scorecardresearch
 

सावन में ट्रेन से करें 7 ज्योतिर्लिंग के दर्शन, IRCTC लाया बजट में घूमने का मौका, चेक करें डिटेल्स

IRCTC 7 ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने के लिए ट्रेन टूर पैकेज लेकर आया है. आईआरसीटीसी द्वारा लॉन्च किया गया यह टूर पैकेज 20 अगस्त से संचालित किया जाएगा. आइए जानते हैं पैकेज का किराया और अन्य जानकारी.

Advertisement
X
IRCTC Tour Package
IRCTC Tour Package

भारतीय रेलवे और आईआरसीटीसी द्वारा एक भारत श्रेष्ठ भारत एवं देखो अपना देश के तहत सावन के महीने में 7 ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने के लिए भारत गौरव यात्रा ट्रेन की घोषणा की गई है. भारतीय रेलवे अक्सर अपने यात्रियों को कम खर्च पर देश-विदेश की यात्रा कराता है. 

Advertisement

देश के पर्यटन को बढ़ावा देने और अपने देश को जानो थीम पर रेलवे भारत गौरव पर्यटक ट्रेनों का संचालन कर रहा है. इसी कड़ी में अब रेलवे 7 ज्योतिर्लिंग की यात्रा का मौका लेकर आया है. यात्रियों को सावन महीने में ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराएगा. इसके लिए आईआरसीटीसी ने रेल टूर पैकेज की बुकिंग शुरू कर दी है. रेलवे की इस यात्रा में श्रद्धालुओं को 7 ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराए जाएंगे. रेलवे का यह टूर 20 अगस्त से शुरू होगा. यह टूर पैकेज 9 रात और 10 दिनों के लिए है.
 
टूर पैकेज में मिलेंगी ये सुविधाएं

यह यात्रा राजकोट से शुरू होगी. 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा कार्यक्रम में महाकालेश्वर दर्शन, ओंकारेश्वर, त्र्यंबकेश्वर, भीमाशंकर, घृष्णेश्वर, पारली वैजनाथ, मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराए जाएंगे. बता दें कि आईआरसीटीसी अपने यात्रियों को आरामदायक यात्रा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है. यात्रियों को मनोरंजन और यात्रा संबंधी जानकारी प्रदान करने के लिए ट्रेन में इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है.

वहीं, सुरक्षा के लिए हर कोच में सुरक्षा गार्ड और सीसीटीवी कैमरे भी उपलब्ध रहेंगे. इस टूर पैकेज की कीमत में आईआरसीटीसी यात्रियों को ट्रेन यात्रा, आधुनिक किचन कार से उनकी सीट पर स्वादिष्ट शाकाहारी भोजन, बस से दर्शनीय स्थलों की यात्रा, होटल आवास, गाइड और दुर्घटना बीमा आदि जैसी सुविधाएं मिलेंगी. 

Advertisement

इन रूट से गुजरेगी ट्रेन

ज्योतिर्लिंग यात्रा 9 रातें और 10 दिन की होगी. टूर की शुरुआत 20 अगस्त 2024 से होगी. 20 अगस्त को भारत गौरव ट्रेन के तहत “07 ज्योतिर्लिंग यात्रा” राजकोट से प्रस्थान करेगी. 09 रात्रि/10 दिन  की इस यात्रा में यात्री राजकोट, सुरेंद्रनगर - वीरमगाम - चांदलोडिया - नडियाद - आनंद - छायापुरी (वडोदरा) - गोधरा - दाहोद - मेघनगर - रतलाम - नागदा से ट्रेन में सवार हो सकते हैं. 

ऐसे करें बुकिंग

इस टूर पैकेज में यात्रा के लिए तीन श्रेणियां तय की गई हैं, जिसमें स्टैंडर्ड क्लास (स्लीपर) रु. 20,900/-, कम्फर्ट क्लास -3एसी के लिए रु. 34,500/- और सुपीरियर क्लास- 2एसी के लिए रु. 48,900/- दरें निर्धारित की गई हैं. वहीं इस यात्रा में IRCTC की तरफ से LTC की सुविधा भी दी जा रही है. IRCTC द्वारा लॉन्च किए गए इस टूर पैकेज की बुकिंग शुरू हो गई है. इसके अलावा “EMI से बुक करें पैकेज” यह सुविधा सिर्फ ऑनलाइन बुकिंग के लिए उपलब्ध है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement