scorecardresearch
 

'अगले दिन पता चला कि डॉली तू क्या कर आया...', Bill Gates को चाय पिलाने वाले सेलिब्रिटी Tea Seller का इंटरव्यू

Dolly Chaiwalla Interview: हैदराबाद से नागपुर लौटे चायवाले डॉली ने अपनी टपरी के बाहर मीडिया को दिए इंटरव्यू में बताया कि बिल गेट्स ने चाय के स्वाद की दिल खोलकर तारीफ की. विदेश मेहमान ने कहा, वाह! डॉली की चाय...

Advertisement
X
नागपुर के मशहूर डॉली चायवाला की चाय पीते हुए बिल गेट्स.
नागपुर के मशहूर डॉली चायवाला की चाय पीते हुए बिल गेट्स.

'मेरे को बिल्कुल पता नहीं था...मेरे को लगा कि विदेशी बंदे हैं तो इनको चाय पिलाना चाहिए तो मैंने चाय पिलाया...जब मैं अगले दिन हैदराबाद से नागपुर वापस आया तब पता चला कि डॉली तूने किसको चाय पिला आया...' यह शब्द हैं नागपुर के फेमस चायवाले डॉली के. 

Advertisement

सोशल मीडिया स्टार और स्टाइलिश चायवाले डॉली सड़क किनारे टपरी लगाकर चाय बेचते हैं, लेकिन उनकी ख्याति किसी सिलिब्रिटी से कम नहीं है. हैरानी की बात यह है कि डॉली एक कार्यक्रम में अपने हाथों से चाय बनाकर दुनिया के दिग्गज बिजनसमैन और माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक बिल गेट्स को पिला आए और वो उन्हें पहचान ही नहीं पाए. 

हैदराबाद से नागपुर लौटे चायवाले डॉली ने अपनी टपरी के बाहर मीडिया को दिए इंटरव्यू में बताया कि बिल गेट्स ने चाय के स्वाद की दिल खोलकर तारीफ की. विदेश मेहमान ने कहा, वाह! डॉली की चाय...

डॉली ने बताया कि साउथ इंडियन फिल्में देखकर उन्होंने अपना लुक बदला और चाय बनाते वक्त अलग अलग स्टाइल आजमाने लगा. उदाहरण के लिए पतीले में दूर से दूध गिराना और बनी हुई चाय को गिलास में कुछ अलग अंदाज में भरना इत्यादि. 

Advertisement

PM मोदी को चाय पिलाना चाहता हूं 
बिल गेट्स को चाय पिलाने के बाद डॉली का आत्मविश्वास कुछ इस कदर बढ़ा कि अब वह खुद को नागपुर का बड़ा चायवाला मानने लगे हैं. डॉली का अब सपना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने हाथ से बनी चाय पिलाएं.   

बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक  बिल गेट्स ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बिल गेट्स सबसे पहले बोलते हैं कि उन्हें एक चाय चाहिए. इसके बाद डॉली चायवाले को अपने अनोखे अंदाज में चाय बनाते हुए देखा जा सकता है. वो दूध को काफी दूरी से चाय बनाने के भगौने में डालते हैं.  

यह भी पढ़ें: बिल गेट्स के साथ वीडियो वायरल, पीएम मोदी को चाय पिलाने का सपना… सेलिब्रिटी बना डॉली चायवाला

बिल गेट्स ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'भारत में आप हर जगह इनोवेशन देख सकते हैं. यहां तक ​​कि एक साधारण कप चाय को बनाए जाने में भी!' वीडियो में दिखाया गया है कि डॉली चाय बनाने के लिए दूध में चायपत्ती, अदरक और इलाइची डालते हैं.  

Live TV

Advertisement
Advertisement