
Priya Singh Interview: मुंबई के नजदीक ठाणे में IAS के लड़के पर अपनी गर्लफ्रेंड को गाड़ी से कुचलने और जान से मारने की कोशिश का आरोप लगा है. आरोप है कि महाराष्ट्र के MSRDC के मैनेजिंग डायरेक्टर के शादीशुदा बेटे अश्वजीत गायकवाड़ ने विवाद के बाद अपनी गर्लफ्रेंड प्रिया सिंह पर जानलेवा हमला किया. इसकी वजह बताई गई कि अश्वजीत शादीशुदा था, जबकि उसने गर्लफ्रेंड से यह सच छिपाया था.
प्रिया सिंह ने दर्दनाक घटना को बयां करते हुए कहा, 'उस रात मैं एक एवेंट में थी. मैंने उसका वेट किया, लेकिन वो नहीं आया. मैं उससे मिलने चली गई, जहां वो था. अश्वजीत मेरे साथ अजीब बर्ताव कर रहा था. उसने अपना ड्राइवर भेजा. ड्राइवर ने मुझे गाड़ी में बैठने के लिए कहा. मैंने इससे इनकार कर दिया. आखिरकार मैं ड्राइवर के साथ गाड़ी में चली गई. वो गाड़ी को सर्विस रोड पर ले गया. इसके कुछ देर के बाद अश्वजीत गाड़ी के पास आया. मैंने उससे अलग से बात करने के लिए कहा, लेकिन वो नहीं बैठा. वहां उसके कुछ दोस्त भी मौजूद थे. सारे लोग मुझे गालियां देने लगे. उसके दोस्त हमारे रिश्ते में दखलअंदाजी करते थे. वो उनको कंट्रोल नहीं कर रहा था, मुझे कर रहा था. इसके बाद अश्वजीत ने मेरा गला दबा दिया. मेरा साथ इन्होंने मारपीट की. इसके बाद अश्वजीत अपने दोस्तों के साथ गाड़ी में बैठ गया और भागने लगे. मैं गाड़ी के आगे खड़ी हो गई, क्योंकि मेरा सामान गाड़ी में था. इसके बाद मेरे ऊपर गाड़ी चढ़ा दी. गाड़ी सागर चला रहा था. मैं रोड पर पड़ी रही. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.'
प्रिया ने कहा, 'शुरुआत में मेरी किसी ने मदद नहीं की. मेरा पैर लटका हुआ था. एक लड़का आया स्कूटी पर. उसने मेरी मदद की. इसके बाद दोबारा आरोपी एक अन्य गाड़ी में देखने के लिए आए. आखिरकार मैं अस्पताल पहुंची. मेरी मांग है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.'

आरोप है कि अश्वजीत ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपनी प्रेमिका के साथ मारपीट की और कार से कुचलकर उसे मारने की कोशिश की. पुलिस के मुताबिक, अश्वजीत शादीशुदा था और उसने यह बात अपनी गर्लफ्रेंड से छिपाई थी. आरोप है कि 11 दिसंबर को प्रिया सिंह ने प्रेमी अश्वजीत को उसकी पत्नी के साथ देख लिया. इसके बाद दोनों के बीच बहस हो गई. इस दौरान अश्वजीत और उसके तीन दोस्तों रोमिल, प्रसाद पाटिल और सागर शेल्के ने पहले तो प्रिया की पिटाई की. इसके बाद उसे कार से कुचलकर जान से मारने की कोशिश की गई.

जानकारी के मुताबिक, मुंबई में रहने वाली 26 साल की प्रिया सिंह एक इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर हैं. उनके लाखों फॉलोअर्स हैं. प्रिया सिंह महाराष्ट्र के एमएसआरडीसी के एमडी के बेटे अश्वजीत गायकवाड़ के साथ रिलेशनशिप में थीं. 11 दिसंबर को अश्वजीत ने प्रिया सिंह को बताया, ''मैं अपने एक दोस्त के साथ एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा हूं.''
प्रिया ने कहा, 'मैं सोमवार सुबह करीब 4:30 बजे घोड़बंदर रोड पर एक होटल के पास पहुंची. वहां अश्वजीत अपनी पत्नी के साथ पहले से ही मौजूद थे. उसने सोचा भी नहीं होगा कि मैं अचानक वहां पहुंच सकती हूं, इससे वह घबरा गया. मैंने वहां उससे कुछ नहीं कहा. मैं वहां से बाहर आई और जोर-जोर से रोने लगी. मैं उससे बात करना चाहती थी. जब वह बाहर आया तो विवाद करने लगा. मैं चाहती थी कि वह आकर मुझसे इस बारे में बात करे.'
पुलिस ने आरोपी अश्वजीत गायकवाड़ और दो अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाना), 279 (रैश ड्राइविंग), 504 (नियमों का उल्लंघन करने के इरादे से जानबूझकर अपमान) के तहत मामला दर्ज किया है.