IRCTC Bedroll Check Link: कोविड काल के दौरान ट्रेनों में बंद की गई बेडरोल की सुविधा को करीब 2 महीने पहले दोबारा शुरू करने के निर्देश दे दिए गए थे. तब एसी डिब्बों में मिलने वाली बेडरोल की सुविधा शुरू कर दी गई थी. लेकिन अभी भी पूरी तरह से सभी ट्रेनों में यह सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाई है, जिसकी वजह से रेल यात्रियों को काफी परेशानी भी हो रही है. साथ ही ट्रेन बुकिंग के बाद पता नहीं चल पाता कि जिस ट्रेन में यात्रा करनी है, उसमें बेडरोल की सुविधा है या नहीं. लेकिन IRCTC ने इस समस्या का समाधान कर दिया है. जिसके माध्यम से आप जान सकते हैं कि जिस ट्रेन में सफर करने वाले हैं. उसमें बेडरोल की सुविधा है या नहीं.
कई ट्रेनों में बेडरोल की सुविधा अभी भी उपलब्ध नहीं
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए एसी डिब्बों से भी पर्दे हटा लिए गए थे और यात्रियों को मिलने वाली लिनन की सुविधा भी बंद कर दी गई थी. हालांकि, कोविड की तीसरी लहर खत्म होते ही रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनों के एसी डिब्बो में पर्दे भी लगाने शुरू कर दिए और बेडरोल की सुविधा भी शुरू कर दी है, लेकिन अभी भी सभी ट्रेनों में यह सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाई है. जिसको लेकर यात्रियों को अभी भी काफी परेशानी उठानी पड़ रही है.
टिकट की बुकिंग के बाद जान सकेंगे आपनी ट्रेन की बेडरोल सुविधा
टिकट की बुकिंग के बाद IRCTC आपके मोबाइल नंबर पर एक लिंक भेज रहा है. जिसके माध्यम से आप यह जान सकते हैं कि आप जिस ट्रेन से सफर करने वाले हैं उसमें बेडरोल हैं या नहीं. रेलवे ने अब तक तकरीबन 950 से ज्यादा ट्रेनों में बेडरोल की सुविधा बहाल कर दी है.
IRCTC की इस लिंक से जाने बेडरोल अपडेट
यहां क्लिक करके आप यात्रा करने से पहले पता कर सकते हैं कि आप जिस ट्रेन से सफर करने वाले हैं उसमें कब से कब तक बेडरोल की सुविधा मिल रही है. ऊपर क्लिक करने के बाद ओपन का ऑप्शन आएगा. इसे आप ओपन कर दें और पूर डिटेल बस एक क्लिक में आपके स्क्रीन के ऊपर आ जाएगी.