scorecardresearch
 

अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस पर बोले PM मोदी-दुनिया के 70% बाघों का घर है भारत, अनुकूल आवास देने को प्रतिबद्ध

अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस (International tiger day) के मौके पर पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि भारत 18 राज्यों में फैले 51 बाघ अभयारण्यों का घर है.  2018 की अंतिम बाघ गणना में बाघों की आबादी में बढ़ोतरी देखी गई है. भारत ने बाघ संरक्षण पर सेंट पीटर्सबर्ग घोषणा की अनुसूची से 4 साल पहले ही बाघों की आबादी को दोगुना करने का लक्ष्य हासिल कर लिया है. 

Advertisement
X
आज अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस है. (फोटो-ट्विटर)
आज अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस है. (फोटो-ट्विटर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत के 18 राज्यों में 51 बाघ अभयारण्य
  • लक्ष्य से पहले भारत ने बाघों की आबादी दोगुनी की
  • 29 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस

आज अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस (International tiger day) है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाघों के संरक्षण के लिए भारत सरकार द्वारा किए गए प्रयासों की जानकारी दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत दुनिया में पाये जाने वाले 70 फीसदी बाघों का घर है. उन्होंने कहा कि हम बाघों के अनुकूल पारिस्थितिकी (इको-सिस्टम) मुहैया कराने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं. 

Advertisement

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, अंतराष्ट्रीय बाघ दिवस पर, वन्यजीव प्रेमियों, विशेष रूप से बाघ संरक्षण के प्रति उत्साही लोगों को मेरी ओर से बधाई. विश्व स्तर पर बाघों की 70% से अधिक आबादी का घर भारत अपने बाघों के लिए सुरक्षित आवास सुनिश्चित करने और बाघों के अनुकूल पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हैं. 

भारत में बाघों की आबादी लगातार बढ़ी

पीएम मोदी ने आगे ट्वीट करते हुए कहा कि भारत 18 राज्यों में फैले 51 बाघ अभयारण्यों का घर है.  2018 की अंतिम बाघ गणना में बाघों की आबादी में बढ़ोतरी देखी गई है. भारत ने बाघ संरक्षण पर सेंट पीटर्सबर्ग घोषणा की अनुसूची से 4 साल पहले ही बाघों की आबादी को दोगुना करने का लक्ष्य हासिल कर लिया है. 


बाघों के संरक्षण के लिए स्थानीय समुदायों को इस पहल में शामिल करने को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बाघ संरक्षण की भारत की नीति स्थानीय समुदायों को इस पहल में शामिल कर सर्वोच्च प्राथमिकता देने की रही है. हम सभी वनस्पतियों और जीवों के साथ सद्भाव में रहने के हमारे सदियों पुरानी लोक भावना से भी प्रेरित हैं, जिनके साथ हम इस धरती को साझा करते हैं. 

Advertisement

काले हिरणों का झुंड देख पीएम गदगद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में काले हिरणों (Black buck) एक समूह के अद्भुत वीडियो पर भी अपनी प्रतक्रिया दी है. इस वीडियो को गुजरात सरकार के सूचना विभाग ने ट्विटर पर पोस्ट किया है.

इस वीडियो में काले हिरणों का एक समूह जिसमें लगभग 300 हजार के करीब काले हिरण हैं, गुजरात के भावनगर में सड़क पार कर रहे हैं. पीएम मोदी ने इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्सीलेंट लिखा है. ये वीडियो गुजरात के वेल्वादार नेशनल पार्क का है.  

 

Advertisement
Advertisement