scorecardresearch
 

अफ्रीका से भागे गुप्ता ब्रदर्स को तलाश रहा इंटरपोल, दुबई में छिपे होने का शक

गुप्ता बंधुओं के पिता शिव कुमार गुप्‍ता सहारनपुर में टैलकम पाउडर में इस्तेमाल होने वाले सोपस्‍टोन पाउडर का डिस्‍ट्रीब्‍यूशन करते थे. फिर उनके बेटे कुछ समय बाद दिल्ली आए है और मसालों का कारोबार शुरू किया. लेकिन साल 1993 में बिजनेस में नए मौके तलाशने के मकसद से ये दक्षिण अफ्रीका चले गए.

Advertisement
X
दक्षिण अफ्रीका के कारोबारी भाई अजय और अतुल गुप्ता (फाइल फोटो)
दक्षिण अफ्रीका के कारोबारी भाई अजय और अतुल गुप्ता (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रहने वाले हैं गुप्ता बंधु
  • दक्षिण अफ्रीका ने किया था रेड नोटिस जारी करने का अनुरोध

भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे अतुल और राजेश गुप्ता (Gupta Brothers) के खिलाफ इंटरपोल (Interpol) ने रेड नोटिस जारी किया है. लेकिन रेड नोटिस से उनकी पत्नियों आरती और चेताली गुप्ता को फिलहाल राहत मिली है. इंटरपोल को शक है कि गुप्ता ब्रदर्स दुबई में छिपे हुए हैं. 

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका सरकार ने लगभग 7 महीने पहले भारत सरकार से गुप्ता ब्रदर्स के खिलाफ रेड नोटिस जारी करने का अनुरोध किया था. बता दें कि एक रेड नोटिस सभी इंटरपोल सदस्य देशों को आगाह करता है कि यह व्यक्ति एक वांछित भगोड़ा है. इससे आरोपी को प्रत्यर्पित करने की कार्रवाई को मजबूती मिलती है.

क्या है पूरा मामला? 

अतुल, राजेश और उनके बड़े भाई अजय पर आरोप लगा है कि उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा से अपने करीबी का फायदा उठाया और सरकारी निगमों में अरबों रैंड की हेराफेरी को अंजाम दिया. 

गुप्ता परिवार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का रहने वाला है. दक्षिण अफ्रीका की कई कंपनियों की कमान उनके हाथों में है. रिपोर्ट्स के मुताबिक गुप्ता ब्रदर्स के परिवार के कुछ सदस्य भारत में भी रहते हैं, लेकिन उन्होंने इस तरह के आरोपों से इनकार किया है. सरकारी निगमों में अरबों रैंड की हेराफेरी के आरोप में दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रीय अभियोजन प्राधिकरण (एनपीए) कई सालों से गुप्ता ब्रदर्स को प्रत्यर्पित करने की कोशिश कर रही है.

Advertisement

इंटरपोल द्वारा रेड नोटिस जारी किए गए जाने के बाद दक्षिण अफ्रीका के न्याय मंत्री रोनाल्ड लामोला ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि इससे न्याय को अपना काम करने की इजाजत मिलेगी.

जानकारी के मुताबिक गुप्ता बंधुओं के पिता शिव कुमार गुप्‍ता सहारनपुर में टैलकम पाउडर में इस्तेमाल होने वाले सोपस्‍टोन पाउडर का डिस्‍ट्रीब्‍यूशन करते थे. फिर उनके बेटे कुछ समय बाद दिल्ली आए है और मसालों का कारोबार शुरू किया. लेकिन साल 1993 में बिजनेस में नए मौके तलाशने के मकसद से ये दक्षिण अफ्रीका चले गए. जहां इन्होंने कंप्‍यूटर बिजनेस से लेकर माइनिंग और मीडिया तक का काम शुरू कर दिया और हर काम में सफल रहे. इसी दौरान गुप्ता ब्रदर्स ने सरकारी निगमों हेराफेरी को अंजाम दिया.

ये भी पढ़ेंः-

 

Advertisement
Advertisement