scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: क्लासरूम में हिजाबी छात्रा को पीटते लड़कों का ये वीडियो भारत नहीं, इंडोनेशिया का है

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये इंडोनेशिया के एक स्कूल में हुई घटना का एक पुराना वीडियो है. इसका भारत से कोई लेना-देना नहीं है. वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें 13 फरवरी 2020 का एक फेसबुक पोस्ट मिला. यहां इस वीडियो को 'जीटीवी इंडोनेशिया न्यूज' नाम के एक पेज ने शेयर किया था.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये वीडियो भारत के स्कूल का है, जहां एक मुस्लिम लड़की के साथ कुछ लड़कों ने मारपीट की.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये इंडोनेशिया के एक स्कूल में हुई घटना का एक पुराना वीडियो है. इसका भारत से कोई लेना-देना नहीं है.

किसी हिजाबी लड़की को पीट रहे लड़कों का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है. डेस्क पर किताब लेकर बैठी इस लड़की को ये लड़के लातों से मार रहे हैं, और उस पर डंडों से भी हमला कर रहे हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि ये मंजर भारत के किसी क्लासरूम का है.

Advertisement

वीडियो शेयर करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा, "कार्रवाई होनी चाहिए. एक तरफ महिला आरक्षण बिल पास हुआ एक तरफ लड़कियों से स्कूल कॉलेज में संघी मानसिकता वाले लोग हैं." ऐसे ही एक ट्वीट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा  सकता है.

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये इंडोनेशिया के एक स्कूल में हुई घटना का एक पुराना वीडियो है. इसका भारत से कोई लेना-देना नहीं है.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें 13 फरवरी 2020 का एक फेसबुक पोस्ट मिला. यहां इस वीडियो को 'जीटीवी इंडोनेशिया न्यूज' नाम के एक पेज ने शेयर किया था. यहां दी गई जानकारी के मुताबिक ये घटना पुरवोरेजो के एक स्कूल में पढ़ने वाली लड़के के साथ हुई थी. पुरवोरेजो इंडोनेशिया के सेन्ट्रल जावा प्रान्त में स्थित एक इलाका है.  

Advertisement

थोड़ा और खोजने पर हमें इस घटना के बारे में छपी कई न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं. फरवरी 2020 की एक रिपोर्ट के मुताबिक पुरवोरेजो के 'मुहम्मदियाह मिडिल स्कूल' में कुछ छात्रों ने एक छात्रा के साथ मारपीट की थी. खबर के मुताबिक इन लड़कों ने अन्य छात्रों के साथ भी बदसुलूकी की थी. साथ ही, वो वीडियो में दिख रही छात्रा से अक्सर पैसे मांगते थे. जब इस बारे में छात्रा ने स्कूल के टीचर से शिकायत की, तो इन लड़कों ने 12 फरवरी, 2020 को उसके साथ मारपीट की.

मामले में दोषी पाए गए तीन छात्र नाबालिग थे इसलिए उन्हें बाल संरक्षण अधिनियम के तहत साढ़े तीन साल की पेनल्टी दी गई. उस वक्त सेंट्रल जावा के तत्कालीन गवर्नर गंजर प्रनवो ने भी मामले को लेकर ट्वीट किया था.

साफ है, इंडोनेशिया के एक स्कूल में मुस्लिम लड़की के साथ मारपीट करते लड़कों का वीडियो भारत का बताकर शेयर किया जा रहा है.

Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement