scorecardresearch
 

IPS और IRS की फिल्मी लव स्टोरी... एक ने दिया साथ, दूसरे ने निभाया वादा

IPS मनोज कुमार शर्मा और IRS श्रद्धा जोशी इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं. दोनों की लव स्टोरी पर '12th Fail' फिल्म हाल ही में रिलीज हुई है. बस तभी से इस कपल की लव स्टोरी की चर्चा हर जगह हो रही है. चलिए आपको बताते हैं एक रियल लव स्टोरी जिसकी कहानी पूरी फिल्मी है...

Advertisement
X
IPS मनोज कुमार शर्मा और IRS श्रद्धा जोशी.
IPS मनोज कुमार शर्मा और IRS श्रद्धा जोशी.

तेरा साथ हो तो, मुझे क्या कमी है... बॉलीवुड का ये मशहूर गाना इंडियन पुलिस सर्विस (IPS) अधिकारी मनोज कुमार शर्मा और उनकी बीवी यानि, इंटर्नल रेवेन्यू सर्विस (IRS) ऑफिसर श्रद्धा जोशी पर बिल्कुल सटीक बैठता है. दोनों की लव स्टोरी ऐसी है मानो किसी फिल्म की स्क्रिप्ट हो. आखिर क्यों ये कपल इन दिनों चर्चा में है. हर किसी की जुबां पर बस इस दंपति का ही नाम है, चलिए जानते हैं...

Advertisement

साल था 1977 का. मध्य प्रदेश के मुरैना जिले एक छोटे से गांव बिलगांव में रामवीर शर्मा के घर किलकारी गूंजी. घर वाले खुशी से झूम उठे. खुशी की बात भी थी. परिवार में बेटा पैदा हुआ था. नाम रखा गया मनोज कुमार शर्मा. कृषि विभाग में कार्यरत रामवीर शर्मा यूं तो सरकारी कर्मचारी थे. लेकिन घर में पैसों की काफी किल्लत थी. बेटे मनोज से उन्हें काफी आस थी. सोचा कि बेटा बड़ा होकर अफसर बनेगा. लेकिन जब भी स्कूल की रिपोर्ट आती तो उनका मूड खराब हो जाता. बात ही ऐसी थी.

दरअसल, मनोज पढ़ाई में कुछ अच्छे नहीं थे. उनके हमेशा कम नंबर आते. लेकिन कहीं न कहीं पिता को अब भी यकीन था कि मनोज एक दिन अधिकारी जरूर बनेगा. फिर दो वक्त की रोटी की जद्दोजहद के बीच मनोज नकल के सहारे किसी तरह हाईस्कूल पास कर गए. 11वीं भी किसी तरह पास कर ली. लेकिन 12वीं में आकर बात अटक गई. मनोज ने सोचा था कि वो नकल करके पास हो जाएंगे. मगर वो गलत थे. इस बार स्कूल में नए एसडीएम ने नकल पर पूरी तरह रोक लगा दी गई थी. कोई भी स्टूडेंट नकल न मार पाया और मनोज 12वीं क्लास में फेल हो गए.

Advertisement

गलती मनोज की भी नहीं थी. उन दिनों स्कूल के प्रिंसिपल खुद ही नकल करवा दिया करते थे. लेकिन जब मनोज को पता चला कि प्रिंसिपल से भी ऊपर कोई होता है तो यह बात उनके मन में बैठ गई. उन्होंने ठान लिया कि न सिर्फ वो 12वीं अच्छे नंबरों से पास करेंगे, बल्कि उसके बाद मध्य प्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) की परीक्षा देकर एसडीएम भी बनेंगे. फिर अगली बार उन्होंने 12वीं ईमानदारी से पास की और आ गए ग्वालियर.

वहां पता चला कि तहसील के एसडीएम से भी बड़ा अफसर डीएम होता है और उसके लिए संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा होती है. इस परीक्षा की तैयारी के लिए दिल्ली का मुखर्जी नगर चर्चा में था. मनोज बिना कुछ सोचे फिर दिल्ली पहुंच गए. लेकिन उन्हें पता नहीं था कि दिल्ली में रहना इतना आसान नहीं है.

कैसे किया कोचिंग के लिए रुपयों का जुगाड़?

पैसे तो थे नहीं. लेकिन एक चीज जरूर थी. वो था कुछ कर गुजरने का हौसला. मनोज ने हार नहीं मानी. घर से पैसे नहीं मंगवा सकते थे. क्योंकि वो पहले भी घर की मदद करने के लिए मुरैना में ऑटो चला चुके थे. ताकि पैसों का जुगाड़ हो सके. इस बार उन्होंने फिर से काम की तलाश शुरू की. जब तक कोई काम नहीं मिला तब वो भिखारियों के साथ ही सो जाया करते थे. फिर मिला अमीर लोगों के कुत्ते टहलाने का काम. इसके बाद भी उन्होंने काम की तलाश जारी रखी. फाइनली उन्हें एक लाइब्रेरी में काम मिल गया.

Advertisement

पैसों का जुगाड़ होना शुरू हुआ तो यूपीएससी की कोचिंग लेनी भी शुरू कर दी. इसी दौरान मनोज कुमार शर्मा को उत्तराखंड के अल्मोड़ा की श्रद्धा जोशी से प्यार हो गया. शुरुआत में प्यार सिर्फ मनोज की तरफ से था. उन्होंने तब श्रद्धा को प्रपोज नहीं किया. सोचा कि जब कुछ बन जाएंगे तभी प्रपोज करेंगे. लेकिन इसी बीच श्रद्धा जोशी का पीसीएस में सेलेक्शन हो गया. वहीं, मनोज लगातार तीन प्रयासों में असफल रहे.

'हां कर दो, दुनिया पलट दूंगा'

श्रद्धा भी समझ गई थीं कि मनोज उससे प्यार करते हैं. उनहें लगा कि जब तक मनोज को कोई बड़ी चुनौती नहीं दी गई तब तक वह परीक्षा पास नहीं कर पाएंगे. इसी बीच मनोज ने आखिरकार श्रद्धा को प्रपोज कर ही दिया. कहा कि अगर तुम मुझे हां कर दोगी तो मैं दुनिया पलट दूंगा. श्रद्धा ने सोचा कि अगर मैं मनोज को हां कर देती हूं तो क्या पता वो अपना मुकाम हासिल कर लें. उन्होंने मनोज को हां कर दिया. फिर जैसा मनोज ने कहा था वैसा ही हुआ. श्रद्धा का साथ मिला तो मनोज ने 2005 में प्रीलिम्स और मेन्स पास करने के बाद इंटरव्यू भी क्लियर कर लिया. और वो बन गए आईपीएस ऑफिसर. वहीं, मनोज का प्यार भी ऐसा निकला कि 2007 में श्रद्धा IRS अधिकारी बन गईं.

Advertisement

IPS-IRS की लव स्टोरी पर बनी फिल्म

इस समय मनोज मुंबई में सहायक पुलिस आयुक्त के पद पर तैनात हैं. लोग उन्हें ‘सिंघम’ कहकर भी बुलाते हैं. उनकी पत्नी बन चुकी श्रद्धा जोशी इन दिनों महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की सचिव हैं. दोनों के दो बच्चे भी हैं. बता दें, IPS मनोज कुमार शर्मा पर '12th Fail' फिल्म भी बनी है, जो कि 27 अक्टूबर के दिन रिलीज हुई है. विधु विनोद चोपड़ा इस फिल्म के निर्देशक हैं. विक्रांत मैसी और मेधा शंकर इस मूवी में लीड रोल में हैं. फिल्म के रिलीज होते ही इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement