scorecardresearch
 
Advertisement

Budget 2024 Highlights: वित्त मंत्री ने समझाया 'GDP' का मतलब, कहा- अब लोग बेहतर जीवन जी रहे

aajtak.in | नई दिल्ली | 01 फरवरी 2024, 4:39 PM IST

Interim Budget 2024 Live Updates: नई संसद में बजट सत्र की शुरुआत हो गई है. बुधवार को सबसे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने अभिभाषण में मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. आज यानी गुरुवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया है. ये मोदी सरकार के मौजूदा कार्यकाल का आखिरी अंतरिम बजट होगा. उम्मीद है कि इसमें युवा, महिला, किसान के लिए अहम घोषणाएं हो सकती है.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज अपना छठवां बजट पेश करने जा रही हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज अपना छठवां बजट पेश करने जा रही हैं.

Interim Budget 2024 Live Speech: नई संसद में आज यानी गुरुवार को आम चुनाव से पहले मोदी सरकार 2.0 का आखिरी बजट पेश किया गया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने कार्यकाल का छठा बजट पेश किया है.  ये अंतरिम बजट है, लेकिन आम आदमी को इस मिनी बजट में भी सरकार की ओर से कई बड़े ऐलान होने की उम्मीद थी. इस बजट में  महिलाओं, युवाओं और किसानों से जुड़ी वेलफेयर स्कीम के लिए फंड जारी किया गया है. वित्त मंत्री ने 57 मिनट में देश का पूरा वित्तीय लेखा-जोखा जनता के सामने रखा. इससे एक दिन पहले यानी 31 जनवरी 2024 को संसद में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू का अभिभाषण हुआ था और उन्होंने मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया था. Aajtak.in पर जानिए बजट 2024 से जुड़ी पल-पल की अपडेट... 

बजट से जुड़ी खबरें पढ़ें

4:39 PM (एक वर्ष पहले)

राजकोषीय घाटे को पूरा करने की राह पर: वित्त मंत्री

Posted by :- Hemant Pathak

वित्त मंत्री ने कहा कि जीडीपी काफी अच्छी स्थिति में है. राजकोषीय प्रबंधन काफी विवेकपूर्ण रहा है. बजट प्रक्रिया बेहद पारदर्शी हो गई है. हम वित्त वर्ष 2026 तक 4.5% राजकोषीय घाटे को पूरा करने की राह पर हैं. उन्होंने अमेरिकी ड्रोन सौदे पर कहा कि यह विशेष मामला अमेरिकी पक्ष से संबंधित है.


 

4:26 PM (एक वर्ष पहले)

वित्त मंत्री ने समझाया GDP का मतलब, कहा- अब लोग बेहतर जीवन जी रहे

Posted by :- Hemant Pathak

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि ये अंतरिम बजट है. वित्त मंत्री ने GDP का मतलब बताते हुए कहा कि G का मतलब Governance, D का मतलब  Development और P का मतलब Performance है. निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमने बहुत कुछ हासिल किया है. शासन व्यवस्था के मामले में हमने सही इरादे के साथ अर्थव्यवस्था का बेहतर प्रबंधन किया है. उन्होंने कहा कि लोग अब आकांक्षाओं के साथ बेहतर जीवन जी रहे हैं. अगर बात प्रदर्शन की करें तो ये 10 वर्षों से अधिक अच्छा रहा है

1:22 PM (एक वर्ष पहले)

वित्त मंत्री शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी

Posted by :- Udit Narayan

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी और बजट से जुड़ी जानकारियां देंगी. बीजेपी ने इस बजट को गरीब, युवा, महिला और किसानों को फायदा पहुंचाने वाला बताया है. मध्यम वर्ग को इस बजट से फायदा पहुंचने का दावा किया है.

1:20 PM (एक वर्ष पहले)

Interim Budget 2024: हम बड़ा लक्ष्य तय करते हैं और प्राप्त करते हैं

Posted by :- Udit Narayan

पीएम मोदी ने कहा, हम एक बड़ा लक्ष्य तय करते हैं और उसे प्राप्त करते हैं. गरीबों के लिए हमने गांव और शहरों में 4 करोड़ से ज्यादा घर बनाए. अब हमने 2 करोड़ और घर बनाने का लक्ष्य है. 2 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा था. अब तीन करोड़ लखपति दीदी बनाने का नया लक्ष्य रखा है. आयुष्मान योजना में आशा वर्कर्स और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को लाभान्वित किया जाएगा. सोलर प्रक्रिया अपनाने से मुफ्त बिजली मिल सकेगी. 

Advertisement
1:17 PM (एक वर्ष पहले)

Interim Budget 2024: ये मजबूत भविष्य की गारंटी है: पीएम मोदी

Posted by :- Udit Narayan

पीएम मोदी ने कहा कि यह देश के भविष्य के निर्माण का बजट है. ये विकसित भारत के लिए समर्पित बजट है. इस बजट में युवा भारत के युवा आकांक्षा प्रतिबिंब हैं. शानदार बजट के लिए वित्त मंत्री को बधाई देते ळहै. युवा, महिला और किसान को सशक्त बनाएंगे. स्टार्टअप्स को मिलने वाली छूट का भी ऐलान किया गया है. ये मजबूत भविष्य की गारंटी है. 

