scorecardresearch
 

जम्मू कश्मीर में 38 खूंखार पाकिस्तानी आतंकी मौजूद, केंद्र सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम

खुफिया एजेंसियों ने घाटी में आतंकी वारदात में शामिल पाकिस्तानी आतंकियों की लिस्ट तैयार की है. 38 आतंकियों की जो लिस्ट तैयार की गई है उसमें 27 लश्कर के आतंकी हैं और बाकी 11 जैश ए मोहम्मद से जुड़े हैं.

Advertisement
X
जम्मू कश्मीर में 38 खूंखार पाकिस्तानी आतंकी मौजूद हैं
जम्मू कश्मीर में 38 खूंखार पाकिस्तानी आतंकी मौजूद हैं
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आतंकी गतिविधियों से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आई
  • 27 लश्कर के आतंकी हैं और बाकी 11 जैश ए मोहम्मद से जुड़े हैं

जम्मू कश्मीर में आतंकी गतिविधियों से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आई है. खूफिया रिपोर्ट के मुताबिक, जम्मू कश्मीर में इस वक्त 38 पाकिस्तानी आतंकी मौजूद हैं. ये आतंकी सुरक्षाबलों के रडार पर हैं. ये ट्रेंड आतंकी सुरक्षाबलों को चकमा देकर OGW (ओवर ग्राउंड वर्कर) की मदद से इधर-उधर छिप रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, हाल ही में भर्ती हुए आतंकियों का इस्तेमाल पुराने आतंकी कर रहे हैं.

Advertisement

खुफिया एजेंसियों ने घाटी में आतंकी वारदात में शामिल पाकिस्तानी आतंकियों की लिस्ट तैयार की है. 38 आतंकियों की जो लिस्ट तैयार की गई है उसमें 27 लश्कर के आतंकी हैं और बाकी 11 जैश ए मोहम्मद से जुड़े हैं. इनमें से 4 आतंकी श्रीनगर, 3 कुलगाम, 10 पुलवामा, 10 बारामुला और 11 आतंकी कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में छुपे हो सकते हैं.

ऐसी घटनाओं को दे रहे हैं अंजाम 

पाकिस्तानी आतंकी जो घाटी में मौजूद है, वो नए भर्ती हुए हाईब्रिड आतंकियों का इस्तेमाल सुरक्षाबलों पर हमले करने, टारगेट किलिंग, और सिक्युरिटी इंस्टालेशन पर ग्रेनेड अटैक करने जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. यानी "छोटे आतंकी और बड़ी साजिश" का प्लान पाक ट्रेंड आतंकी बना रहे हैं.

यही वजह है कि NIA, जम्मू कश्मीर पुलिस और IB की टीम लगातार कश्मीर में ऑपरेशन करने में जुटी है. NIA ने अब तक आतंकी घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में LeT, जैश, HM, अलबदर और इससे जुड़े आतंकी संगठन TRF,(The Resistance  People Against Fascist Forces (PAFF) के 30 से ज़्यादा आतंकियों और इनके सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. 

Advertisement

5 अतिरिक्त कंपनियां भेजने का फैसला

जम्मू कश्मीर में आतंकियों द्वारा आम नागरिकों की लगातार हो रहीं हत्याओं को देखते हुए केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. दरअसल, गृह मंत्रालय ने जम्मू कश्मीर में CRPF की 5 अतिरिक्त कंपनियां भेजने का फैसला किया है. इससे राज्य में जब से सिविलियन किलिंग हो रही है, उसमें सुरक्षाबलों की कुल 55 कंपनियां हो जाएंगी यानी करीब 5500 जवान अतिरिक्त घाटी में तैनात होंगे. 
 
सूत्रों ने बताया कि जम्मू कश्मीर में बीएसएफ की 25 और सीआरपीएफ की 25 कंपनियां तैनात पहले से ही किया गया था. BSF की 25 कंपनियां जम्मू कश्मीर में आंतरिक सुरक्षा में कई सालों बाद तैनात किया गया है. 

गृह मंत्रालय सूत्रों के मुताबिक, अक्टूबर के बाद से घाटी में 15 नागरिकों की हत्या की गई है. इनमें कुछ गैर कश्मीरी युवक भी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि हाल ही में पिस्टल्स से टारगेट किलिंग के मामलों में इजाफा हुआ है.  

CRPF ने जो आजतक को जानकारी दी है, उसके मुताबिक श्रीनगर में हर दिन 15000 लोगों और 8000 वाहनों की हर रोज चेकिंग की जा रही है. साथ ही इलाके में इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस बढ़ा दिया गया है जिसमें सीसीटीवी, ड्रोन समेत तमाम तकनीकियों का सहारा लिया जा रहा है. 

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement