scorecardresearch
 
Advertisement

International Yoga Day 2024 Live: 'नई योग इकोनॉमी को बढ़ते देख रही दुनिया', Yoga Day पर श्रीनगर में बोले PM मोदी

aajtak.in | नई दिल्ली | 21 जून 2024, 9:35 AM IST

International Yoga Day 2024 Live Updates: पूरा विश्व आज यानी 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है. प्रधानमंत्री मोदी श्रीनगर में हैं. योग दिवस के अवसर पर उन्होंने देश-दुनिया को संबोधित किया. इसके बाद वह श्रीनगर में सामूहिक योग कर रहे हैं. केंद्रीय मंत्री भी आज देश के अलग-अलग हिस्सों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहे हैं.

योग दिवस योग दिवस

पूरा विश्व आज यानी 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है. प्रधानमंत्री मोदी इस समय श्रीनगर में हैं. योग दिवस के अवसर पर उन्होंने देश-दुनिया को संबोधित किया. इसके बाद वह श्रीनगर में सामूहिक योग कर रहे हैं. केंद्रीय मंत्री भी आज देश के अलग-अलग हिस्सों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहे हैं.  

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मथुरा और कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान दिल्ली में योग कर रहे हैं. पीएम मोदी की पहल पर संयुक्त राष्ट्र ने 21 जून को विश्व योग दिवस के रूप में मनाने का फैसला लिया था. आपको बता दें कि आज यानी 21 जून को ही साल का सबसे लंबा दिन और सबसे छोटी रात होती है.

प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर पहुंचे. तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी का यह पहला कश्मीर दौरा है. इस दौरान पीएम मोदी ने श्रीनगर में 'युवाओं का सशक्तिकरण, जम्मू-कश्मीर में बदलाव' कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने जम्मू कश्मीर को करीब 3300 करोड़ रुपए का तोहफा दिया. इसके साथ ही शासकीय सेवाओं के लिए 2000 से अधिक लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपें.

9:35 AM (8 महीने पहले)

योग का जिंदगी से सहज रूप से जुड़ना जरूरी: PM मोदी

Posted by :- Ritu Tomar

पीएम मोदी ने डल झील पहुंचकर लोगों संबोधित कर कहा कि योग दिवस कार्यक्रम में बारिश की वजह से थोड़ी देरी हुई. उन्होंने कहा कि जब योग सहज रूप से जिंदगी का हिस्सा बनता है तो इससे हर पल लाभ होता है.

 

9:32 AM (8 महीने पहले)

SKICC में योगाभ्यास के बाद डल झील पहुंचे थे PM मोदी

Posted by :- Ritu Tomar

प्रधानमंत्री मोदी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर श्रीनगर के एसआईसीसी में देश को संबोधित किया. इसके बाद यहां उन्होंने योगाभ्यास भी किया. इससे पहले पीएम मोदी का योग कार्यक्रम डल झील के किनारे होना था. लेकिन भारी बारिश की वजह से एसआईसीसी हॉल में इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया. लेकिन बाद में पीएम मोदी डल झील पहुंचे और यहां भी लोगों को संबोधित किया. 

9:10 AM (8 महीने पहले)

योग के बाद PM मोदी की स्पेशल सेल्फी

Posted by :- Ritu Tomar

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीनगर के SKICC में योग कार्यक्रम की अगुवाई की. उन्होंने यहां योगाभ्यास के बाद लोगों से मुलाकात की. साथ ही उन्होंने लोगों के साथ सेल्फी भी क्लिक की.

 

9:02 AM (8 महीने पहले)

भगवान श्रीकृष्ण ने पूरी दुनिया मे योग का संदेश दिया था: हेमा मालिनी

Posted by :- Ritu Tomar

उत्तर प्रदेश के मथुरा से सांसद हेमा मालिनी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योग किया. उन्होंने योग कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद कहा कि मुझे योग कार्यक्रम में हिस्सा लेकर बहुत अच्छा लगा. हमारे भगवान श्रीकृष्ण जिन्हें योगेश्वर कृष्ण भी कहते हैं. उन्होंने पूरी दुनिया को योग का संदेश दिया. उनकी वजह से हमें योग मिला है. हमें योग करते हुए बहुत अच्छा लगा. आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर कहना चाहूंगी कि रोजाना कम से कम आधा घंटा योग जरूर करें.

 

Advertisement
8:51 AM (8 महीने पहले)

श्रीनगर के SKICC में योग करते PM मोदी की खास तस्वीरें

Posted by :- Ritu Tomar

10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर (SKICC) में योग कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंन वज्रासन से लेकर बलासन, भुजंगासन, शलभासन और उत्तानपादासन तक योग की कई क्रियाएं कीं.

 

8:41 AM (8 महीने पहले)

योग से दुनियाभर को लाभ हुआ: विदेश मंत्री जयशंकर

Posted by :- Ritu Tomar

विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि योग दिवस को लेकर दुनियाभर में उत्साह बना हुआ है. आज, मैं बहुत खुश हूं कि हमारे साथ योग कार्यक्रम में विदेश मंत्रालय के कई राजदूत और सहयोगी शामिल हुए. हमने 10 सालों में लंबा सफर तय किया है. हम देख सकते हैं कि योग की वजह से दुनियाभर के लोगों को फायदा पहुंचा है.

 

8:38 AM (8 महीने पहले)

भारतीय सेना कुछ इस अंदाज में मना रही योग दिवस

Posted by :- Ritu Tomar

10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर भारतीय सेना अलग-अलग मोर्चे पर योग दिवस मना रही है. लद्दाख की बर्फीली जमीन से लेकर रेगिस्तान की तपती रेत तक जवानों ने योग किया.

 

8:35 AM (8 महीने पहले)

PM मोदी ने श्रीनगर में योग कर एक संदेश दिया: पीयूष गोयल

Posted by :- Ritu Tomar

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मुंबई में योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया. उन्होंने मुंबई में योग करने के बाद कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने श्रीनगर में योग कर एक संदेश दिया है. आज पूरा देश योग कर रहा है. योग पूरी दुनिया को शांति के रास्ते पर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करता है.

 

8:24 AM (8 महीने पहले)

दुनिया नई योग इकोनॉमी को बढ़ते देख रही है: PM मोदी

Posted by :- Ritu Tomar

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीते दस सालों में योग के विस्तार से सभी पुरानी धारणाएं बदली हैं. योग अब सीमित दायरे से बाहर निकल रहा है. दुनियाभर के लोग भारत सिर्फ इसलिए आते हैं क्योंकि उन्हें ऑथेंटिक योग सीखना है. जर्मनी में इस समय डेढ़ करोड़ योग ट्रेनर हैं. आज दुनिया एक नई योग इकोनॉमी को आगे बढ़ती देख रही है. ऋषिकेश से लेकर केरल तक योग टूरिज्म का नया ट्रेंड देखने को मिल रहा है. आज एयरपोर्ट से लेकर होटलों तक योग के लिए विशेष सुविधाएं दी जा रही हैं. बाजारों में योग से जुड़े परिधा और उपकरण बडे़ पैमाने पर मिल रहे हैं. लोग अपनी फिटनेस के लिए पर्सनल योग ट्रेनर तक रख रहे हैं. कंपनियां भी अपने कर्मचारियों के लिए योग और माइंडफुलनेस प्रोग्राम शुरू कर रही हैं. इससे रोजगार के नए मौके मिल रहे हैं.

 

Advertisement
8:13 AM (8 महीने पहले)

श्रीनगर में योगाभ्यास कर रहे हैं PM मोदी

Posted by :- Ritu Tomar

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर राष्ट्र को संबोधित किया. इसके बाद अब वह श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर (SKICC) में योग कर रहे हैं. 

 

8:10 AM (8 महीने पहले)

आज दुनियाभर में योग पर रिसर्च हो रही है: PM मोदी

Posted by :- Ritu Tomar

पीएम मोदी ने कहा कि इस साल भारत में फ्रांस की 101 साल की महिला योगा शिक्षिका को पद्मश्री से सम्मानित किया गया. वह कभी भारत नहीं आई लेकिन उन्होंने पूरा जीवन योग को लेकर जागरूकता फैलाने में लगा दिया. आज देश-दुनिया की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटीज और संस्थानों में योग पर रिसर्च हो रही है. योग पर रिसर्च पेपर पब्लिश हो रहे हैं. 

 

8:02 AM (8 महीने पहले)

योग टूरिज्म का नया ट्रेंड बन गया है: PM मोदी

Posted by :- Ritu Tomar

प्रधानमंत्री मोदी ने 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर कहा कि जम्मू कश्मीर योग-साधना की भूमि है. इससे उत्पादकता और सहनशक्ति बढ़ती है. योग से नए अवसर पैदा हुए हैं. योग केवल विद्या नहीं बल्कि विज्ञान है. योग से एकाग्रता बढ़ती है. योग पर अब रिसर्च हो रही है. योग टूरिज्म का नया ट्रेंड बन गया है.

7:57 AM (8 महीने पहले)

अब वैश्विक नेता योग की बातें करते हैं: PM मोदी

Posted by :- Ritu Tomar

पीएम मोदी ने योग कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मैं अब दुनिया में जहां भी जाता हूं, वैश्विक नेता अब योग की बातें करते हैं. जिसे भी मौका मिलता है, वह योग की चर्चा शुरू कर देता है. दुनियाभर से लोग ऑथेंटिक योग सीखने भारत आते हैं. आज पूरी दुनिया में योग करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. लोगों में योग के प्रति आकर्षण बढ़ा है.

 

7:55 AM (8 महीने पहले)

योग दिवस लगातार नए रिकॉर्ड बना रहा

Posted by :- Ritu Tomar

पीएम मोदी ने कहा कि मैंने 2014 में संयुक्त राष्ट्र में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का प्रस्ताव रखा था. भारत के उस प्रस्ताव का 177 देशों ने समर्थन किया था, जो अपने-आप में एक रिकॉर्ड था. तब से योग दिवस लगातार नए रिकॉर्ड बनाता जा रहा है. 2015 में दिल्ली में कर्तव्य पथ पर 35 हजार लोगों ने एक साथ योग किया. 

Advertisement
7:54 AM (8 महीने पहले)

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 10 साल की ऐतिहासिक यात्रा पूरी कर चुका है: PM मोदी

Posted by :- Ritu Tomar

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने .योग दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे कश्मीर आने का सौभाग्य मिला है. हमें योग से जो शक्ति मिलती है, मैं श्रीनगर में उसे महसूस कर रहा हूं. मैं देश के सभी लोगों और दुनिया के कोने-कोने में योग करने वालों को कश्मीर की धरती से योग दिवस की बधाई देता हूं. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 10 वर्ष की ऐतिहासिक यात्रा पूरी कर चुका है.

7:47 AM (8 महीने पहले)

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान दिल्ली में कर रहे योग

Posted by :- Ritu Tomar

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योग कर रहे हैं. वह दिल्ली में योग दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए.

 

7:40 AM (8 महीने पहले)

PM मोदी श्रीनगर के योग दिवस कार्यक्रम में पहुंचे

Posted by :- Ritu Tomar

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीनगर के योग कार्यक्रम में पहुंच गए हैं. वह श्रीनगर के SKICC हॉल में योग कार्यक्रम का आगाज करेंगे. वह योग दिवस के मौके पर देश-दुनिया को संदेश भी देंगे. श्रीनगर में हो रही बारिश की वजह से उन्हें योग कार्यक्रम में बदलाव किया गया. वह इससे पहले डल झील के किनारे योग कार्यक्रम का आगाज करने वाले थे.

7:33 AM (8 महीने पहले)

विदेश मंत्री जयशंकर का दिल्ली में योग कार्यक्रम

Posted by :- Ritu Tomar

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर विदेश मंत्री जयशंकर और अन्य राजनयिक दिल्ली में योग कर रहे हैं. 

 

7:25 AM (8 महीने पहले)

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना प्रमुख के साथ कर रहे योग

Posted by :- Ritu Tomar

10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे उत्तर प्रदेश के मथुरा में योग कर रहे हैं.

 

Advertisement
7:20 AM (8 महीने पहले)

पूर्वी लद्दाख में भारतीय जवानों का योग

Posted by :- Ritu Tomar

पूर्वी लद्दाख में भारतीय सेना के जवान योग कर रहे हैं. उत्तरी फ्रंटियर में बर्फीले पहाड़ों पर भारतीय जवानों का योग उनके जज्बे को बयां कर रहा है.

 

7:14 AM (8 महीने पहले)

लद्दाख में पैेगोंग त्सो झील के किनारे स्कूली बच्चों का योग

Posted by :- Ritu Tomar

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर स्कूली बच्चों में योग को लेकर उत्साह बना हुआ है. लद्दाख में पैंगोंग त्सो झील के किनारे स्कूली बच्चे योग कर रहे हैं. 

 

7:06 AM (8 महीने पहले)

भारत-पाकिस्तान सीमा पर BSF के जवान योग करते आए नजर

Posted by :- Ritu Tomar

10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर भारत-पाकिस्तान इंटरनेशनल बॉर्डर पर जम्मू कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में BSF के जवान योग कर रहे हैं.

 

7:01 AM (8 महीने पहले)

जयपुर में CM भजनलाल शर्मा कैबिनेट मंत्रियों के साथ कर रहे योग

Posted by :- Ritu Tomar

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा और अन्य मंत्री जयपुर के सवाईं मानसिंह स्टेडियम में योग कर रहे हैं.

 

6:50 AM (8 महीने पहले)

बारिश की वजह से PM मोदी के योग कार्यक्रम में बदलाव

Posted by :- Ritu Tomar

10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीनगर की डल झील के किनारे पर योग करेंगे. लेकिन सुबह से ही श्रीनगर में हो रही बारिश की वजह से पीएम मोदी के योग कार्यक्रम में बदलाव किया गया है. कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी अब 7.15 बजे के आसपास अपने योग कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. उनके साथ 7000 से ज्यादा लोग शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर में योग करेंगे. 

 

Advertisement
6:45 AM (8 महीने पहले)

माइनस डिग्री तापमान में ITBP के जवान कर रहे योग

Posted by :- Ritu Tomar

10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर उत्तरी सिक्किम के मुगुथांग सब सेक्टर में आईटीबीपी के जवान माइनस डिग्री तापमान में हाई एल्टीट्यूड पर योग कर रहे हैं.

 

6:39 AM (8 महीने पहले)

Yoga Day: दिल्ली के यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पहुंचे जेपी नड्डा

Posted by :- Ritu Tomar

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता जेपी नड्डा दिल्ली के यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पहुंचे हैं.

5:44 AM (8 महीने पहले)

यूपी के CM योगी आदित्यनाथ ने दी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई

Posted by :- Yogesh

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'सभी प्रदेश वासियों एवं योग साधकों को 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस' की हार्दिक बधाई. योग भारत की ऋषि परंपरा का अमूल्य उपहार है, जो मानसिक और आध्यात्मिक उन्नयन के साथ शरीर को भी स्वस्थ रखता है. आइए, 'स्वस्थ भारत, सशक्त भारत' के निर्माण के लिए नियमित रूप से योग करने व अन्य लोगों को भी योग के प्रति जागरूक करने का संकल्प लें.'

 

5:18 AM (8 महीने पहले)

US: टाइम्स स्क्वायर पर मनाया जा रहा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, 8 से 10 हजार प्रतिभागी लेंगे हिस्सा

Posted by :- Yogesh

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2024 के अवसर पर न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूत बिनया प्रधान ने कहा, 'आज हम टाइम्स स्क्वायर पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहे हैं. हमारे साथ कई देशों के योग प्रतिभागी हैं और यह पूरे दिन चलने वाला है. आज हम लगभग 8,000 से 10,000 प्रतिभागियों की उम्मीद कर रहे हैं जो हमारे साथ योग करेंगे. मुझे खुशी है कि इस साल योग दिवस की थीम 'स्वयं और समाज के लिए योग' है. मुझे यकीन है कि यह उन सभी को प्रेरित करेगा जो आज यहां और अमेरिका के अलग-अलग हिस्सों में भाग ले रहे हैं.'

5:08 AM (8 महीने पहले)

करीब 20 मिनट के भाषण के बाद शुरू होगा पीएम मोदी का सामूहिक योग

Posted by :- Yogesh

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पीएम मोदी राष्ट्र के नाम संदेश देंगे. श्रीनगर में सुबह 6:40 पर वह देश और दुनिया को संबोधित करेंगे. करीब 20 मिनट के भाषण के बाद प्रधानमंत्री सामूहिक योग करेंगे. पीएम मोदी का सामूहिक योग सुबह 7 बजे से शुरू होगा.

Advertisement
Advertisement