scorecardresearch
 

मुंबई से बिहार पहुंची सलमान केस की जांच, आरोपियों के परिवार से पुलिस की पूछताछ

सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी करने वाले दोनों आरोपी बिहार के पश्चिमी चंपारण के रहने वाले बताए जा रहे हैं. इस जानकारी के बाद पुलिस ने बेतिया में उनके गांव में दबिश दी और तीन लोगों को हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि फिलहाल पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया है. इसमें से एक शख्स के बेटे आशीष से गोलीबारी का आरोपी सागर फोन पर बात करता था. 

Advertisement
X
गोलीबारी के आरोपियों को मुंबई कोर्ट में पेश किया गया.
गोलीबारी के आरोपियों को मुंबई कोर्ट में पेश किया गया.

रविवार की सुबह दो लोगों ने सलमान खान के घर के बाहर गोलियां चलाईं थीं. फायरिंग करने वाले दोनों आरोपियों को मुंबई क्राइम ब्रांच ने गुजरात के भुज से गिरफ्तार कर लिया है. दोनों को मुंबई की कोर्ट में पेश किया गया है. दोनों आरोपी बिहार के पश्चिमी चंपारण के रहने वाले बताए जा रहे हैं. दोनों आरोपियों की शिनाख्त सागर पाल और विक्की साहब गुप्ता के तौर पर हुई है. दोनों आरोपी नरकटियागंज के गौनाहा प्रखंड के मसही गांव के रहने वाले हैं. शुरूआती पूछताछ में पता चला है कि सागर पाल ही वो शूटर है, जिसने सलमान के घर पर फायरिंग की थी. 

Advertisement

घटना की जानकारी मिलने के बाद आरोपियों के गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. इस घटना के बाद छानबीन में जुटी पुलिस ने बेतिया में छापेमारी की है. पुलिस ने गांव के तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के बाद छोड़ दिया है. पुलिस ने सागर के पिता योगेंद्र राउत और उनके दूसरे बेटे राहुल सहित अमेरिका महतो को पुलिस ने हिरासत में लिया था. हालंकि, पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया है.

यह भी पढ़ें- एक बाइक, दो शूटर और पांच गोली... सलमान खान को गैंगस्टर से मिली पांच धमकियों की Inside Story

आशीष घर से है फरार, सागर से फोन पर होती थी बात
 
बताते चलें कि अमेरिका महतो के बेटे आशीष की सागर से फोन पर बात होती थी. पुलिस की दबिश के बाद से आशीष घर से फरार है. इसके बाद आशीष के पिता अमेरिका महतो को पुलिस ने हिरासत में लिया था. इस पूरे घटना के बाद विक्की और सागर के घर वाले गहरे सदमे में हैं. 

Advertisement

दोनों आरोपियों का नहीं मिला कोई आपराधिक रिकॉर्ड 

गांव में दोनों आरोपियों की ऐसी छवि से लोग अनजान हैं. दोनों आरोपियों का जिले में कोई अपराधिक रिकॉर्ड भी नहीं है. विक्की की मां सुनीता की मानें, तो विक्की होली के दो दिन बाद काम करने के लिए बोलकर बाहर चला गया था. मगर, विक्की काम करने कहां गया था, इसकी जानकारी उसकी मां को भी नहीं थी. न्यूज में देखकर हम लोगों को पता चला है. उसके दो बच्चे हैं, एक बेटा और एक बेटी.

लुधियाना काम करने गया था बेटा सागर- पिता योगेंद्र 

इसी तरह सागर के पिता योगेंद्र को ये तो पता था कि उनका बेटा लुधियाना काम करने गया था. मगर, वहां से मुंबई कैसे पहुंचा और सलमान खान के घर पर फायरिंग की वारदात को क्यों अंजाम दिया, इसके बारे में परिजनों को कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि न्यूज में सुना है कि मुंबई में फायरिंग की है. बेतिया पुलिस उसके भाई राहुल को पकड़कर पूछताछ के लिए ले गई है. सागर बहुत सीधा लड़का था. हम लोग मजदूर हैं. मजदूरी करके खाते हैं. हमारा इस घटनाक्रम से कोई लेना-देना नहीं है. 

इनपुट- रामेंद्र गौतम  

Live TV

Advertisement
Advertisement