scorecardresearch
 

नेवी के पास अब 'मेड इन इंडिया' युद्धपोत 'INS कवरत्ती', 90% उपकरण स्वेदशी

जंगी जहाज INS कवरत्ती प्रोजेक्ट-28 के तहत स्वदेश में निर्मित 4 पनडुब्बी रोधी जंगी स्टील्थ पोत में से आखिरी जहाज है.

Advertisement
X
भारतीय नौसेना का हुआ INS कवरत्ती
भारतीय नौसेना का हुआ INS कवरत्ती
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आज नौ सेना में शामिल होगा INS कवरत्ती
  • भारतीय नौ सेना की बढ़ेगी ताकत
  • INS कवरत्ती में अधिकतम उपकरण स्वदेशी

भारतीय नौ सेना के लिए आज का दिन काफी अहम है. गुरुवार को भारतीय नेवी को INS कवरत्ती मिलने जा रहा है. ये एक एंटी सबमरीन वॉरफेयर जहाज है, जो अब भारतीय नेवी में अहम भूमिका निभाएगा. विशाखापट्टनम में नेवल डॉकयार्ड में एक कार्यक्रम के दौरान इसे शामिल किया जाना है. 

इस युद्धपोत की खासियत ये भी है कि इसमें 90 फीसदी से अधिक देशी उपकरण हैं. भारतीय नौ सेना के मुताबिक, इसे भारतीय नेवी की नेवल डिजाइन टीम ने डिजाइन किया है, जो कि अब इस क्षेत्र में भारत के आत्मनिर्भर होने के सबूत देता है. 

आपको बता दें कि यह प्रोजेक्ट-28 के तहत स्वदेश में निर्मित 4 पनडुब्बी रोधी जंगी स्टील्थ पोत में से आखिरी जहाज है. 3 युद्धपोत इससे पहले ही भारतीय नेवी को सौंपे जा चुके हैं.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

प्रोजेक्ट 28 की शुरुआत 2003 में की गई थी, अबतक INS कमरोता, INS कदमत, INS किल्टन नौसेना को मिल चुके हैं. आईएनएस कवरत्ती में 90 फीसदी उपकरण स्वदेशी हैं. इसमें अत्याधुनिक हथियार प्रणाली है, साथ ही ऐसे सेंसर लगे हैं जो दुश्मन की पनडुब्बियों का आसानी से पता लगा सकते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement