scorecardresearch
 

1 लाख रुपये से भी कम में करें विदेश घूमने का प्लान, 6 दिन की होगी ट्रिप, ऐसे करें बुकिंग

IRCTC ने  विदेश घूमने के लिए एक टूर पैकेज लॉन्च किया है. पैकेज में रहने-खाने और घूमने की व्यवस्था भी होगी. आइए जानते हैं कैसे बुक कर सकते हैं पैकेज और कितना आएगा खर्च.

Advertisement
X
 Bali Tour Package
Bali Tour Package

IRCTC Tour Package: अगर आप काफी समय से परिवार या दोस्तों के साथ विदेश घूमने के प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए आईआरसीटीसी का ये टूर पैकेज बेस्ट है.  बाली, इंडोनेशिया की एक काफी खूबसूरत जगह है. यहां हर साल लाखों लोग घूमने आते हैं. यह जगह दुनियाभर में अपनी आकर्षक संस्कृति, लुभावनी प्राकृतिक सुंदरता और अद्वितीय पर्यटन स्थलों के लिए प्रसिद्ध है. बाली के अद्वितीय सौंदर्य का मुख्य कारण उसकी हरी-भरी चाय और धान की खेती से भरी पहाड़ियां, स्वच्छ समुद्र तट और प्राचीन मंदिर हैं. अगर आप भी बाली घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आपको IRCTC का बाली टूर पैकेज बुक करना चाहिए. आइए जानते हैं कैसे बुक कर सकते हैं पैकेज. 

Advertisement

यहां जानें पैकेज डिटेल
IRCTC के इस टूर पैकेज  का नाम Diwali special bali  है. इस पैकेज में आपको 5 रात और 6 दिन घूमने का मौका मिलेगा. इस ट्रिप की शुरुआत लखनऊ से होगी. जिसमें आपको एक साथ कई जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा.

कितने दिनों की होगी ट्रिप?
यह ट्रिप 5 रात और 6 दिन की होगी. इस पैकेज की शुरुआत 13 नवंबर को होगी. पैकेज बुक करने के लिए आपको 93,200 खर्च आएगा.

यहां चेक करें फ्लाइट डिटेल

IRCTC Tour Package

कितना आएगा खर्च?
इस पैकेज में सिंगल शेयरिंग पैकेज बुक करते हैं तो आपका खर्च 1,00,500 रुपये आएगा. डबल शेयरिंग पैकेज बुक करते हैं तो आपका खर्च 93,200 रुपये आएगा. ट्रिपल शेयरिंग पैकेज बुक करते हैं तो आपका खर्च 89,300 रुपये आएगा. वहीं, अगर आपके साथ कोई 5 से 11 साल का कोई बच्चा जाता है तो उसके लिए आपको 89,300 रुपये खर्च होगा. वहीं, 2 से 11 साल के बच्चे के लिए 85,500 रुपये लगेगा.  

Advertisement

यहां चेक करें पैकेज डिटेल

IRCTC Tour Package

यहां चेक करें कैंसिलेशन पॉलिसी
अगर आप ट्रिप शुरू होने के 30  दिन पहले टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको पैकेज के किराए से 20 फीसदी रुपये काटकर दिया जाएगा. पैकेज शुरू होने से 21 से 30 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर पैकेज कॉस्ट से 30 फीसदी काट कर दिया जाएगा. पैकेज शुरू होने से 15 से 20 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर पैकेज किराया का 50 फीसदी काट कर दिया जाएगा. अगर आप पैकेज शुरू होने के 8 से 14 दिन पहले पैकेज टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको पैकेज टिकट का एक रुपया भी नहीं दिया जाएगा.

किसी भी जानकारी के लिए यहां करें संपर्क
8287930922
8287930902

इसके अलावा किसी भी सहायता के लिए 
के लिए आप www.irctctourism.com पर जा सकते हैं.

इस लिंक से बुक करें पैकेज

Live TV

Advertisement
Advertisement