गया है. जोरहाट एयरपोर्ट पर रनवे पर कुछ मीटर चलने के बाद विमान रनवे से उतर गया और उसके टायर दलदल में जा फंसे. इस वजह से कई यात्रियों की जान खतरे में आ गई. 

Advertisement
X

जोरहाट के रौरेया एयरपोर्ट से कोलकाता के लिए रवाना हुए इंडिगो के विमान के साथ बड़ा हादसा हो गया है. जोरहाट एयरपोर्ट पर रनवे पर कुछ मीटर चलने के बाद विमान रनवे से उतर गया और उसके टायर दलदल में जा फंसे. इस वजह से कई यात्रियों की जान खतरे में आ गई. 

Advertisement

जानकारी के अनुसार रोजाना की तरह इंडिगो की विमान संख्या 6ई-757 आज अपने निर्धारित समय पर दोपहर 2.20 बजे कोलकाता के लिए उड़ान भरने के लिए रवाना हुई. लेकिन रनवे पर कुछ मीटर की दूरी पर पहुंचने के बाद विमान का चक्का अचानक रनवे से उतरकर दलदल में फंस गया. इधर रनवे से उड़ान भरने के बाद अचानक हुई घटना से फ्लाइट में मौजूद यात्रियों में हड़कंप मच गया. 

इधर यात्रियों की सुरक्षा को लेकर विमान में मौजूद इंडिगो कर्मी तत्परता से जुट गए. जानकारी के अनुसार विमान में कुल 98 यात्री सवार थे. वहीं घंटेभर के भीतर इंडिगो ने सभी यात्रियों को सुरक्षित उतारने की व्यवस्था की और उन्हें एयरपोर्ट के प्रतिक्षालय में ठहराया गया. साथ ही यात्रियों के खान-पान आदि की व्यवस्था भी इंडिगो प्रबंधन की तरफ से की गई. 

Advertisement

उल्लेखनीय है कि इंडिगो की विमान संख्या 6ई-442 फ्लाइट रोजाना कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से दोपहर 12.30 बजे उड़ान भरकर 1.50 बजे जोरहाट एयरपोर्ट पहुंचती है. आज भी उक्त विमान तय समय पर जोरहाट के रौरेया एयरपोर्ट पहुंचा और आधे घंटे बाद लगभग दोपहर 2.20 बजे जोरहाट से उड़ान भरने को तैयार हुआ. लेकिन अचानक हुई इस दुर्घटना से विमान में यात्रियों की जान गले में आ गई.

पिछले कुछ महीनों में कई एयरलाइन के विमानों के साथ इसी तरह की घटनाएं होती दिख गई हैं. किसी की इमरजेंसी लैंडिंग देखने को मिली है तो कुछ फ्लाइट्स में तकनीकी खराबी आई है. स्पाइसजेट पर DGCA का एक्शन भी हो चुका है. 8 हफ्तों के लिए 50% उड़ानों पर रोक लगा दी गई है

PURNA BIKASH BORA की रिपोर्ट

Advertisement
Advertisement