ब्राजील का रियो डी जेनेरियो शहर दो दिनों तक पीएम मोदी सहित दुनिया के कई बड़े नेताओं की मौजूदगी से गुलजार रहा. यहां आयोजित G20 समिट में शिरकत करने के लिए पीएम मोदी के साथ-साथ विदेश मंत्री जयशंकर भी मौजूद थे. इस दौरान इंडोनेशिया के राष्ट्रपति विदेश मंत्री जयशंकर के मुरीद नजर आए.
G20 समिट से इतर इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो के साथ पीएम मोदी ने द्विपक्षीय बैठक की. लेकिन इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए जैसे ही विदेश मंत्री जयशंकर ने इंडोनेशियाई राष्ट्रपति से मुलाकात कर अपना परिचय दिया तो उन्होंने झट से कह दिया मैं आपको जानता हूं, आप बहुत फेमस हैं. इस पर जयशंकर ने सम्मान में सिर झुका लिया और पीएम मोदी भी मुस्कुरा दिए.
दरअसल जयशंकर अपनी हाजिरजवाबी के लिए जाने जाते हैं. वह कई मौकों पर भारत की विदेश नीति पर बेहद सदे ढंग से जवाब देते रहे हैं. विदेश नीति को लेकर उनके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं.
इंडोनेशिया के राष्ट्रपति से बैठक के दौरान पीएम मोदी ने व्यापार, वाणिज्य, हेल्थ और सुरक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की. इंडोनेशिया के राष्ट्रपति चुनाव के बाद दोनों नेताओं की यह पहली मुलाकात थी.
बता दें कि प्रबोवो सुबियांतो ने विश्व के सबसे अधिक मुस्लिम आबादी वाले देश इंडोनेशिया के आठवें राष्ट्रपति के रूप में अक्टूबर महीने में शपथ ली थी.
वहीं, इससे पहले रियो डी जेनेरियो में ही विदेश मंत्री एस. जयशंकर और चीन के विदेश मंत्री वांग यी के बीच मुलाकात हुई थी. दोनों की ये मुलाकात G20 समिट से इतर हुई थी. भारत और चीन के बीच बॉर्डर डील के बाद होने के बाद दोनों देशों के विदेश मंत्री के बीच ये पहली मुलाकात थी.
विदेश मंत्री जयशंकर और वांग यी ने न सिर्फ वैश्विक मुद्दों पर बातचीत की थी, बल्कि भारत-चीन सीमा पर सैनिकों की वापसी को लेकर भी चर्चा की थी.