सेना के ऑपरेशन ऑल आउट को एक बड़ी सफलता मिली है. सुरक्षाबलों की मुस्तैदी के कारण जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले बालाकोट सेक्टर में दो आतंकी ढेर हो गए हैं. दरअसल, LOC पर पिछले कुछ दिनों में घुसपैठ की कोशिशों में बढ़ोतरी देखी गई है. इसके बाद सेना ने भी अपनी मुस्तैदी बढ़ा दी है.
बता दें कि सुरक्षाबलों और जम्मू-कश्मीर पुलिस को खुफिया एजेंसियों से बालाकोट सेक्टर के पास LOC की दूसरी तरफ आतंकी गतिविधि की सूचना मिली थी. आतंकी बॉर्डर के उस पार रुककर मौके का इंतजार कर रहे थे, ताकि समय आने पर LOC पार कर भारत में दाखिल हो सकें.
सेना ने घुसपैठियों पर की फायरिंग
खुफिया इनपुट मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने निगरानी ग्रिड को अलर्ट पर रख दिया. इस दौरान घात लगाकर उन स्थानों पर हमला भी किया गया, जहां आतंकियों की मौजूदगी हो सकती थी. 21 अगस्त की सुबह अचानक सेना के जवानों ने दो आतंकियों को बालाकोट सेक्टर के हमीरपुर इलाके में LOC पार करते देखा.
घबरा कर वापस लौटने लगे घुसपैठिये
दोनों दहशतगर्द खराब मौसम, घने कोहरे, घने पत्ते और उबड़-खाबड़ क्षेत्र का फायदा उठाना चाहते थे. जैसे ही आतंकी LOC के करीब पहुंचे, उन्हें चेतावनी दी गई. इसके बाद भी जब आतंकियों ने आगे बढ़ना जारी रखा तो उन पर गोलीबारी की गई. अचानक हुई सुरक्षाबलों की फायरिंग से आतंकी घबरा गए और वापस भागने की कोशिश करने लगे. लेकिन सेना की फायरिंग में दोनों मारे गए.
POK लौटते समय LOC के पास तोड़ा दम
मौसम सुधार होने और विजिबिलिटी ठीक होने के बाद दोपहर में तलाशी अभियान चलाया गया. जांच में पता चला की दोनों घुसपैठिए मारे गए हैं. दोनों ने ही पीओके लौटते समय एलओसी के पास दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद चलाए गए तलाशी में एक एके 47 राइफल, दो मैगजीन, 30 राउंड, दो ग्रेनेड और पाकिस्तानी दवाएं बरामद हुईं हैं.