अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर सोमवार यानी आज सुबह योग गुरु स्वामी रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने निरामयम योग ग्राम हरिद्वार में योग किया. इस दौरान योग कार्यक्रम में बच्चे और अन्य लोग भी जुड़े और योगाभ्यास किया.
·
उधर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई दी और लोगों से योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाने का संकल्प लेने की अपील की. उन्होंने लिखा, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की आप सभी को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं. योग, भारतीय मनीषा द्वारा विश्व को प्रदान किया गया वह अमूल्य उपहार है जो शरीर और मन दोनों को स्वस्थ रखता है. आइए, आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर हम सभी 'योग' को अपने जीवन का हिस्सा बनाने का संकल्प लें.
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की धूम दुनियाभर में है. इस मौेके पर अमेरिका के टाइम्स स्क्वायर पर करीब तीन हजार लोगों ने योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया. कार्यक्रम का आयोजन भारतीय दूतावास की ओर से किया गया था. बता दें कि कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए इस बार योग दिवस के कार्यक्रम में एक स्थान पर 20 लोग ही शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रह्लाद सिंह पटेल सुबह 7 बजे से 7.45 बजे तक मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लाल किला परिसर में योग करेंगे.
गौरतलब है कि कोरोना के चलते इस बार कोई सार्वजनिक योग कार्यक्रम नहीं होगा. पीएम मोदी और अन्य लोगों के संबोधन के बाद सुबह योग किया जाएगा. लोग घर पर ही रहकर वर्चुअली योग कार्यक्रम में भाग लेंगे. इसके बाद आध्यात्मिक और योग गुरुओं का संबोधन होगा.