केंद्र सरकार की ओर से जारी अनलॉक चार की गाइडलाइन में दिल्ली मेट्रो को चलाने की इजाजत दी गई है. दिल्ली मेट्रो 7 सितंबर से दौड़ेगी. केंद्रीय शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मेट्रो सेवाएं शुरू करने को लेकर विस्तृत एसओपी और गाइडलाइन जारी की. एसओपी के अनुसार कंटेनमेंट जोन में एंट्री और एग्जिट गेट बंद रहेंगे. थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही यात्री को मेट्रो से यात्रा की इजाजत दी जाएगी. आरोग्य सेतु ऐप के इस्तेमाल के लिए बढ़ावा दिया जाएगा. समय-समय पर पूरे स्टेशन को सैनिटाइज किया जाएगा. एसी में ताजी हवा के लिए व्यवस्था की जाएगी. यात्रियों से कम सामान के साथ यात्रा करने के लिए कहा जाएगा.
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी ने कहा कि हम जदयू के नजदीक हैं और उनका पार्टनर बनकर रहने का फैसला लिया है. एक म्यूच्यूअल अंदर स्टैंडिंग बनी है. मेरी कोई शर्त नहीं है. जहां सम्मान मिलेगी वहीं जाएंगे. नीतीश कुमार और एनडीए को जिताने में हम लोग लगेंगे. हमारे 99 प्रतिशत हमारे फैसले के पक्ष में हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई. इस दौरान कई फैसले लिए गए. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कैबिनेट के फैसलों के बारे में बताया कि सरकार की ओर से जम्मू-कश्मीर के लिए राजभाषा विधेयक लाया गया है. साथ ही प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि पिछले हफ्ते सरकारी नौकरी में भर्ती के लिए अलग-अलग टेस्ट को हटाकर एक ही टेस्ट की बात हुई. अब कैबिनेट ने कर्मयोगी योजना को मंजूरी दी है, जो सरकारी अफसरों के काम को किस तरह बढ़िया किया जाए, उसके तहत काम करेगी.
यह भी पढ़ें: लद्दाख में पिटा चीन तो अलापने लगा तिब्बत राग, भारतीय एक्शन के पीछे बताई अमेरिकी साजिश
अयोध्या में राम मंदिर का नक्शा बोर्ड में सर्वसम्मति से पास किया गया है. अयोध्या विकास प्राधिकरण की बोर्ड की बैठक में नक्शा पास हुआ है. इसमें 274110 वर्ग मीटर ओपन एरिया, लगभग 13000 कवर्ड एरिया का नक्शा पास हुआ है. 13000 कवर्ड एरिया में राम मंदिर बनेगा.
यह भी पढ़ें: एमपी: शिवसेना के पूर्व प्रदेश प्रमुख रमेश साहू की गोली मारकर हत्या, पत्नी और बेटी घायल
सूत्रों के मुताबिक दिल्ली में उपराज्यपाल अनिल बैजल ने केजरीवाल सरकार का प्रस्ताव मान लिया है. इस प्रस्ताव के साथ ही अब दिल्ली में मेट्रो चलाने की मंजूरी भी मिल चुकी है. दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की बैठक में ये फैसला हुआ है. इसके साथ ही अब आने वाले दिनों में दिल्ली मेट्रो आम जनता के लिए खुल सकेगी.
दिल्ली हाईकोर्ट ने नेटफ्लिक्स पर दिखाई जा रही फिल्म 'गुंजन सक्सेना: द करगिल गर्ल' पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. केंद्र सरकार और वायु सेना ने इसके लिए कोर्ट से मांग की थी. सरकार का कहना था कि ये मूवी भारतीय वायु सेना की साख को गिराने वाली है.
तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने फेसबुक संस्थापक मार्क जकरबर्ग को चिट्ठी लिखी है. TMC का आरोप है कि फेसबुक बीजेपी के पक्ष में काम कर रहा है. टीएमसी की ओर से चिट्ठी में फेसबुक पर पक्षपात करने का आरोप लगाया है. दरअसल, बीते दिनों अंतरराष्ट्रीय मीडिया की कुछ रिपोर्ट्स ने दावा किया कि फेसबुक इंडिया में पॉलिसी मेकर अंखी दास ने कई मामलों में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को छूट दी है. जिसके बाद कांग्रेस ने भी इस मामले में सरकार का घेराव किया था.
यह भी पढ़ें: अब TMC ने मार्क जकरबर्ग को लिखी चिट्ठी, कहा- BJP के साथ पक्षपात के कई सबूत मौजूद
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोरी के संकेत से बुधवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत सपाट रही है. दोपहर 12 बजे तक भारतीय शेयर बाजार में वोलैटिलिटी देखने को मिली. जिसके कारण बाजार कभी हरे रंग के निशान पर तो कभी लाल रंग के निशान पर कारोबार करता रहा. इस दौरान ओएनजीसी, भारती एयरटेल, टाटा स्टील जैसे शेयरों में बढ़त देखने को मिली तो वहीं सन फार्मा, बजाज फिनसर्व, पावर ग्रिड जैसे शेयर में बिकवाली दिखी. मेटल, मिडैकप, स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त देखी गई.
यह भी पढ़ें: मोदी सरकार की इस योजना से जुड़े दो और प्रदेश, 65 करोड़ लोगों को फायदा
यह भी पढ़ें: US Open: सेरेना रिकॉर्ड 102वीं जीत के साथ दूसरे दौर में, बहन वीनस बाहर
कोरोना वायरस संकट के बीच संसद का मानसून सत्र 14 सितंबर से शुरू हो रहा है. वहीं कोरोना काल में हो रहे संसद के सत्र में प्रश्नकाल शामिल नहीं है. ऐसे में विपक्ष की ओर से कई तरह के सवाल खड़े किए जा रहे हैं. कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने इस मसले पर कहा है कि मैंने चार महीने पहले कहा था कि मजबूत नेता महामारी को लोकतंत्र को खत्म करने के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं. संसद सत्र का नोटिफिकेशन ये बता रहा है कि इस बार प्रश्नकाल नहीं होगा. हमें सुरक्षित रखने के नाम पर ये कितना सही है? कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने भी इस मसले पर ट्वीट किया और लिखा कि ऐसा कैसे हो सकता है? स्पीकर से अपील है कि वो इस फैसले को दोबारा देखें. प्रश्नकाल संसद की सबसे बड़ी ताकत है. टीएमसी के राज्यसभा सांसद दिनेश त्रिवेदी ने भी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हर सांसद का फर्ज है कि वो इसका विरोध करे, क्योंकि यही मंच है कि आप सरकार से सवाल पूछ सकें.
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं. खुद सीएम प्रमोद सावंत ने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी है. फिलहाल प्रमोद सावंत होम आइसोलेशन में हैं. प्रमोद सावंत ने बताया कि वो घर से ही अपने कार्यों को करेंगे. साथ ही जो लोग उनके संपर्क में आए हैं, प्रमोद सावंत ने उनसे सावधानी बरतने का अनुरोध भी किया है.
लोन मोरेटोरियम मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो चुकी है. सुप्रीम कोर्ट अब व्यक्तिगत याचिकाकर्ताओं की सुनवाई कर रहा है. वहीं एक दिन पहले लोन मोरेटोरियम पर सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अपना हलफनामा दिया. सरकार ने यह संकेत दिया कि मोरेटोरियम को दो साल तक बढ़ाया जा सकता है. लेकिन यह कुछ ही सेक्टर को मिलेगा.
यह भी पढ़ें: राफेल को पक्षियों से खतरा! एयरमार्शल की चिट्ठी पर कबूतर उड़ाने वालों को नोटिस
फ्रांस की सैटायरिकल मैगजीन शार्ली एब्डो ने पैगंबर मोहम्मद के उन कार्टूनों को फिर से प्रकाशित किया है जिनकी वजह से साल 2015 में वह आतंकी हमले का निशाना बनी थी. इन कार्टूनों को ऐसे समय में फिर से प्रकाशित किया गया है जब एक दिन बाद ही साल 2015 को शार्ली एब्डो के दफ्तर पर हमला करने वालों की मदद करने के आरोप में 14 लोगों पर मुकदमा शुरू होने वाला है. इस हमले में मैगजीन के कार्टूनिस्टों समेत 12 लोगों की मौत हो गई थी. कुछ दिन बाद पैरिस में इसी से जुड़ा एक अन्य हमला हुआ था जिसमें पांच लोगों की जान चली गई थी. इस हमले के बाद पूरे फ्रांस में जिहादी हमलों का सिलसिला शुरू हो गया था.
