दुबई से गोल्ड स्मगलिंग केस की जांच कर रही एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) और राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. जांचकर्ताओं ने जांच में लगातार इंटरनेशनल यात्रा, संदिग्ध फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन और कथित हवाला नेटवर्क से संबंधों के पैटर्न का पता चला है, जिससे गोल्ड स्मगलिंग में रान्या राव की भूमिका और गहरी हो जा रही है.
इसके अलावा रान्या के सौतेले पिता रामचंद्र राव से भी पुलिस ने पूछताछ की है. जांच टीम इस बात का पता लगा रहे हैं कि क्या उनके पद का इस्तेमाल अधिकारियों को प्रभावित करने या तस्करी नेटवर्क को सरल बनाने के लिए किया गया था.
'52 बार की दुबाई की यात्रा'
अधिकारियों को शुरुआती जांच में पता चला है कि रान्या राव ने साल 2023 और 2025 के बीच 52 बार दुबई की यात्रा की, जिनमें से 45 बार एक दिन की राउंड ट्रिप थी. 2025 के पहले दो महीनों में एक्ट्रेस ने 27 यात्राएं कीं. इन यात्राओं के लिए उनका अक्सर बेंगलुरु, गोवा और मुंबई से गुजरना शामिल था.
'45 बार की राउंड ट्रिप'
45 बार अकेले एक दिन की राउंड ट्रिप तस्करी गिरोह में उनकी संलिप्तता होने के बारे में संदेह को और मजबूत कर रहा है. इसके अलावा राजस्व खुफिया निदेशालय ने मंगलवार को अदालती कार्यवाही के दौरान दावा किया कि रान्या और उनके दोस्त तरुण राजू के दुबई की 26 यात्राएं करने के सबूत हैं. यात्राओं के दौरान एक्ट्रेस और राजू सुबह निकलते और शाम तक वापस लौट आते. ये एक ऐसा पैटर्न था, जिसने संदेह पैदा किया.
2023 में राव ने दुबई में वीरा डायमंड्स ट्रेडिंग का पंजीकरण कराया, जो कथित तौर पर मनी लॉन्ड्रिंग के लिए एक मुखौटा था. तरुण राजू जो एक अभिनेता और व्यवसायी हैं, कथित तौर पर सोना तस्करी में उनकी हिस्सेदारी थी. साल 2022 में उन्होंने बेंगलुरु में बायो एनहो इंडिया की भी स्थापना की, जिसे बाद में जिरोदा इंडिया नाम दिया गया. कम समय में कई व्यावसायिक उपक्रमों ने उनकी वित्तीय एक्टिविटी के बारे में संदेह को और बढ़ा दिया.
अधिकारी उसके वित्तीय रिकॉर्ड की जांच कर रहे हैं. उन्हें संदेह है कि उसके खातों में जमा किए गए पैसे को बाद में सोने की तस्करी से जुड़े अज्ञात स्रोतों में भेज दिया गया. जांचकर्ताओं का मानना है कि रान्या के व्यावसायिक उपक्रमों का इस्तेमाल अवैध रूप से अर्जित धन को वैध बनाने के लिए किया गया हो सकता है.
अधिकारियों का मानना है कि व्यवसायी राजू ने दुबई में सोना खरीदने में मदद की और तस्करी के लिए हवाला लेनदेन को संभाला. राजस्व खुफिया निदेशालय को पहले ही सोने की खरीद से जुड़े अवैध धन हस्तांतरण के सबूत मिल चुके हैं जो शक्तिशाली समर्थकों के साथ एक बड़े तस्करी नेटवर्क की ओर इशारा करते हैं.
'तरुण राजू को बनाया गया दूसरा आरोपी'
तरुण राजू को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे इस मामले में दूसरा आरोपी बनाया गया है. उसे 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, क्योंकि अधिकारी उसके वित्तीय लेन-देन और व्यावसायिक रिकॉर्ड की जांच कर रहे हैं. उसने जमानत मांगी है और इस मामले पर मंगलवार को सुनवाई हुई.
सुनवाई के दौरान राजू की कानूनी टीम ने दावा किया कि रान्या राव द्वारा लगाए गए आरोपों के अलावा तरुण के खिलाफ कोई स्वतंत्र आरोप नहीं थे. हालांकि, उन्होंने राव के साथ मिलकर वीरा डायमंड्स की स्थापना की थी, लेकिन दिसंबर 2024 में उन्हें कंपनी से हटा दिया गया था. इसके अलावा रान्या राव के स्वैच्छिक बयान में उनकी भागीदारी का उल्लेख नहीं किया गया था.
DRI ने किया राजू की जमातन याचिका का विरोध
इस बीच डीआरआई ने राजू की जमानत याचिका का विरोध किया और रान्या राव के साथ 26 एक दिन राउंड ट्रिप समेत उनकी यात्राओं के बारे में बताया. डीआरआई का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील ने अदालत को बताया, 'इस पैटर्न को देखते हुए, इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि आरोपी कभी-भी देश छोड़कर भाग सकता है.'
रान्या राव के पति जतिन हुक्केरी, जिनसे उन्होंने पिछले साल नवंबर में शादी की थी, भी डीआरआई की जांच के दायरे में हैं. हालांकि, हुक्केरी ने कहा कि वे व्यक्तिगत मतभेदों के कारण दिसंबर 2024 से अलग रह रहे हैं.
वहीं, रान्या राव के सौतेले पिता रामचंद्र राव को 15 मार्च को अनिवार्य अवकाश पर भेज दिया गया है. वह वर्तमान में कर्नाटक राज्य पुलिस आवास एवं अवसंरचना विकास निगम के प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यरत हैं. इस मामले में उनकी भूमिका की भी जांच की जा रही है. जांच के तहत रामचंद्र राव का बयान दर्ज किया गया. उम्मीद है कि रिपोर्ट कल यानी 19 मार्च को सरकार को सौंप दी जाएगी.
'जमानत याचिका पर सुनवाई कल'
रान्या राव ने दो बार जमानत के लिए अर्जी दी है. उन्होंने जमानत के लिए निचली अदालत का दरवाजा खटखटाया, जिसे खारिज कर दिया गया. इसके बाद उन्होंने आर्थिक अपराधों के लिए विशेष अदालत में जमानत याचिका दायर की, लेकिन याचिका फिर से खारिज कर दी गई. अब उन्होंने सत्र न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है और मामले की सुनवाई बुधवार, 19 मार्च को होगी. आपको बता दें कि कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 14 किलो से ज्यादा सोने के साथ गिरफ्तार किया गया था.