scorecardresearch
 

कब पूरा होगा विझिंजम पोर्ट का काम? CEO ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में बताया

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव साउथ के दूसरे दिन केरल के उद्योग और कानून मंत्री पी. राजीव, विझिंजम पोर्ट के एमडी और सीईओ राजेश झा, त्रिवेंद्रम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष एस.एन. रघुचंद्रन नायर ने हिस्सा लिया. इस दौरान केरल में उद्यमों और उद्योगों को लेकर तीनों पैनेलिस्ट ने अपने विचार सामने रखे.

Advertisement
X
Vizhinjam Port CEO (India Today Conclave South)
Vizhinjam Port CEO (India Today Conclave South)

India Today Conclave South 2023: इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के सत्र Industrialising Kerala: Opportunities and challenges में केरल के उद्योग और कानून मंत्री पी. राजीव, विझिंजम पोर्ट के एमडी और सीईओ राजेश झा, त्रिवेंद्रम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष एस.एन. रघुचंद्रन नायर ने हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम के दौरान तीनों पैनेलिस्ट ने केरल के औद्योगीकरण को लेकर अपने विचार सामने रखें.

Advertisement

पिछला वित्तीय वर्ष केरल के लिए उद्यमों का वर्ष
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव साउथ में बोलते हुए पी राजीव ने कहा कि पिछला वित्तीय वर्ष केरल के लिए उद्यमों का वर्ष था. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य एक वित्तीय वर्ष में एक लाख उद्यम स्थापित करना था. आगे उन्होंने कहा कि, हम छोटे और मध्यम उद्यमों को मिलाकर 245 दिनों के भीतर उस लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने केरल में उद्यमों को लेकर कहा कि केरल में 1 लाख 39 हजार एमएसएमई हैं, 45 हजार उद्यमी महिलाएं हैं और 17 ट्रांसजेंडर हैं.  यह केरल के लिए एक अच्छी उपलब्धि है. 

कब तक पूरा होगा विझिंजम पोर्ट का काम?
विझिंजम पोर्ट के सीईओ राजेश झा ने कहा कि इस प्रोजेक्ट का पहला चरण मई 2024 तक पूरा होने वाला है.  झा ने कहा कि बंदरगाह के निर्माण की यात्रा आसान नहीं रही है, रास्ते में कई चुनौतियां हैं. उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट का बड़ा हिस्सा राज्य सरकार की मदद के बिना पूरा करना संभव नहीं होता. उन्होंने कहा कि पहले चरण में बंदरगाह की क्षमता 1 मिलियन टीईयू होगी, जिसे 1.6 मिलियन टीईयू तक बढ़ाया जा सकता है. झा ने कहा कि अंतिम चरण के पूरा होने के बाद, बर्थ 2,000 मीटर तक बढ़ जाएगा और ब्रेकवाटर 3,000 मीटर से 4,000 मीटर तक हो जाएगा. 

Advertisement

क्या है विझिंजम पोर्ट? 
बता दें, केरल में एक बंदरगाह बन रहा है. इस बंदरगाह को गौतम अडानी की कंपनी बना रही है. बन रहे इस बंदरगाह का नाम वैसे तो विझिंजम पोर्ट है विझिंजम पोर्ट या अडानी पोर्ट देश का पहला ऐसा बंदरगाह होगा, जहां बड़े-बड़े कंटेनर जहाज आ सकेंगे.

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement