scorecardresearch
 

दिल्ली की केजरीवाल सरकार और LG में फिर तनातनी, जानें अब किस बात पर छिड़ा विवाद

दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी मार्लेना ने छह जून को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह ऐलान किया था कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आईपी यूनिवर्सिटी के ईस्ट कैंपस का उदघाटन करेंगे. लेकिन कहा जा रहा है कि इस कैंपस का उदघाटन उपराज्यपाल को करना था. मुख्यमंत्री केजरीवाल को इसकी जानकारी थी कि उपराज्यपाल इस कैंपस का उदघाटन करने वाले हैं.

Advertisement
X
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल वीके सक्सेना
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल वीके सक्सेना

दिल्ली की केजरीवाल सरकार और उपराज्यपाल के बीच तनातनी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. दिल्ली की गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (GGSIPU) के ईस्ट कैंपस के उदघाटन को लेकर पेंच फंस गया है. दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी मार्लेना ने एक दिन पहले बताया था कि यूनिवर्सिटी के ईस्ट कैंपस का उदघाटन मुख्यमंत्री केजरीवाल करेंगे. लेकिन उपराज्यपाल निवास ने इस पर आपत्ति जाहिर की है.

Advertisement

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के निवास की ओर से बताया गया है कि एलजी को आईपी यूनिवर्सिटी के ईस्ट कैंपस का उदघाटन करना है और सीएम केजरीवाल को इसकी जानकारी थी. 

कैसे खड़ा हुआ विवाद?

दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी मार्लेना ने छह जून को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह ऐलान किया था कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आईपी यूनिवर्सिटी के ईस्ट कैंपस का उदघाटन करेंगे. लेकिन कहा जा रहा है कि इस कैंपस का उदघाटन उपराज्यपाल को करना था. मुख्यमंत्री केजरीवाल को इसकी जानकारी थी कि उपराज्यपाल इस कैंपस का उदघाटन करने वाले हैं. वास्तव में केजरीवाल को इस मौके पर बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर मौजूद रहना था. इसे देखते हुए मुख्यमंत्री ने 23 मई को होने वाले इस उदघाटन की तारीख को शिफ्ट करने की मांग की थी ताकि वह इस शामिल हो सके, जिसके बाद आईपी यूनिर्सिटी कैंपस का उदघाटन आठ जून को होना तय हुआ.

Advertisement

केजरीवाल सरकार पर आरोप

आईपी यूनिवर्सिटी ने मार्च 2023 में उपराज्यपाल को पत्र लिखकर आग्रह किया था कि वह कैंपस का उदघाटन करने की सहमति दें. मुख्यमंत्री केजरीवाल को इसकी जानकारी थी. हालांकि, आतिशी ने जब छह जून को प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह दावा किया कि आईपी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर ने कन्वोकेशन के मौके पर मंच से ऐलान किया था कि आठ जून को उपराज्यपाल यूनिवर्सिटी के ईस्ट कैंपस का उदघाटन करेंगे. इस कार्यक्रम में आतिशी बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर मौजूद थीं. 

आईपी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर और रजिस्ट्रार ने 17 मार्च को एलजी सचिवालय को पत्र लिखकर आग्रह किया था कि एलजी अप्रैल 2023 के तीसरे हफ्ते में उनके ईस्ट कैंपस का उदघाटन करें.

इसके बाद एलजी सचिवालय ने यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर को पत्र लिखकर बताया था कि एलजी ने 27 अप्रैल को इसकी मंजूरी दे दी हैं और इस तरह 23 मई को कैंपस का उदघाटन होना था. इसी पत्र में एलजी सचिवालय ने यह भी बताया था कि एलजी की इच्छा है कि मुख्यमंत्री और दिल्ली की शिक्षा मंत्री भी उदघाटन समारोह के दौरान वहां मौजूद रहें.

रिपोर्ट के मुताबिक, इसके बाद आईपी यूनिवर्सिटी ने बकायदा एलजी सचिवालय को यह सूचित किया था कि उन्होंने मुख्यमंत्री केजरीवाल और शिक्षा मंत्री को इससे अवगत करा दिया है और मुख्यमंत्री ने पहले से तय कार्यक्रमों की वजह से उदघाटन कार्यक्रम की तारीख बदलने का आग्रह किया है. इसके बाद मुख्यमंत्री के आग्रह के बाद यूनिवर्सिटी के ईस्ट कैंपस का उदघाटन आठ जून को तय किया गया.

Advertisement

कैसा होगा गुरु गोविन्द सिंह इन्द्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी का कैंपस?

इस कैंपस में 9 मंजिला अकेडमिक ब्लॉक है. साथ ही 7 मंजिला एक मुख्य अकेडमिक ब्लॉक है, जहां सेंट्रल लाइब्रेरी, इन्क्यूबेशन सेंटर, लेक्चर थिएटर, क्लासरूम, शानदार ऑडिटोरियम, इंडोर स्पोर्ट्स हॉल और दूरदराज से आने वाले बच्चों के लिए रेजिडेंशियल कॉम्प्लेक्स मौजूद है.

आईपी यूनिवर्सिटी का ईस्ट कैंपस 100 फीसदी ग्रीन कैंपस है. इसके डिजाइन के कारण ये नेट जीरो एनर्जी कंसम्पशन है. इसके मुख्य अकादमिक ब्लाक के पूरे छत के डिजाइन में सोलर पैनल लगाए गए है. कैंपस के आधुनिक डिजाइन के कारण यहां बिजली की खपत कम होगी साथ ही कैंपस अपने लिए खुद बिजली उत्पादित करेगा. इस एको-फ्रेंडली कैंपस में जीरो-सीवर डिस्चार्ज के साथ, जल संरक्षण भी किया जाएगा और कैंपस में इस्तेमाल होने वाले पानी को ट्रीट कर बागवानी में इस्तेमाल किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement