जेएसडब्ल्यू ग्रुप के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक सज्जन जिंदल ने मुंबई की एक महिला द्वारा उन पर लगाए गए रेप के आरोपों से इनकार किया है. एक आधिकारिक बयान में जिंदल ने आरोपों को झूठा और निराधार बताया है. साथ ही जांच में पूरा सहयोग करने की बात कही है.
उद्योगपति की तरफ से रविवार को जारी बयान में कहा गया है, "सज्जन जिंदल इन झूठे और बेबुनियाद आरोपों से इनकार करते हैं. वह पूरी जांच में पूरा सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. चूंकि जांच जारी है, हम अभी कोई भी टिप्पणी करने से बचेंगे. हम सभी से परिवार की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करते हैं.”
दरअसल, महिला ने आरोप लगाया है कि वह जिंदल से 2021 में दुबई में एक क्रिकेट मैच के दौरान मिली थी. अपनी शिकायत में, महिला ने उल्लेख किया कि वे बाद में कई बार मिले. आरोप है कि जिंदल ने कथित तौर पर उससे शादी करने का वादा किया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए.
हाईकोर्ट के आदेश पर दर्ज हुई FIR
महिला ने इस साल फरवरी में पुलिस से शिकायत की थी. हालांकि जब उसकी शिकायत दर्ज नहीं की गई तो उसने बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया. हाईकोर्ट के आदेश पर बुधवार, 13 दिसंबर को मुंबई के बीकेसी पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार), 354 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाना) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत पहली सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज की गई.
महिला ने लगाए ये आरोप
FIR के मुताबिक यह घटना कथित तौर पर 22 जनवरी 2022 में कारोबारी के ऑफिस में हुई थी. महिला ने FIR में दावा किया है कि वह शाम करीब 7 बजे वहां गई, जिसके बाद कारोबारी ने उसके साथ दुष्कर्म किया. महिला ने कहा कि टेक्स्ट मैसेज के जरिए बातचीत में कारोबारी ने शादीशुदा होने के बावजूद आपत्तिजनक मैसेज किए. महिला ने अपनी शिकायत में दावा किया कि जिंदल ने बाद में उससे माफी मांगी लेकिन कथित तौर पर उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी.