scorecardresearch
 

International Women's Day 2022: ट्रेनों का नामकरण, हर क्षेत्र में जिम्मेदारी... जानिए कैसे महिलाओं को सम्मान दे रहा रेलवे

Railway: भारतीय रेल पहला ऐसा रेल नेटवर्क है, जहां 5 ऐसे रेलवे स्टेशन हैं जो सिर्फ महिलाओं द्वारा चलाए जा रहे हैं. रेलवे ने महिलाओं को सम्मान देने के लिए कई रेल गाड़ियों के नाम प्रमुख हस्तियों के नाम पर रखे हैं.

Advertisement
X
Indian Railways
Indian Railways
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महिलाओं द्वारा चलाए जा रहे 5 स्टेशन
  • कई ट्रेनों के नाम भी महिलाओं के नाम पर

Indian Railways: देशभर में महिलाओं को सम्मान और नारी शक्ति की झलक रेलवे ने हर बार अपने कार्यक्षेत्र में दी है. रेलवे के परिचालन से लेकर प्रबंधन तक महिलाओं की भूमिका सम्मलित रही है. चाहे वह ड्राइवर के रूप में रेल चालन हो या फिर गार्ड, इंजीनियर, टीटीई, ट्रेक मेंटेनर, आरपीएफ या स्टेशन मास्टर सभी कार्यों को महिलाएं भलीभांति अंजाम दे रही हैं. 

Advertisement

महिला रेल यात्रियों के लिए भी रेलवे ने समय-समय पर अलग अलग वयवस्था की है. साल 1992 में पश्चिम रेलवे ने पहली बार महिलाओं के लिए विशेष लेडीज स्पेशल चलानी शुरू की थी. फिलहाल में पश्चिम रेलवे रोज लगभग 10 महिला स्पेशल रेलगाड़ियों का परिचालन करता है. इनमें रोज हजारों की संख्या में महिला यात्री यात्रा करती हैं. इसके अलावा, भारतीय रेल पहला ऐसा रेल नेटवर्क है, जहां 5 ऐसे रेलवे स्टेशन हैं जो सिर्फ महिलाओं द्वारा चलाए जा रहे हैं. रेलवे ने महिलाओं को सम्मान देने के लिए कई रेल गाड़ियों के नाम प्रमुख हस्तियों के नाम पर रखे हैं.

रेल मंत्रालय के मुताबिक, देशभर में महिलाएं हर क्षेत्र में सशक्त हो रही हैं. रेलवे के अनुसार देश की बेटियां ट्रेन के डिब्बे, इंजन, पहिए आदि के उत्पादन कार्यों में भी अपना योगदान दे रही हैं.

Advertisement

1) संघमित्रा एक्सप्रेस: ​​भारतीय रेलवे द्वारा संचालित संघमित्रा एक्सप्रेस ट्रेन का नाम महान सम्राट अशोक की बेटी संघमित्रा के नाम पर रखा गया है. यह ट्रेन पटना से बेंगलुरु के बीच चलती है. 

2) आम्रपाली एक्सप्रेस: ​​भारतीय रेलवे द्वारा संचालित आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन का नाम बौद्ध नन 'आम्रपाली' के नाम पर रखा गया है, जो दृढ़ संकल्प और आत्मविश्वास का प्रतीक है. ये ट्रेन अमृतसर से कटिहार के बीच चलती है.

3) अमृता एक्सप्रेस: ​​भारतीय रेलवे द्वारा संचालित अमृता एक्सप्रेस ट्रेन आध्यात्मिक मां अमृतानंदमयी को समर्पित है, जो अपने निस्वार्थ प्रेम और करुणा के लिए प्रसिद्ध हैं.ये ट्रेन दक्षिणी रेलवे द्वारा संचालित की जाती है. 

4) रानी चेन्नम्मा एक्सप्रेस: ​​भारतीय रेलवे द्वारा संचालित रानी चेन्नम्मा एक्सप्रेस ट्रेन का नाम कित्तूर की रानी चेन्नम्मा के सम्मान में रखा गया है, जो कि ब्रिटिश राज के खिलाफ विद्रोह करने वाली एक भारतीय दिग्गज थीं. ये ट्रेन मिराज जंशन से बंगलुरू के बीच चलती है. 

 

Advertisement
Advertisement