International Yoga Day: भारत के साथ-साथ आज पूरे विश्व में आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मैसूर में एक सामूहिक कार्यक्रम में लोगों के साथ योग किया. इस दौरान आयुष मंत्री सर्वानंद सोनेवाल भी वहां मौजूद रहे. इसके अलावा मोदी सरकार के 75 मंत्री सांस्कृतिक महत्व वाले 75 जगहों पर सामूहिक रूप से लोगों के साथ योगाभ्यास कर रहे हैं.
वहीं, उत्तराखंड के हरिद्वार में बाबा रामदेव ने मंगलवार सुबह लोगों को योगाभ्यास कराया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और बच्चे मौजूद रहे. बता दें कि कोरोना महामारी के चलते पिछले दो साल से अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस वर्चुअल रूप से मनाया जा रहा था.
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर और अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश) में योग किया. ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले कि आजादी के 75वें वर्ष पर हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं. देश के 75 स्थानों पर जहां देश का इतिहास, संस्कृति, धरोहर की पहचान विश्व में हम लोग उजागर कर पाएं. ऐसे स्थानों को चिन्हित कर हमने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया है.
वहीं अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने योग का संदेश दुनिया के कोने कोने तक पहुंचाया है. दुनिया ने इसको दिल से अपनाया है. स्वस्थ रहने का मूल मंत्र आज दुनिया तक पहुंचा है. स्वस्थ शरीर, परिवार, समाज और सशक्त भारत के निर्माण के लिए योग करिए.
नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के डीसीपी संजय कुमार सेन (Sanjay Kumar Sain) ने नागरिक भाईचारा कमेटी के लोगों के साथ योग किया.
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर उत्तराखंड में केदारनाथ मंदिर के परिसर में भी योग किया गया. यहां ITBP, NDRF के कर्मचारियों ने योगासन किया.
हिमाचल के सीएम जयराम रमेश, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने भी अपने-अपने राज्य में योग किया.
#WATCH | Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel performs Yoga at Chhattisgarh Sadan in New Delhi on #InternationalDayofYoga
— ANI (@ANI) June 21, 2022
(Source: Directorate of Public Relations) pic.twitter.com/jquGeiGvPe
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ऋषिकेश में योग किया. वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल “दिल्ली की योगशाला” में शामिल हुए. केजरीवाल ने कहा कि अगर आप भी योग करना चाहते हैं तो अपनी कॉलोनी के 20-25 लोग इकठ्ठा होकर हमें 9013585858 पर फ़ोन कीजिए, दिल्ली सरकार आपको मुफ़्त में योग टीचर मुहैया कराएगी.
पीएम मोदी ने मैसूर में आम लोगों के साथ योग किया. इस दौरान उन्होंने कई योगासन किये.
Prime Minister Narendra Modi leads the #InternationalDayOfYoga celebrations from Karnataka's Mysuru pic.twitter.com/DDumTiIYVf
— ANI (@ANI) June 21, 2022
मोदी ने आगे कहा कि हमें योग को एक अतिरिक्त काम के तौर पर नहीं लेना है. हमें योग को जानना भी है, जीना भी है, अपनाना भी है, पनपाना भी है. जब हम योग को जिने लगेंगे तब योग दिवस हमारे लिए योग करने का नहीं बल्कि अपने स्वास्थ्य, सुख, और शांति का जश्न मनाने का माध्यम बन जाएगा.
मोदी बोले कि योग अब एक वैश्विक पर्व बन गया है. यह संपूर्ण मानवता के लिए है. इस बार योग दिवस की थीम है योगा फॉर ह्यूमैनिटी. मोदी ने कहा कि योगा से समाज, दुनिया में शांति आत सकती है.
पीएम मोदी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर मैसूर पैलेस मैदान में सामूहिक योग के लिए शामिल हुए हैं. मोदी बोले कि योग मानव मात्र को निरोग जीवन का विश्वास दे रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर मैसूर पैलेस मैदान में सामूहिक योग के लिए शामिल हुए हैं. उनके साथ कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई भी हैं.
Karnataka | Prime Minister Narendra Modi arrives at Mysuru Palace Ground where he will perform Yoga, along with others, on #InternationalDayOfYoga
— ANI (@ANI) June 21, 2022
Union Minister Sarbananda Sonowal, CM Basavaraj Bommai and others are also present here. pic.twitter.com/cfj84smyB6
राजधानी दिल्ली में भी लोग योग दिवस मनाने के लिए जुटे हैं. लाल किले के पास पुरानी दिल्ली में योग दिवस के लिए जुटे लोगों की तस्वीर.
Indo-Tibetan Border Police (ITBP) के जवानों ने लद्दाख में योग किया.
Himveers of Indo-Tibetan Border Police (ITBP) perform Yoga in Ladakh at 17,000 feet, on the 8th #InternationalDayOfYoga pic.twitter.com/SpmFre6w1J
— ANI (@ANI) June 21, 2022
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सीएम योगी लखनऊ में आयोजित 'योगाभ्यास कार्यक्रम' में पहुंचे. वह बोले कि हम सब आभारी हैं प्रधानमंत्री मोदी के जिन्होंने भारत की ऋषि परंपरा के इस उपहार को न केवल भारत के अंदर बल्कि दुनिया के अंदर पहुंचाया है.
अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस के मौके पर पंजाब में भी लोग योग करते दिखे. अमृतसर के दुर्गियाना तीरथ के गोल बाग मैदान के बाहर लोग सुबह चार बजे से जुटने लगे थे. मैदान के अंदर सैंकड़ों लोगों ने सामूहिक रूप से योगाभ्यास किया.
Punjab | People perform yoga at Goal Bagh ground in Durgiana Tirath, Amritsar, on the occasion of #InternationalYogaDay pic.twitter.com/inkN0cPmBr
— ANI (@ANI) June 21, 2022
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के हिमवीरों ने 8वें अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस पर सिक्किम में 17 हजार फीट की ऊंचाई पर योगाभ्यास किया.
Himveers of Indo-Tibetan Border Police (ITBP) practice yoga at 17,000 feet in snow conditions in Sikkim on the 8th #InternationalYogaDay pic.twitter.com/SSgYg9S2n5
— ANI (@ANI) June 21, 2022
असम में भी आज आठवां अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस मनाया जा रहा है. गुवाहाटी के बह्रमपुत्र नदी के लाचित घाट पर 33 बटालियन आईटीबीपी के जवानों ने योगाभ्यास किया.
Assam | 33 Battalion ITBP perform yoga in front of the Brahmaputra River at Lachit Ghat, Guwahati on the occasion of #InternationalYogaDay pic.twitter.com/cKbdQcUd6h
— ANI (@ANI) June 21, 2022
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर अरुणाचल प्रदेश के लोहितपुर में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के हिमवीरों ने योगाभ्यास किया. जवानों ने जमीन के साथ पानी में खड़े होकर योग की विभिन्न मुद्राओं का अभ्यास किया. भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवानों ने 8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2022 पर एक गीत 'जब से योग दिवस आया है... योग का हर्ष हर ओर छाया है' समर्पित किया. आईटीबीपी कर्मियों ने पिछले कुछ वर्षों में लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश सहित भारत-चीन सीमाओं पर विभिन्न उच्च ऊंचाई वाले हिमालय पर्वतों पर सूर्य नमस्कार और विभिन्न अन्य योगासनों का प्रदर्शन करके योग को बढ़ावा दिया है.
Arunachal Pradesh | Himveers of Indo-Tibetan Border Police (ITBP) practice yoga at the eastern tip of the nation, ATS, Lohitpur on #InternationalYogaDay pic.twitter.com/0DXD5Ts5BJ
— ANI (@ANI) June 21, 2022
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योग गुरु बाबा रामदेव ने हरिद्वार के पतंजलि योगपीठ में सैंकड़ों लोगों को योगाभ्यास कराया. योगपीठ में आयोजित कार्यक्रम में सैंकड़ों की संख्या में बच्चे और महिलाएं शामिल हुईं. योगाभ्यास को लेकर यहां सुबह चार बजे से ही लोग जुटने लगे थे.
Uttarakhand | On #InternationalYogaDay, Yog Guru Ramdev performs yoga at Patanjali Yogpeeth in Haridwar. Children and many other people also attend the event. pic.twitter.com/5b4qhrmXxl
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 20, 2022