12:16 PM (एक वर्ष पहले)

Interim Budget 2024 Live Speech: बजट में तीन रेल कॉरिडोर समेत हुए ये बड़े ऐलान

Posted by :- Udit Narayan

अंतरिम बजट में इनकम टैक्स के स्लैब में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है. हालांकि, रेलवे से लेकर अन्य सेक्टर में प्रोजेक्ट को लेकर सरकार ने अपना विजन रखा है. स्टार्टअप के लिए टैक्स छूट एक साल के लिए बढ़ा दी गई है. लखपति दीदी योजना को विस्तारित किया जाएगा. राज्यों को ब्याज मुक्त कर्ज योजना जारी रहेगी. 3 नए रेल कॉरिडोर बनाए जाएंगे. इंफ्रास्ट्रक्चर पर 11 फीसदी ज्यादा खर्च किया जाएगा. रक्षा खर्च 11.1% बढ़ाया गया है. यह GDP का 3.4% होगा.  राजकोषीय घाटा 5.1% रहने का अनुमान है. 44.90 करोड़ रुपए का खर्च है और 30 लाख करोड़ का रेवेन्यू आने का अनुमान है. आशा बहनों को भी आयुष्मान योजना का लाभ दिया जाएगा. तिलहन के अनुसंधान को बढ़ावा दिया जाएगा.  हर महीने 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी. 2014-23 के दौरान 596 अरब डॉलर विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (FDI) आया. ब्लू इकोनॉमी 2.0 के तहत नई योजना शुरू की जाएगी. इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दिया जाएगा. 50 साल के लिए 1 लाख करोड़ के ब्याज मुक्त लोन दिया जाएगा. लक्षद्वीप के इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देंगे. 40 हजार सामान्य रेल कोच वंदे भारत जैसे कोच में बदलेंगे. सर्वाइकल कैंसर के वैक्सीनेशन पर ध्यान दिया जाएगा. मातृ और शिशु देखरेख की योजनाओं को बढ़ावा मिलेगा. 9-14 साल की लड़कियों के टीकाकरण पर ध्यान दिया जाएगा. सरकार मध्यम वर्ग के लिए आवास योजना लाएगी. अगले 5 साल में 2 करोड़ घर बनाए जाएंगे. पीएम आवास के तहत 3 करोड़ घर बनाए गए हैं. मत्स्य संपदा योजना से 55 लाख को नया रोजगार मिला. 5 इंटीग्रेटेड एक्वापार्क स्थापित किए जाएंगे. करीब 1 करोड़ महिलाएं लखपति दीदी बनीं. अब 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य है. 390 यूनिवर्सिटी की स्थापना की गई है. जीएसटी से वन मार्केट, वन टैक्स किया गया है. भारत-मिडिल ईस्ट-यूरोप इकोनॉमिक कॉरिडोर के जरिए एक परिवर्तनकारी पहल की गई है. डिफेंस के लिए 6.2 लाख करोड़ का बजट रखा गया है. 78 लाख स्ट्रीट वेंडर को मदद दी गई है. 4 करोड़ किसानों को पीएम फसल बीमा योजना का लाभ दिया जा रहा है. पीएम किसान योजना से 11.8 करोड़ लोगों को आर्थिक मदद मिली है. मनरेगा के लिए 60 हजार करोड़ से 86 हजार करोड़ का बजट किया गया है. स्किल इंडिया मिशन में 1.4 करोड़ युवाओं को ट्रेंड किया गया है. 3000 नए आईटीआई बनाए गए हैं. 25 करोड़ लोगों की गरीबी दूर की गई है. पीएम मुद्रा योजना के तहत 22.5 लाख करोड़ मूल्य के 43 करोड़ लोन मंजूर किए गए हैं. महिला उद्यमियों को 30 करोड़ मुद्रा योजना ऋण दिए गए. 11.8 करोड़ किसानों को वित्तीय सहायता दी गई. गरीब कल्याण योजना में ₹ 34 लाख करोड़ खातों में भेजे गए हैं.

12:00 PM (एक वर्ष पहले)

Interim Budget 2024 Live Speech: उम्मीदों पर भारी पड़ी परंपरा...

Posted by :- Udit Narayan

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, हमने अंतरिम बजट की परंपरा को जारी रखा है. दरअसल, अंतरिम बजट में किसी तरह की लोकलुभावन घोषणाएं नहीं की जाती हैं. यही वजह है कि सरकार ने किसी तरह की घोषणाएं करने से परहेज किया है. हालांकि, कॉर्पोरेट टैक्स घटाकर 22 प्रतिशत कर दिया है.

11:57 AM (एक वर्ष पहले)

Interim Budget 2024 Live Speech: आयकर स्लैब में बदलाव नहीं

Posted by :- Udit Narayan

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है. फिलहाल आयकर दाताओं को राहत नहीं दी गई है. 7 लाख तक की आय पर टैक्स नहीं लिया जाता है. इनकम टैक्स भरने की प्रक्रिया आसान की गई है. रिफंड भी जल्द जारी किया जाता है. जीएसटी संग्रह दो गुना हो गया है. जीएसटी से अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था को बदला गया है.
 

11:52 AM (एक वर्ष पहले)

Interim Budget 2024 Live Speech: 10 साल में तीन गुना टैक्स कलेक्शन बढ़ा

Posted by :- Udit Narayan

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, राजकोषीय घाटा 5.1 फीसदी रहने का अनुमान है.  44.90 करोड़ रुपए का खर्च है और 30 लाख करोड़ का रेवन्यू आने का अनुमान है. 10 साल में इनकम टैक्स कलेक्शन तीन गुना बढ़ गया है. मैंने टैक्स रेट में कटौती की है. 7 लाख की आय वालों को कोई कर देय नहीं है. 2025-2026 तक घाटा को और कम करेंगे.

Advertisement
11:47 AM (एक वर्ष पहले)

Interim Budget 2024 Live Speech: इंफ्रास्ट्रक्चर पर 11 फीसदी ज्यादा खर्च करेंगे

Posted by :- Udit Narayan

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, बायोफ्यूल के लिए समर्पित योजना लाए हैं. पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए ई-वाहन उपलब्ध कराए जाएंगे. रेलवे-समुद्र मार्ग को भी जोड़ने पर जोर रहेगा. पर्यटन केंद्रों के विकास में तेजी लाएंगे. पर्यटन सेक्टर में विकास तेज हो रहा है. राज्यों को ब्याजमुक्त कर्ज दिया जा रहा है. टियर 2 और टियर 3 शहरों को हवाई मार्ग से जोड़ा जाएगा. लक्षद्वीप में नई परियोजनाएं शुरू होंगी. पीएम आवास योजना में 70 फीसदी घर महिलाओं के लिए बने हैं. पर्यटन क्षेत्र में विदेशी निवेश को बढ़ावा दिया जाएगा. 75 हजार करोड़ का लोन ब्याजमुक्त दिया गया है. 2014 से 2023 तक एफडीआई भी बढ़ा है. सुधार के लिए 75 हजार करोड़ का प्रावधान किया है. जुलाई में पूर्ण बजट आएगा. उसमें विकसित भारत का रोडमैप प्रस्तुत किया जाएगा. इंफ्रास्ट्रक्चर में 11 फीसदी ज्यादा खर्च किया जाएगा. जनसंख्या वृद्धि को लेकर कमेटी गठित की गई है.

11:40 AM (एक वर्ष पहले)

Interim Budget 2024 Live Speech: तीन नए रेल कॉरिडोर शुरू होंगे

Posted by :- Udit Narayan

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा,  सभी को पक्का मकान मुहैया करवाया जाएगा. स्किल इंडिया में 1.47 करोड़ युवाओं को ट्रेंड किया है. पीएम मत्स्य संपदा योजना को बढ़ाया जाएगा. मत्स्य उत्पादन दोगुना हो गया है. पीएम मोदी ने जय अनुसंधान का नारा दिया है. इसे साकार करने की दिशा में कदम उठाए जाएंगे. 4 साल में आर्थिक विकास में तेजी आई है. युवा शक्ति प्रौद्योगिकी योजना बनाएंगे. तीन रेल कॉरिडोर शुरू किए जाएंगे. यात्री ट्रेनों के परिचालन में सुधार किया जाएगा. पीएम गति शक्ति योजना में काम तेज किया जाएगा. माला-भाड़ा परियोजना को भी विकसित किया जाएगा. 40 हजार नॉर्मल रेल डिब्बों को वंदे भारत में बदला जाएगा. हवाई अड्डों की संख्या बढ़ गई है. विमानन कंपनियां एक हजार विमानों का ऑर्डर देकर आगे बढ़ रही हैं.
 

11:34 AM (एक वर्ष पहले)

Interim Budget 2024 Live Speech: 1 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाया

Posted by :- Udit Narayan

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, लखपति दीदी को बढ़ावा दिया जाएगा. 2 करोड़ से बढ़ाकर 3 करोड़ का निर्णय लिया है. 9 करोड़ महिलाओं के जीवन में बदलाव आया है. लखपति दीदी से आत्मनिर्भरता आई है. आंगनबाड़ी कार्यक्रमों में तेजी लाई जाएगी. अब तक एक करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाया. 

11:33 AM (एक वर्ष पहले)

Interim Budget 2024 Live Speech:  हर महीने 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी

Posted by :- Udit Narayan

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, सर्वाइकल कैंसर रोकने की कोशिश होगी. इसके लिए टीकाकरण करेंगे. किसानों की आय बढ़ाने की कोशिश होगी. मिशन इंद्रधनुष में टीकाकरण बढ़ाया जाएगा.  नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे. इसके लिए कमेटी गठित करेंगे. 9 से 14 साल की लड़कियों को मुफ्त टीका लगाया जाएगा. फसलों पर NANO डैप का इस्तेमाल होगा. डेयरी विकास के क्षेत्र में अच्छा काम होगा. दुग्ध किसानों को बढ़ावा दिया जाएगा. 1361 मंडियों को eName से जोड़ा जाएगा. अगले 5 साल में विकास की नई परिभाषा गढ़ेंगे. आशा बहनों को भी आयुष्मान योजना का लाभ दिया जाएगा. तिलहन के अनुसंधान को बढ़ावा दिया जाएगा. हर महीने 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी.
 

11:27 AM (एक वर्ष पहले)

Interim Budget 2024 Live Speech: प्रधानमंत्री आवास योजना में दो करोड़ घर और बनेंगे

Posted by :- Udit Narayan

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, देश की इकोनॉमी सही दिशा में है. पारदर्शी शासन पर हमारी सरकार का फोकस है. वित्त मंत्री 20 मिनट तक केंद्र सरकार की योजनाएं गिनाईं और भारत के विकास की रफ्तार पर चर्चा की. निर्मला ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अगले 5 साल में ग्रामीण इलाकों में दो करोड़ और घर बनाए जाएंगे. 

Advertisement
11:18 AM (एक वर्ष पहले)

Interim Budget 2024 Live Speech: 2014 में चुनौतियों का सामना कर रहा था देश

Posted by :- Udit Narayan

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, विकास कार्यक्रमों ने सभी के लिए आवास, हर घर जल, सभी के लिए बिजली, सभी के लिए रसोई गैस और रिकॉर्ड समय में सभी के लिए बैंक खाते और वित्तीय सेवाओं के माध्यम से प्रत्येक घर और व्यक्ति को लक्षित किया गया है. हमारी सरकार सर्वांगीण, सर्वसमावेशी और सर्वव्यापी विकास की दिशा में काम कर रही है. हमारे युवा देश की आकांक्षाएं ऊंची हैं, वर्तमान पर गर्व और उज्ज्वल भविष्य के प्रति आशा और विश्वास है. पिछले 10 वर्षों में भारतीय अर्थव्यवस्था में अभूतपूर्व परिवर्तन आया है. 2014 में देश भारी चुनौतियों का सामना कर रहा था. सरकार ने उन चुनौतियों पर काबू पाया और संरचनात्मक सुधार किए. जन हितैषी सुधार किए गए.

11:16 AM (एक वर्ष पहले)

Budget 2024 Live: किसान से लेकर महिलाओं और युवाओं पर जोर

Posted by :- Udit Narayan

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, पीएम जनधन योजना के तहत आदिवसी समाज तक पहुंचना है. विशेष जनजातियों के लिए विशेष योजना लेकर आए हैं. इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास में तेजी आई है. सरकारी योजनाएं जनता तक पहुंच रही हैं. सरकार गरीबी हटाने के लिए काम कर रही है. सरकार ने चुनौतियों का डटकर सामना किया है. ग्रामीण विकास के लिए योजनाओं को लागू किया है. हर घर जल योजना से पानी पहुंचाया जा रहा है. 78 लाख स्ट्रीट वेंडर को मदद दी गई है. किसानों को सशक्ति बनाने पर जोर दिया है. 4 करोड़ किसानों को पीएम फसल बीमा योजना का लाभ दिया जाता है. पीएम किसान योजना से 11.8 करोड़ लोगों को आर्थिक मदद मिली है. आम लोगों के जीवन में बदलाव लाने का प्रयास किया जा रहा है. युवाओं को सशक्त बनाने पर भी काम किया है. तीन हजार नए आईटीआई खोले गए हैं. 54 लाख युवाओं को प्रशिक्षित किया गया है. एशियाई खेलों में भारत के युवाओं को कामयाबी मिली है. तीन तलाक को गैरकानूनी घोषित किया है. महिलाओं को संसद में आरक्षण देने के लिए कानून लेकर आए हैं.

11:08 AM (एक वर्ष पहले)

Budget 2024 Live: हमने भ्रष्टाचार को खत्म किया है

Posted by :- Udit Narayan

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, हर घर जल, सभी के बिजली, गैस, वित्तीय सेवाएं और बैंक अकाउंट खोलने के लिए काम किया है. खाद्यान्न की चिंताओं को दूर किया है. 80 करोड़ लोगों को निशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया है. मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा किया है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की आय बढ़ी है. 2047 तक भारत एक विकसित राष्ट्र बन जाएगा. हम लोगों को सशक्त बनाने का काम कर रहे हैं. हमने भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद को खत्म किया है. 

11:04 AM (एक वर्ष पहले)

Budget 2024 Live: देश को ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर मिले

Posted by :- Udit Narayan

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण पढ़ना शुरू कर दिया है. निर्मला ने कहा, देश की जनता भविष्य की तरफ देख रहे हैं. वे आशान्वित हैं. पीएम मोदी के नेतृत्व में हम आगे बढ़ रहे हैं. जब पीएम मोदी ने 2014 में काम शुरू किया तब बहुत ज्यादा चुनौतियां थीं. जनता के हित में काम शुरू किए हैं. जनता को ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर दिए हैं. देश में नया उद्देश्य और उम्मीद जगी है. जनता ने हमें दूसरी बार सरकार में चुना. हमने व्यापक विकास की बात की. सबका साथ, सबका विश्वास और सबके प्रयास के मंत्र से आगे बढ़े.

11:01 AM (एक वर्ष पहले)

Budget 2024 Live Updates: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण शुरू

Posted by :- Udit Narayan

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) संसद में अंतरिम बजट पेश कर रही हैं. इस बजट में तीन-महीने तक खर्च होने वाली राशि का लेखा-जोखा है. पूर्ण बजट आम चुनाव के बाद आएगा. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट की बैठक में कहा कि यह बजट सबके लिए अच्छा होगा. जानकारों का कहना है कि चूंकि कुछ महीने में आम चुनाव होने हैं. कृषि क्षेत्र में हालात कमजोर हैं. जिसे देखते हुए कुछ बड़े कदम उठाए जा सकते हैं. इसमें मनरेगा की राशि आवंटन बढ़ाना भी शामिल है. पीएम किसान सम्मान निधि भी 6 हजार से बढ़ाकर 8 हजार रुपए की जा सकती है. स्टैंटर्ड डिडक्शन भी एक लाख रुपए तक हो सकता है.

Advertisement
10:54 AM (एक वर्ष पहले)

Budget 2024 Live: महिलाओं, किसानों और कम आमदनी वालों की उम्मीदें

Posted by :- Udit Narayan

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण थोड़ी देर में अंतरिम बजट पेश करेंगी. ऐसे में खासतौर पर किसानों, युवाओं, महिलाओं  और कम आमदनी वालों को लाभ मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. मनरेगा आवंटन से लेकर पीएम किसान सम्मान निधि की राशि बढ़ाने का भी ऐलान हो सकता है. नौकरीपेशा वर्ग के लिए इनकम टैक्स में स्टैंटर्ड डिडक्शन बढ़ाने और आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में बीमा कवरेज भी बढ़ाने की घोषणा हो सकती है.

10:38 AM (एक वर्ष पहले)

Budget 2024 Live: बजट में होगा तीन-महीने खर्च का लेखा-जोखा

Posted by :- Udit Narayan

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला संसद पहुंच गए हैं. थोड़ी देर में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अंतरिम बजट पेश करेंगी. इसमें तीन-महीने का पूरा लेखा-जोखा है, जिसे सरकार को जनता पर खर्च करना होगा. उसके बाद आम चुनाव होंगे और जुलाई 2024 तक केंद्र सरकार पूर्ण बजट लेकर आएगी. आईएमसी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष समीर सोमैया ने कहा कि चूंकि अंतरिम बजट पेश किया जाएगा, इसलिए कुछ सीमाएं होंगी, लेकिन प्राथमिकताएं रेखांकित की जाएंगी.

 

10:34 AM (एक वर्ष पहले)

Budget 2024 Live: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने निर्मला सीतारमण का मुंह मीठा कराया

Posted by :- Udit Narayan

अंतरिम बजट 2024-25 पेश करने से पहले केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्य मंत्री पंकज चौधरी और भागवत किशनराव कराड और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. यहां राष्ट्रपति ने वित्त मंत्री का मुंह मीठा करवाया और शुभकामनाएं दीं.

10:29 AM (एक वर्ष पहले)

Budget 2024 Live: मोदी कैबिनेट ने भी बजट पर लगाई मुहर

Posted by :- Udit Narayan

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मंजूरी के बाद मोदी कैबिनेट ने भी बजट पर मुहर लगा दी है.  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लगातार छठवीं बार बजट पेश करेंगी. चुनावी वर्ष है, इसलिए ये अंतरिम बजट है. थोड़ी देर में वित्त मंत्री का संसद में बजट सत्र का भाषण शुरू होगा.

10:21 AM (एक वर्ष पहले)

Budget 2024 Live: 'उम्मीद है कि सीतारमण वादे पूरे करेंगी'

Posted by :- Udit Narayan

केंद्रीय बजट पेश होने से पहले कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने कहा, उम्मीद है कि निर्मला सीतारमण उन वादों को पूरा करेंगी जिन्हें उन्होंने स्वीकार किया था. वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाने के बजाय उन्हें बेरोजगारी, किसानों का दर्द, MSME सेक्टर की समस्याएं और मूल्य वृद्धि जैसे मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए. MDMK सांसद वाइको ने आज सरकार के अंतरिम बजट पर कहा, वे देश के लोगों की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश करेंगे.
 

Advertisement
10:15 AM (एक वर्ष पहले)

Budget 2024 Live: मजदूर, किसान और महिलाएं होंगी प्राथमिकता?

Posted by :- Udit Narayan

मोदी सरकार की कोशिश है कि वेलफेयर स्कीम के जरिए आम लोगों को राहत दी जाएगी. किसान सम्मान निधि की राशि बढ़ाई जा सकती है. आम आदमी के लिए टैक्स स्लैब में छूट बढ़ाई जा सकती है. हेल्थ सेक्टर में भी सौगात मिल सकती है. किसान, मजदूर और छोटे उद्योगों को भी लाभ दिया जा सकता है.  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के भाषण से पहले शेयर मार्केट से जुड़े निवेशक सतर्क हैं. बेंचमार्क स्टॉक मार्केट खुल गया है. 
 

10:04 AM (एक वर्ष पहले)

Budget 2024 Live: थोड़ी देर में बजट पर लगेगी मुहर

Posted by :- Udit Narayan

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद पहुंच गई हैं. थोड़ी देर में बजट पर मोदी सरकार की मुहर लग जाएगी. अभी पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक चल रही है. करीब एक घंटे बाद यानी सुबह 11 बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट भाषण देंगी.

10:02 AM (एक वर्ष पहले)

Budget 2024 Live: थोड़ी देर में बजट पर लगेगी मुहर

Posted by :- Udit Narayan

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद पहुंच गई हैं. थोड़ी देर में बजट पर मोदी सरकार की मुहर लग जाएगी. अभी पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक चल रही है. करीब एक घंटे बाद यानी सुबह 11 बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट भाषण देंगी.

 

9:52 AM (एक वर्ष पहले)

Budget 2024 Live: संसद में कैबिनेट की बैठक शुरू 

Posted by :- Udit Narayan

प्रधानमंत्री मोदी संसद पहुंच गए हैं. वहां कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है. इसमें अंतरिम बजट को मंजूरी दी जाएगी. इसके अलावा, कैबिनेट की बैठक में 7-8 एजेंडे और भी रखे जाएंगे. थोड़ी देर में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी संसद पहुंचेंगी. वे अभी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मंजूरी लेने राष्ट्रपति भवन पहुंची थीं.

9:47 AM (एक वर्ष पहले)

Budget 2024 Live: बजट की प्रतियां संसद पहुंचीं

Posted by :- Udit Narayan

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी संसद पहुंच गए हैं. वे बजट में हिस्सा लेंगे.इससे पहले संसद में अंतरिम बजट से जुड़ी प्रतियां आ गई हैं. ये कॉपी दोनों सदनों के सदस्यों को दी जाएंगी. वित्त मंत्री सुबह 11 बजे से बजट भाषण देंगी.

 

Advertisement
9:37 AM (एक वर्ष पहले)

Budget 2024 Live: बजट पर हर किसी की निगाहें

Posted by :- Udit Narayan

अंतरिम बजट को लेकर सबकी निगाहें वित्त मंत्री सीतारमण पर हैं. कई उम्मीदें लगाई जा रही हैं. इनमें से एक हाईएस्ट टैक्स रेट के लिए आय सीमा को 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये करना और टैक्स रेट को 30% से घटाकर 25% करना है. इन बदलावों से मध्यम वर्ग के टैक्सपेयर्स को लाभ हो सकता है. जीएसटी नेट में विस्तार हो सकता है, जिसमें वर्तमान में छूट वाली वस्तुओं को शामिल किया जा सकता है या अनुपालन को आसान बनाने के लिए जीएसटी स्लैब का सरलीकरण किया जा सकता है. अर्थशास्त्रियों का कहना है कि खर्च में बढ़ोतरी की भी उम्मीद ना करें. आज का बजट नए प्रशासन के कार्यभार संभालने तक अंतरिम बजट है और वित्त मंत्री पहले ही संकेत दे चुकी हैं कि इसमें कोई बड़ी घोषणा नहीं होगी. 

9:32 AM (एक वर्ष पहले)

Budget 2024 Live: इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युक्चरिंग को मिलेगा बूस्ट?

Posted by :- Udit Narayan

देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देने के लिए बजट के जरिए बूस्ट दिया जा सकता है. इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए तीसरे फेस को लेकर प्रोग्राम आ सकता है. बजट में फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (FAME) योजना के आगामी चरण के लिए अनुमानित 10,000-12,000 करोड़ रुपये आवंटित किए जा सकते हैं.

 

9:22 AM (एक वर्ष पहले)

Budget 2024 Live: संसद में बजट भाषण सुबह 11 बजे होगा

Posted by :- Udit Narayan

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बार अंतरिम बजट को लेकर खास तैयारी की है. वे इस बार ब्लू साड़ी पहनकर घर से निकलीं. चुनाव चौखट पर हैं. ऐसे में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के आखिरी बजट से लोगों को खास उम्मीदें हैं. वित्त मंत्री निर्मला रिकॉर्ड लगातार छठी बार पेश करेंगी. विपक्ष की तरफ से महंगाई-बेरोजगारी पर हल्लाबोल की तैयारी की जा रही है. तय परंपरा के मुताबिक, फोटो सेशन के बाद वित्त मंत्री बजट के लिए मंजूरी लेने राष्ट्रपति भवन पहुंच रही हैं. उसके बाद वो संसद पहुंचेंगी और कैबिनेट की बैठक में बजट को मंजूरी मिलेगी.

