उत्तराखंड की राजधानी देहरादून का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी महिला आईपीएस अधिकारी के बंगले पर पानी सप्लाई करते हुए देखने को मिल रही है. अब सवाल भी खड़े होने लगे हैं कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी कैसे किसी अधिकारी के घर पर पानी भर सकती है?
दावा किया जा रहा है कि जिस घर के टैंक में पानी भरने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची, वो आईपीएस अधिकारी अर्चना त्यागी का है. लेडी सुपरकॉप अर्चना त्यागी महाराष्ट्र कैडर की पुलिस अधिकारी हैं. देहरादून के ईसी रोड यानी ईस्ट केनाल रोड स्थित घर में उनके माता पिता रहते हैं.
बता दें कि आईपीएस अर्चना त्यागी की पहचान लेडी सुपरकॉप की है. वह तेजतर्रार अधिकारियों में गिनी जाती हैं. साल 2014 में आई बॉलीवुड फिल्म 'मर्दानी' अर्चना के ऊपर बनी थी. उस फिल्म में एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने अर्चना त्यागी पर आधारित पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाई थी.
अर्चना त्यागी मूल रूप से देहरादून की रहने वाली हैं. बहुमुखी प्रतिभा की धनी अर्चना महज 21 साल की उम्र में ही देहरादून के पीजी-डीएवी कॉलेज में पढ़ाने लगी थीं. साथ-साथ संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की तैयारी भी जारी रखी. उनका चयन भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के लिए हुआ, महाराष्ट्र कैडर मिला. पहली पोस्टिंग संवेदनशील माने जाने वाले कराड़ इलाके में असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (ASP) के रूप में हुई थी. 1993 बैच की अर्चना त्यागी फिलहाल महाराष्ट्र में अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर कार्यरत हैं.
पुराना वीडियो वायरल
बताया जा रहा है कि यह वीडियो करीब डेढ़ माह पहले का है जब उनके ईस्ट कैनाल रोड स्थित घर के बाहर खड़ी दमकल की गाड़ी को पानी की आपूर्ति करते देख किसी ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. हालांकि, आजतक इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता. वायरल वीडियो में कुछ महिला और पुरुष आश्चर्यचकित होकर पूछ रहे हैं कि क्या फायर ब्रिगेड पानी की टंकी में पानी भरने भी आती है? एक अन्य व्यक्ति कहते सुनाई दे रहा है कि घर की पानी की टंकियां भरवा रहे हैं, कहीं आग लग जाए तब क्या होगा? देखें Video:-
हालांकि, इस वीडियो के संबंध में देहरादून पुलिस ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि दमकल की गाड़ी वहां एलपीजी सिलेंडर से गैस रिसाव होने की सूचना मिलने पर भेजी गई थी. विज्ञप्ति के अनुसार, सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो का संज्ञान लेते हुए देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने देहरादून के अग्निशमन अधिकारी से उक्त घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली तो पता चला कि 15 जून को सिलेंडर से गैस रिसाव होने की सूचना मिलने पर दमकल के वाहन के साथ एक टीम को वहां भेजा गया।
दमकल टीम ने घर के रसोई के अंदर केबिन में रखे एलपीजी सिलेंडर पर पानी डालकर रिसाव को कम किया तथा तत्काल कार्रवाई कर किसी बड़ी दुर्घटना को होने से रोका गया. विज्ञप्ति में यह भी बताया गया है कि घर में दो वृद्ध व्यक्ति रहते हैं.