scorecardresearch
 

अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर बोले PM मोदी- नर्सिंग स्टाफ का आभार व्यक्त करने का दिन

अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर PM मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और CM योगी आदित्यनाथ समेत देशभर के कई नेताओं ने बधाई दी है. पीएम मोदी ने कहा कि स्वस्थ भारत के प्रति नर्सिंग स्टाफ के कर्तव्य, करुणा और प्रतिबद्धता की भावना अनुकरणीय है.

Advertisement
X
PM नरेंद्र मोदी (फाइल-पीटीआई)
PM नरेंद्र मोदी (फाइल-पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नर्स के त्याग और समर्पण की भावना को नमनः CM योगी
  • हम आपके योगदान को सलाम करते हैंः राहुल गांधी
  • नर्सिंग स्टाफ हमारी चिकित्सा प्रणाली की रीढ़ः जेपी नड्डा

कोरोना संकट के बीच अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत देशभर के कई नेताओं ने बधाई दी है. पीएम मोदी ने कहा कि स्वस्थ भारत के प्रति नर्सिंग स्टाफ के कर्तव्य, करुणा और प्रतिबद्धता की भावना अनुकरणीय है.

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मेहनती नर्सिंग स्टाफ का आभार व्यक्त करने का दिन है, जो COVID-19 से लड़ने में सबसे आगे है. स्वस्थ भारत के प्रति उनके कर्तव्य, करुणा और प्रतिबद्धता की भावना अनुकरणीय है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर कहा कि "अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस" पर देश की समस्त नर्सों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. कोरोना महामारी के इस संकट काल में अपनी अमूल्य सेवाएं दे रहीं हमारी नर्स बहनों के त्याग और समर्पण की भावना को सादर नमन.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि उन लोगों को मेरी शुभकामनाएं जो इस दुनिया से दर्द और पीड़ा को दूर कर रहे हैं. हम आपके योगदान को सलाम करते हैं और आपकी परोपकारी भावना की प्रशंसा करते हैं. थैंक्स नर्स.

Advertisement

इसे भी पढ़ें --- महाराष्ट्र-गुजरात-राजस्थान में हजारों की तादाद में Mucormycosis के मरीज, 50% लोगों की जा रही जान

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि नर्सिंग स्टाफ हमारी चिकित्सा प्रणाली की रीढ़ हैं. उनकी देखभाल और हीलिंग टच न केवल मेडिकल रिकवरी बल्कि मरीजों की भावनात्मक भलाई सुनिश्चित करता है. उन्होंने फ्रंट से कोरोना के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व किया है. मैं इस पर हमारे देश की नर्सों को सलाम करता हूं.

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता शरद पवार ने भी अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर नर्सिंग स्टाफ को बधाई दी. 

 

Advertisement
Advertisement