 

9:13 AM (एक वर्ष पहले)

Budget: वित्त मंत्रालय से राष्ट्रपति भवन के लिए निकलीं निर्मला सीतारमण

Posted by :- Kishor

वित्त मंत्रालय से निकलने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने पूरी बजट टीम के साथ औपचारिक फोटो सेशन किया और इसके बाद बजट वित्त मंत्री राष्ट्रपति भवन के लिए निकलीं. राष्ट्रपति से बजट की मंजूरी लेने के बाद वह संसद में पहुंचेंगी और फिर बजट पेश करेंगी.

nirmla
9:05 AM (एक वर्ष पहले)

Budget 2024 Live: केवी सुब्रमण्यन बोले- शायद महिलाओं के लिए कुछ होगा

Posted by :- Kishor

आईएमएफ के कार्यकारी निदेशक और भारत सरकार के पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार केवी सुब्रमण्यन ने कहा, "सबसे पहले, हमें यह ध्यान रखना होगा कि यह लेखानुदान है.पूर्ण बजट चुनाव के बाद जून या जुलाई में पेश किया जाएगा...इसलिए इस बजट में ज्यादा कदम नहीं उठाए जाएंगे. चूंकि अर्थव्यवस्था बहुत अच्छी स्थिति में है और 7.3% की विकास दर की संभावना है , मुझे लगता है कि सरकार ने पिछले वर्षों में जो किया है उसे आगे बढ़ाएगी. शायद कुछ उपाय किए जाएंगे... शायद महिलाओं के लिए कुछ होगा."

Advertisement
8:46 AM (एक वर्ष पहले)

Budget 2024 Live: वित्त मंत्रालय पहुंचीं निर्मला

Posted by :- Udit Narayan

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय पहुंच गई हैं. यहां वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी पहले ही पहुंच गए हैं. वित्त मंत्री सबसे पहले बजट बनाने वाली टीम से मिलेंगी और उनके साथ फोटो सेशन होगा. वित्त मंत्रालय के अधिकारियों से मुलाकात करेंगी. उसके बाद वित्त मंत्री राष्ट्रपति भवन जाने के लिए निकलेंगी. राष्ट्रपति से बजट 2024-2025 की मंजूरी ली जाएगी.

8:32 AM (एक वर्ष पहले)

Budget 2024 Live: वित्त मंत्रालय के लिए निकलीं निर्मला

Posted by :- Udit Narayan

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने आवास से रवाना हो गई हैं. वे सबसे पहले वित्त मंत्रालय पहुंचेंगी. वहां बजट बनाने वाली टीम के साथ फोटो सेशन होगा. राज्य मंत्री पंकज चौधरी वित्त मंत्रालय पहुंच गए हैं. उसके बाद वित्त मंत्री निर्मला, राष्ट्रपति की मंजूरी लेने के लिए पहुंचेंगी. वित्त मंत्री निर्मला आज लगातार छठवीं बार बजट पेश करेंगी. चुनावी वर्ष है, इसलिए ये अंतरिम बजट है. 

 

8:27 AM (एक वर्ष पहले)

Budget 2024 Live: बजट को लेकर किसानों की उम्मीदें क्या हैं?

Posted by :- Udit Narayan

पश्चिमी यूपी के किसान गन्ने के कम समर्थन मूल्य से परेशान हैं. किसानों का कहना है कि गन्ने का समर्थन मूल्य ₹425 से लेकर 450 रुपए प्रति क्विंटल किया जाए. खाद की कीमतें कम की जाएं या बोरियों का वजन 40 से 45 किलो किया जाए. कई किसानों ने कहा, किसान समृद्धि योजना का फायदा मिलने वाले किसानों की संख्या कम हुई क्योंकि सरकार ने बजट काम किया है. कई किसानों ने सरकार की योजनाओं की तारीफ की, लेकिन सरकार से किसानों की ओर ध्यान देने का आग्रह किया है. एमएसपी किसानों के लिए आज भी बड़ा मुद्दा है.
 

8:02 AM (एक वर्ष पहले)

Budget 2024 Live: क्या नई टैक्स व्यवस्था में और सुधार देखने को मिलेंगे?

Posted by :- Udit Narayan

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अंतरिम बजट 2024-25 पेश करने के लिए तैयार हैं. नई टैक्स व्यवस्था फिर से फोकस में है. केंद्रीय बजट 2020-21 में पुरानी टैक्स व्यवस्था के विकल्प के रूप में पेश की गई नई टैक्स व्यवस्था 1 अप्रैल, 2023 से एक डिफॉल्ट ऑप्शन बन गई है. अब विशेषज्ञों ने संकेत दिया है कि नई टैक्स व्यवस्था को अपनाने के लिए एक और मौका मिल सकता है. विशेष रूप से पिछले साल सीतारमण ने उच्च आय वाले लोगों के लिए नई टैक्स व्यवस्था में अतिरिक्त शुल्क हटा दिया था और 50,000 रुपये की मानक कटौती की अनुमति दी थी.
 

7:44 AM (एक वर्ष पहले)

Budget 2024 Live: निर्मला सीतारमण का शेड्यूल क्या है?

Posted by :- Udit Narayan

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सुबह 7:30 बजे के बाद अपने घर से निकलेंगी. वित्त मंत्रालय के गेट नंबर 2 पर सुबह 8:15 बजे बजट तैयार करने वाली टीम का फोटो सेशन होगा. सुबह 8:45 बजे वित्त मंत्री निर्मला  सीतारमण राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगी और बजट की मंजूरी लेंगी. सुबह 9:15 बजे वित्त मंत्री संसद पहुंचेंगी. सुबह 10 बजे कैबिनेट की बैठक में बजट को मंजूरी दी जाएगी. उसके बाद सुबह 11 बजे संसद में वित्त मंत्री निर्मला का बजट भाषण शुरू होगा. बजट के बाद शाम 4 बजे नेशनल मीडिया सेंटर में प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी.

Advertisement
7:36 AM (एक वर्ष पहले)

Budget 2024 Live: निर्मला सीतारमण के पिटारे में क्या है?

Posted by :- Udit Narayan

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सुबह 11 बजे संसद के संयुक्त सत्र में अंतरिम बजट 2024-25 पेश करेंगी. विशेषज्ञों के मुताबिक, सीतारमण का भाषण मोटे तौर पर बुनियादी ढांचे पर खर्च बढ़ाने, किसानों की आय बढ़ाने और रोजगार को बढ़ावा देने की संभावित रणनीतियों पर केंद्रित होगा. हालांकि मध्यम वर्ग बढ़ती महंगाई से निपटने के लिए टैक्स संबंधी कुछ घोषणाओं की उम्मीद कर रहा है. लेकिन ऐसी उम्मीदें पूरी नहीं हो पाएंगी. क्योंकि सरकार का ध्यान राजकोषीय घाटे को कम करने पर है. चूंकि ये अंतरिम बजट लोकसभा चुनाव से पहले है, ऐसे में सरकार अपनी जीत की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए मौजूदा कल्याणकारी योजनाओं को आगे बढ़ा सकती है.
 

7:29 AM (एक वर्ष पहले)

Budget 2024 Live: 2019 के अंतरिम बजट में मिली थीं सौगातें?

Posted by :- Udit Narayan

परंपरा के अनुसार, लेखानुदान में कोई बड़ी नीतिगत घोषणा नहीं की जाती है. 2019 के अंतरिम बजट में मध्यम वर्ग को आकर्षित करने के लिए सरकार ने पांच लाख रुपए तक की कर-योग्य आय को आयकर से छूट दी थी. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 12 करोड़ किसानों को 6,000 रुपए नकद भी उपलब्ध कराने की घोषणा की गई थी. उम्मीद है कि इस बार अंतरिम बजट में बुनियादी ढांचे पर खास फोकस किया जाएगा. वोटर्स को लुभाने के नए उपायों पर बड़े खर्च की प्रवृत्ति को खत्म किया जाएगा. इसके अलावा, प्रधानमंत्री श्रम योगी मन-धन योजना से जुड़े 50 करोड़ श्रमिकों को सेवानिवृत्ति पेंशन में सरकारी योगदान का भी प्रस्ताव किया गया था.

7:23 AM (एक वर्ष पहले)

Budget 2024 Live: संभवत: जुलाई में आएगा पूर्ण बजट

Posted by :- Udit Narayan

अंतरिम बजट में अप्रैल में शुरू होने वाले नए वित्तीय वर्ष के पहले चार महीनों के लिए केंद्र सरकार के जरूरी व्यय को पूरा करने के लिए अग्रिम अनुदान के लिए संसद की मंजूरी मांगी जाती है. अप्रैल/मई में आम चुनाव के बाद चुनी गई नई सरकार संभवत: जुलाई में पूर्ण बजट पेश करेगी. अंतरिम बजट आचार संहिता लागू होने से कुछ हफ्ते पहले पेश किया जाता है.

7:18 AM (एक वर्ष पहले)

Budget 2024 Live: किसानों को लेकर बड़ा ऐलान होने की उम्मीद

Posted by :- Udit Narayan

हाल ही में बीजेपी ने तीन राज्यों में जबरदस्त जीत हासिल की है. ऐसे में केंद्र सरकार से लोकलुभावन योजनाओं के ऐलान की भी उम्मीदें की जा रही हैं. निर्मला सीतारमण जो बजट पेश करेंगी, वो तकनीकी रूप से लेखानुदान है और इसे लोकप्रिय रूप से अंतरिम बजट कहा जा रहा है. इस अंतरिम बजट में किसानों को लेकर बड़ा ऐलान हो सकता है.

Advertisement
Advertisement