यह भी पढ़ें: सुशांत केस: ड्रग कनेक्शन की जांच तेज, NCB ने एक और ड्रग पेडलर को हिरासत में लिया
जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में तरकुंडी सेक्टर में एलओसी पर पाकिस्तान द्वारा किए गए संघर्ष विराम उल्लंघन में बुधवार को सेना के एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (JCO) शहीद हो गए. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक जेसीओ संघर्ष विराम उल्लंघन के दौरान घायल हो गए थे. हालांकि बाद में चोटों के कारण उन्होंने दम तोड़ दिया.
भारत के शीर्ष टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने अपने करियर में पहली बार ग्रैंड स्लैम मैच में जीत हासिल की. उन्होंने अमेरिकी खिलाड़ी ब्रैडले क्लान को अमेरिकी ओपन के पहले दौर में 6-1, 6-3, 3-6, 6-1 से मात दी. 124वीं रैकिंग के सुमित नागल अब दूसरे दौर में वर्ल्ड नंबर-3 ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम का सामना गुरुवार को करेंगे. भारत के युवा टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल को अमेरिकी ओपन सिंगल्स के मुख्य ड्रॉ में सीधे प्रवेश मिला था.
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह रूस की तीन दिवसीय यात्रा पर मास्को के लिए रवाना हो चुके हैं. वह अपनी यात्रा के दौरान शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के रक्षा मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेंगे.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक कोरोना वायरस के 37,69,523 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. इसके अलावा देश में कोरोना वायरस के अब 8,01,282 एक्टिव मरीज हैं. वहीं 29,01,908 कोरोना मरीजों का इलाज किया जा चुका है. इसके अलावा देश में कोरोना वायरस के कारण 66333 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं पिछले 24 घंटों में देश में 78,357 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही 1045 लोगों की मौत हुई है.
लद्दाख में भारत-चीन के बीच जारी तनाव के बीच भारत-चीन, भारत-नेपाल और भारत-भूटान बॉर्डर पर सुरक्षाबलों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है. गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक ITBP और SSB को अलर्ट किया गया है. उत्तराखंड, अरुणाचल, हिमाचल, लद्दाख और सिक्किम बॉर्डर पर ITBP को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं SSB की 30 कंपनी यानी 3000 जवानों को भारत-नेपाल बॉर्डर पर भेजा गया है. ये कंपनियां कश्मीर और दिल्ली में लगी हुई थी.
पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी 3 सितंबर को जनता दल यूनाइटेड के साथ अपनी पार्टी के गठबंधन का ऐलान करेंगे. महागठबंधन से अलग होने के बाद इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि वह जल्द ही एनडीए में शामिल हो जाएंगे और नीतीश कुमार की पार्टी के साथ गठबंधन करेंगे. अब इस बात की आधिकारिक पुष्टि हो चुकी है कि 3 सितंबर को हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और जनता दल यूनाइटेड के बीच गठबंधन का ऐलान होगा. सूत्रों के मुताबिक हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा 9 सीटों पर चुनाव लड़ेगा, जो जनता दल यूनाइटेड अपने कोटे से उसे देगा.
14 सितंबर से संसद का मानसून सत्र शुरू होने वाला है. कोरोना वायरस महामारी के कारण इस बार संसद सत्र में कई बदलाव किए गए हैं. इन बदलावों के तहत सांसदों के बैठक की व्यवस्था भी बदली गई है. वहीं इस बार संसद के मानसून सत्र में प्रश्नकाल नहीं होगा.
भारतीय सेना के सूत्रों का कहना है कि भारत और चीन के बीच ब्रिगेड कमांडर स्तर की वार्ता आज सुबह 10 बजे होगी. इस दौरान वर्तमान में जारी सीमा विवाद के साथ ही दक्षिणी तट पर स्थित पैंगोंग त्सो झील को लेकर भी चर्चा होगी.
सुशांत सिंह राजपूत केस में एनसीबी की टीम ने एक और ड्रग्स पैडलर को मुंबई के अंधेरी इलाके से देर रात हिरासत में लिया है. एनसीबी दफ्तर में उससे पूछताछ जारी है. इससे पहले बांद्रा से भी ड्रग्स पैडलर को पकड़ा गया था. पूछताछ के बाद अंधेरी इलाके में रेड कर एक और ड्रग्स पैडलर को हिरासत में लिया गया.
भारत और चीन के बीच बॉर्डर पर तनाव की स्थिति बनी हुई है. इस बीच रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज से रूस की यात्रा पर होंगे. राजनाथ सिंह आज मास्को के लिए रवाना होंगे. राजनाथ सिंह का ये दौरा तीन दिन का होगा. जहां राजनाथ सिंह शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के सदस्य देशों के रक्षा मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेंगे.