महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) चीफ राज ठाकरे की मीटिंग के दौरान चोरों के हाथ साफ करने का मामला सामने आया है. इस मीटिंग में चोरों ने किसी की जेब काटी तो किसी का आईफोन (iPhone) ही ले उड़े.
यह मामला महाराष्ट्र के अकोला जिले का है. दरअसल, पिछले महीने 31 जुलाई को मनसे कार्यकर्ताओं ने एनसीपी के MLC अमोल मिटकरी की गाड़ी पर तोड़फोड़ की थी. इस दौरान ही MNS विद्यार्थी अघाड़ी के जिला उपाध्यक्ष जय मालोकार की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी. राज ठाकरे जय के परिवार से मुलाकात करने अकोला पहुंचे थे.
MNS दफ्तर में रखी गई थी मीटिंग
जय मालोकार के परिवार से मुलाकात करने के बाद राज ठाकरे ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मनसे के शुभ मंगल कार्यालय में मीटिंग रखी थी. इस मीटिंग के दौरान ही चोरों ने कई लोगों को निशाना बनाते हुए उनकी जेब काट दी. इतना ही नहीं चोर राज ठाकरे के साथ आए सुरक्षाकर्मी का iPhone भी ले गए. चोरी के संदर्भ में आज मनसे के जिला अध्यक्ष और पदाधिकारी शिकायत दर्ज करवाने वाले हैं.
चोरों ने क्या-क्या चोरी किया?
> मनसे शहर अध्यक्ष राकेश शर्मा की जेब काटी. 11 हजार रुपए चुराए.
> जिलाध्यक्ष राजेश काले की जेब काटी. 7 हजार रुपए चुराए.
> राज ठाकरे के साथ आए सुरक्षाकर्मी का मोबाइल चोरी किया.
थर्ड ईयर का छात्र था जय
अपने कार्यकर्ता जय मालोकार की मौत पर दुख जताने पहुंचे राज ठाकरे ने मृतक के परिवार से मुलाकात की. बता दें कि संगठन की जिम्मेदारी के साथ जय परभणी में होम्योपैथी चिकित्सा का तीसरे वर्ष का छात्र था. उसकी मौत के बाद परिवार ने आरोप लगाया है कि तनाव के कारण उसकी मौत हुई है. ठाकरे की मुलाकात से पहले मनसे नेता अमित ठाकरे ने 1 अगस्त को जय के गांव निंबी मालोकार में जाकर उसके परिवार से मुलाकात की थी.