scorecardresearch
 
Advertisement

Today News Updates-मेट्रो के लिए गाइडलाइन जारी, थर्मल स्क्रीनिंग के बाद मिलेगी एंट्री

aajtak.in | नई दिल्ली | 02 सितंबर 2020, 6:26 PM IST

लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर चीन ने तीन बार घुसपैठ की कोशिश की है. इस वजह से भारत-चीन सीमा पर तनाव बढ़ता जा रहा है. भारतीय सेना मुस्तैद है और चीन की हर चालबाजी का जवाब दे रही है. इस बीच रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की तीन दिवसीय रूस यात्रा आज से शुरू हो रही है. वह शंघाई कॉरपोरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) की बैठक में हिस्सा लेंगे. वहीं, सुशांत सिंह राजपूत केस में आज फिर रिया चक्रवर्ती के माता-पिता से सीबीआई पूछताछ करेगी. दोनों से कल सीबीआई ने करीब 8 घंटे तक सवाल-जवाब किया था. साथ ही रिया-शोविक के ड्रग्स मामले में एनसीबी को बड़ी कामयाबी मिली है. एक और ड्रग्स पैडलर गिरफ्तार किया गया है.

मेट्रो (फोटो- पीटीआई) मेट्रो (फोटो- पीटीआई)
6:26 PM (4 वर्ष पहले)

मेट्रो संचालन की गाइडलाइन जारी, बताए नियम

Posted by :- Varun Shailesh

केंद्र सरकार की ओर से जारी अनलॉक चार की गाइडलाइन में दिल्ली मेट्रो को चलाने की इजाजत दी गई है. दिल्ली मेट्रो 7 सितंबर से दौड़ेगी. केंद्रीय शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मेट्रो सेवाएं शुरू करने को लेकर विस्तृत एसओपी और गाइडलाइन जारी की. एसओपी के अनुसार कंटेनमेंट जोन में एंट्री और एग्जिट गेट बंद रहेंगे. थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही यात्री को मेट्रो से यात्रा की इजाजत दी जाएगी. आरोग्य सेतु ऐप के इस्तेमाल के लिए बढ़ावा दिया जाएगा. समय-समय पर पूरे स्टेशन को सैनिटाइज किया जाएगा. एसी में ताजी हवा के लिए व्यवस्था की जाएगी. यात्रियों से कम सामान के साथ यात्रा करने के लिए कहा जाएगा.
 

4:09 PM (4 वर्ष पहले)

हम जदयू के नजदीक हैं- जीतन राम मांझी

Posted by :- Varun Shailesh

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी ने कहा कि हम जदयू के नजदीक हैं और उनका पार्टनर बनकर रहने का फैसला लिया है. एक म्यूच्यूअल अंदर स्टैंडिंग बनी है. मेरी कोई शर्त नहीं है. जहां सम्मान मिलेगी वहीं जाएंगे. नीतीश कुमार और एनडीए को जिताने में हम लोग लगेंगे. हमारे 99 प्रतिशत हमारे फैसले के पक्ष में हैं.

3:16 PM (4 वर्ष पहले)

जम्मू कश्मीर के लिए लाया गया राजभाषा बिल

Posted by :- Himanshu Kothari

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई. इस दौरान कई फैसले लिए गए. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कैबिनेट के फैसलों के बारे में बताया कि सरकार की ओर से जम्मू-कश्मीर के लिए राजभाषा विधेयक लाया गया है. साथ ही प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि पिछले हफ्ते सरकारी नौकरी में भर्ती के लिए अलग-अलग टेस्ट को हटाकर एक ही टेस्ट की बात हुई. अब कैबिनेट ने कर्मयोगी योजना को मंजूरी दी है, जो सरकारी अफसरों के काम को किस तरह बढ़िया किया जाए, उसके तहत काम करेगी.

Advertisement
1:56 PM (4 वर्ष पहले)

राम मंदिर का नक्शा सर्वसम्मति से पास

Posted by :- Himanshu Kothari

अयोध्या में राम मंदिर का नक्शा बोर्ड में सर्वसम्मति से पास किया गया है. अयोध्या विकास प्राधिकरण की बोर्ड की बैठक में नक्शा पास हुआ है. इसमें 274110 वर्ग मीटर ओपन एरिया, लगभग 13000 कवर्ड एरिया का नक्शा पास हुआ है. 13000 कवर्ड एरिया में राम मंदिर बनेगा.

12:50 PM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली में मेट्रो चलाने की मंजूरी

Posted by :- Himanshu Kothari

सूत्रों के मुताबिक दिल्ली में उपराज्यपाल अनिल बैजल ने केजरीवाल सरकार का प्रस्ताव मान लिया है. इस प्रस्ताव के साथ ही अब दिल्ली में मेट्रो चलाने की मंजूरी भी मिल चुकी है. दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की बैठक में ये फैसला हुआ है. इसके साथ ही अब आने वाले दिनों में दिल्ली मेट्रो आम जनता के लिए खुल सकेगी.

12:46 PM (4 वर्ष पहले)

फिल्म गुंजन सक्सेना पर रोक से इनकार

Posted by :- Himanshu Kothari

दिल्ली हाईकोर्ट ने नेटफ्लिक्स पर दिखाई जा रही फिल्म 'गुंजन सक्सेना: द करगिल गर्ल' पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. केंद्र सरकार और वायु सेना ने इसके लिए कोर्ट से मांग की थी. सरकार का कहना था कि ये मूवी भारतीय वायु सेना की साख को गिराने वाली है.

12:31 PM (4 वर्ष पहले)

टीएमसी की फेसबुक संस्थापक मार्क जकरबर्ग को चिट्ठी

Posted by :- Himanshu Kothari

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने फेसबुक संस्थापक मार्क जकरबर्ग को चिट्ठी लिखी है. TMC का आरोप है कि फेसबुक बीजेपी के पक्ष में काम कर रहा है. टीएमसी की ओर से चिट्ठी में फेसबुक पर पक्षपात करने का आरोप लगाया है. दरअसल, बीते दिनों अंतरराष्ट्रीय मीडिया की कुछ रिपोर्ट्स ने दावा किया कि फेसबुक इंडिया में पॉलिसी मेकर अंखी दास ने कई मामलों में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को छूट दी है. जिसके बाद कांग्रेस ने भी इस मामले में सरकार का घेराव किया था.

Advertisement
12:15 PM (4 वर्ष पहले)

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोरी के संकेत से भारतीय शेयर बाजार में वोलैटिलिटी

Posted by :- Himanshu Kothari

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोरी के संकेत से बुधवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत सपाट रही है. दोपहर 12 बजे तक भारतीय शेयर बाजार में वोलैटिलिटी देखने को मिली. जिसके कारण बाजार कभी हरे रंग के निशान पर तो कभी लाल रंग के निशान पर कारोबार करता रहा. इस दौरान ओएनजीसी, भारती एयरटेल, टाटा स्टील जैसे शेयरों में बढ़त देखने को मिली तो वहीं सन फार्मा, बजाज फिनसर्व, पावर ग्रिड जैसे शेयर में बिकवाली दिखी. मेटल, मिडैकप, स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त देखी गई.

11:33 AM (4 वर्ष पहले)

प्रश्नकाल के मुद्दे पर विपक्ष ने सरकार को घेरा

Posted by :- Himanshu Kothari

कोरोना वायरस संकट के बीच संसद का मानसून सत्र 14 सितंबर से शुरू हो रहा है. वहीं कोरोना काल में हो रहे संसद के सत्र में प्रश्नकाल शामिल नहीं है. ऐसे में विपक्ष की ओर से कई तरह के सवाल खड़े किए जा रहे हैं. कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने इस मसले पर कहा है कि मैंने चार महीने पहले कहा था कि मजबूत नेता महामारी को लोकतंत्र को खत्म करने के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं. संसद सत्र का नोटिफिकेशन ये बता रहा है कि इस बार प्रश्नकाल नहीं होगा. हमें सुरक्षित रखने के नाम पर ये कितना सही है? कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने भी इस मसले पर ट्वीट किया और लिखा कि ऐसा कैसे हो सकता है? स्पीकर से अपील है कि वो इस फैसले को दोबारा देखें. प्रश्नकाल संसद की सबसे बड़ी ताकत है. टीएमसी के राज्यसभा सांसद दिनेश त्रिवेदी ने भी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हर सांसद का फर्ज है कि वो इसका विरोध करे, क्योंकि यही मंच है कि आप सरकार से सवाल पूछ सकें.

Advertisement
11:03 AM (4 वर्ष पहले)

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत कोरोना वायरस से संक्रमित

Posted by :- Himanshu Kothari

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं. खुद सीएम प्रमोद सावंत ने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी है. फिलहाल प्रमोद सावंत होम आइसोलेशन में हैं. प्रमोद सावंत ने बताया कि वो घर से ही अपने कार्यों को करेंगे. साथ ही जो लोग उनके संपर्क में आए हैं, प्रमोद सावंत ने उनसे सावधानी बरतने का अनुरोध भी किया है.

10:53 AM (4 वर्ष पहले)

लोन मोरेटोरियम मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

Posted by :- Himanshu Kothari

लोन मोरेटोरियम मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो चुकी है. सुप्रीम कोर्ट अब व्यक्तिगत याचिकाकर्ताओं की सुनवाई कर रहा है. वहीं एक दिन पहले लोन मोरेटोरियम पर सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अपना हलफनामा दिया. सरकार ने यह संकेत दिया कि मोरेटोरियम को दो साल तक बढ़ाया जा सकता है. लेकिन यह कुछ ही सेक्टर को मिलेगा.

10:37 AM (4 वर्ष पहले)

फ्रांसीसी मैगजीन ने फिर छापा पैगंबर मोहम्मद पर विवादित कार्टून

Posted by :- Himanshu Kothari

फ्रांस की सैटायरिकल मैगजीन शार्ली एब्डो ने पैगंबर मोहम्मद के उन कार्टूनों को फिर से प्रकाशित किया है जिनकी वजह से साल 2015 में वह आतंकी हमले का निशाना बनी थी. इन कार्टूनों को ऐसे समय में फिर से प्रकाशित किया गया है जब एक दिन बाद ही साल 2015 को शार्ली एब्डो के दफ्तर पर हमला करने वालों की मदद करने के आरोप में 14 लोगों पर मुकदमा शुरू होने वाला है. इस हमले में मैगजीन के कार्टूनिस्टों समेत 12 लोगों की मौत हो गई थी. कुछ दिन बाद पैरिस में इसी से जुड़ा एक अन्य हमला हुआ था जिसमें पांच लोगों की जान चली गई थी. इस हमले के बाद पूरे फ्रांस में जिहादी हमलों का सिलसिला शुरू हो गया था.

Advertisement
10:12 AM (4 वर्ष पहले)

एलओसी पर जूनियर कमीशंड अधिकारी शहीद

Posted by :- Himanshu Kothari

जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में तरकुंडी सेक्टर में एलओसी पर पाकिस्तान द्वारा किए गए संघर्ष विराम उल्लंघन में बुधवार को सेना के एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (JCO) शहीद हो गए. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक जेसीओ संघर्ष विराम उल्लंघन के दौरान घायल हो गए थे. हालांकि बाद में चोटों के कारण उन्होंने दम तोड़ दिया.

10:05 AM (4 वर्ष पहले)

सुमित नागल ने पहली बार जीता ग्रैंड स्लैम मैच

Posted by :- Himanshu Kothari

भारत के शीर्ष टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने अपने करियर में पहली बार ग्रैंड स्लैम मैच में जीत हासिल की. उन्होंने अमेरिकी खिलाड़ी ब्रैडले क्लान को अमेरिकी ओपन के पहले दौर में 6-1, 6-3, 3-6, 6-1 से मात दी. 124वीं रैकिंग के सुमित नागल अब दूसरे दौर में वर्ल्ड नंबर-3 ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम का सामना गुरुवार को करेंगे. भारत के युवा टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल को अमेरिकी ओपन सिंगल्स के मुख्य ड्रॉ में सीधे प्रवेश मिला था. 

9:57 AM (4 वर्ष पहले)

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह हुए रवाना

Posted by :- Himanshu Kothari

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह रूस की तीन दिवसीय यात्रा पर मास्को के लिए रवाना हो चुके हैं. वह अपनी यात्रा के दौरान शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के रक्षा मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेंगे.

9:42 AM (4 वर्ष पहले)

देश में अब तक कोरोना वायरस के 37,69,523 मरीजों की पुष्टि

Posted by :- Himanshu Kothari

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक कोरोना वायरस के 37,69,523 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. इसके अलावा देश में कोरोना वायरस के अब 8,01,282 एक्टिव मरीज हैं. वहीं 29,01,908 कोरोना मरीजों का इलाज किया जा चुका है. इसके अलावा देश में कोरोना वायरस के कारण 66333 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं पिछले 24 घंटों में देश में 78,357 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही 1045 लोगों की मौत हुई है.

9:10 AM (4 वर्ष पहले)

बॉर्डर पर सुरक्षाबलों को अलर्ट रहने का निर्देश

Posted by :- Himanshu Kothari

लद्दाख में भारत-चीन के बीच जारी तनाव के बीच भारत-चीन, भारत-नेपाल और भारत-भूटान बॉर्डर पर सुरक्षाबलों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है. गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक ITBP और SSB को अलर्ट किया गया है. उत्तराखंड, अरुणाचल, हिमाचल, लद्दाख और सिक्किम बॉर्डर पर ITBP को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं SSB की 30 कंपनी यानी 3000 जवानों को भारत-नेपाल बॉर्डर पर भेजा गया है. ये कंपनियां कश्मीर और दिल्ली में लगी हुई थी.

Advertisement
9:03 AM (4 वर्ष पहले)

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और जनता दल यूनाइटेड के बीच गठबंधन

Posted by :- Himanshu Kothari

पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी 3 सितंबर को जनता दल यूनाइटेड के साथ अपनी पार्टी के गठबंधन का ऐलान करेंगे. महागठबंधन से अलग होने के बाद इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि वह जल्द ही एनडीए में शामिल हो जाएंगे और नीतीश कुमार की पार्टी के साथ गठबंधन करेंगे. अब इस बात की आधिकारिक पुष्टि हो चुकी है कि 3 सितंबर को हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और जनता दल यूनाइटेड के बीच गठबंधन का ऐलान होगा. सूत्रों के मुताबिक हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा 9 सीटों पर चुनाव लड़ेगा, जो जनता दल यूनाइटेड अपने कोटे से उसे देगा.

8:52 AM (4 वर्ष पहले)

संसद के मानसून सत्र में नहीं होगा प्रश्नकाल

Posted by :- Himanshu Kothari

14 सितंबर से संसद का मानसून सत्र शुरू होने वाला है. कोरोना वायरस महामारी के कारण इस बार संसद सत्र में कई बदलाव किए गए हैं. इन बदलावों के तहत सांसदों के बैठक की व्यवस्था भी बदली गई है. वहीं इस बार संसद के मानसून सत्र में प्रश्नकाल नहीं होगा.

8:21 AM (4 वर्ष पहले)

भारत और चीन के बीच ब्रिगेड कमांडर स्तर की वार्ता आज

Posted by :- Himanshu Kothari

भारतीय सेना के सूत्रों का कहना है कि भारत और चीन के बीच ब्रिगेड कमांडर स्तर की वार्ता आज सुबह 10 बजे होगी. इस दौरान वर्तमान में जारी सीमा विवाद के साथ ही दक्षिणी तट पर स्थित पैंगोंग त्सो झील को लेकर भी चर्चा होगी.

8:15 AM (4 वर्ष पहले)

सुशांत केस में एक और ड्रग्स पैडलर पकड़ा गया

Posted by :- Himanshu Kothari

सुशांत सिंह राजपूत केस में एनसीबी की टीम ने एक और ड्रग्स पैडलर को मुंबई के अंधेरी इलाके से देर रात हिरासत में लिया है. एनसीबी दफ्तर में उससे पूछताछ जारी है. इससे पहले बांद्रा से भी ड्रग्स पैडलर को पकड़ा गया था. पूछताछ के बाद अंधेरी इलाके में रेड कर एक और ड्रग्स पैडलर को हिरासत में लिया गया.

8:09 AM (4 वर्ष पहले)

रूस यात्रा पर राजनाथ सिंह

Posted by :- Himanshu Kothari

भारत और चीन के बीच बॉर्डर पर तनाव की स्थिति बनी हुई है. इस बीच रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज से रूस की यात्रा पर होंगे. राजनाथ सिंह आज मास्को के लिए रवाना होंगे. राजनाथ सिंह का ये दौरा तीन दिन का होगा. जहां राजनाथ सिंह शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के सदस्य देशों के रक्षा मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेंगे.

Advertisement
Advertisement