Benefits of IRCTC Air Ticket Booking: त्योहारों पर एक शहर से दूसरे शहर में जाने वालों की तादाद बढ़ जाती है. कुछ लोग त्योहार पर अपने घर जाते हैं तो वहीं कुछ लोग छुट्टियों का फायदा कहीं घूमने जाने के लिए उठाते हैं. ऐसे मौके पर IRCTC द्वारा लॉन्च किए जा रहे टूर पैकेज का फायदा उठा सकते हैं . वहीं, IRCTC Air से फ्लाइट बुक करने पर खास ऑफर भी दिए जा रहे हैं.
त्योहार के सीजन में अगर आप फ्लाइट से यात्रा करने वाले हैं तो बुकिंग के लिए IRCTCAir का इस्तेमाल कर कई तरह के खास ऑफर का लाभ उठा सकते हैं. IRCTC फ्लाइट्स टिकट बुकिंग पर 50 लाख रुपये का फ्री टैवल इंश्योरेंस दे रहा है. इस बात की जानकारी IRCTC ने ट्वीट करके दी है.
IRCTC के मुताबिक, IRCTCAir पर फ्लाइट टिकट बुक कर हर बुकिंग पर 50 लाख का फ्री ट्रैवल इंश्योरेंस पाए, विशेष डिफेंस फेयर का भी लाभ उठाएं और बिना किसी अतिरिक्त लागत के मल्टीसिटी टिकट बुक करें. इसके अलावा और भी फायदे पाएं. इन सुविधाओं का लाख आईआरसीटीसी की वेबसाइट और एप के जरिए उठाया जा सकता है.
IRCTC से फ्लाइट बुकिंग पर मिलेंगे ये फायदे
कैसे करें बुकिंग?
IRCTC एयर से टिकट बुकिंग करने के लिए IRCTC वेबसाइट https://www.air.irctc.co.in/ या आईआरसीटीसी एयर नाम से एप का इस्तेमाल किया जा सकता है.
बुकिंग में परेशानी तो इस नंबर पर करें कॉल
आईआरसीटीसी के मुताबिक, टिकट बुक करने में अगर किसी भी तरह की दिक्कत आती है, तो आप हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं. आईआरसीटीसी एयर ने टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. यह नंबर है: 1800-110-139. आईआरसीटीसी के मुताबिक आप 24x7 इस नंबर पर कॉल कर सकते हैं. इस पर एयर टिकट बुक करने से लेकर सफर करने के दौरान आने वाली दिक्कतों को लेकर बात कर सकते हैं.