सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर भारत की ओर से दुनिया को एक और सौगात दी गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अपने संबोधन में ऐलान किया कि अब M-Yoga ऐप को लॉन्च किया गया है, इसके जरिए दुनिया की अलग-अलग भाषाओं में योग को सिखाया जाएगा. भारत ने इस ऐप को विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ मिलकर तैयार किया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा, ‘जब भारत ने यूनाइटेड नेशंस में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का प्रस्ताव रखा था, तो उसके पीछे यही भावना थी कि ये योग विज्ञान पूरे विश्व के लिए सुलभ हो.’
अब विश्व को, M-Yoga ऐप की शक्ति मिलने जा रही है।
— PMO India (@PMOIndia) June 21, 2021
इस ऐप में कॉमन योग प्रोटोकॉल के आधार पर योग प्रशिक्षण के कई विडियोज दुनिया की अलग अलग भाषाओं में उपलब्ध होंगे: PM @narendramodi #YogaDay
पीएम मोदी ने कहा, ‘आज इस दिशा में भारत ने यूनाइटेड नेशंस, WHO के साथ मिलकर एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है अब विश्व को, M-Yoga ऐप की शक्ति मिलने जा रही है. इस ऐप में कॉमन योग प्रोटोकॉल के आधार पर योग प्रशिक्षण के कई विडियोज दुनिया की अलग अलग भाषाओं में उपलब्ध होंगे.’
क्लिक करें: योग दिवस पर पीएम मोदी का संबोधन, जानें क्या-क्या कहा
M योगा ऐप में क्या होगा खास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जो जानकारी दी गई है उसके मुताबिक, एम योगा ऐप में योग को लेकर आसान प्रोटोकॉल समझाई जाएंगी, ताकि अलग-अलग देशों में योग का प्रसार हो सके. इस ऐप में योग को लेकर वीडियोज़ जारी किए जाएंगे, जो अलग-अलग भाषा में होंगे.
जानकारी के मुताबिक, इस मोबाइल ऐप में 12 से 65 साल तक के लोगों के लिए योगासन की जानकारी होगी. WHO का कहना है कि इन एक्सपर्ट्स की जानकारी, सभी तथ्यों के आधार पर तैयार किया गया है.
इस ऐप को आप अपने एंड्रॉयड फोन में डाउलनोड कर सकते हैं. अभी ये ऐप हिन्दी, अंग्रेजी, फ्रैंच भाषा में जानकारी उपलब्ध करवाती है.
क्लिक करें: दुनियाभर में मनाया जा रहा 7वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, जानिए कैसा रहा है अब तक का सफर
गौरतलब है कि भारत की पहल पर जब से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को मान्यता मिली है, उसके बाद से ही दुनियाभर में योग को लेकर उत्साह बढ़ा है. अलग-अलग देशों में योग अब दैनिक जीवन का हिस्सा बना है, तो वहीं एक प्रोफेशनल च्वाइस भी बना है.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अभी भी योग के वीडियोज जारी किए जाते हैं. पीएम मोदी के 3-डी अवतार में अक्सर योग के वीडियो जारी करते रहे हैं, जिसमें वह अलग-अलग आसनों का ज़िक्र करते आए हैं.