scorecardresearch
 

रामभक्तों के लिए रेलवे लाया शानदार पैकेज, अब सिर्फ इतने रुपये में करें अयोध्या-चित्रकूट समेत इन धार्मिक स्थानों की यात्रा

IRCTC द्वारा दिल्ली से भारत गौरव ट्रेन चलाई जा रही है जो 18 दिन में अयोध्या समेत भारत के कई मुख्य धार्मिक स्थलों की यात्रा करवाएगी. आइए जानते हैं ट्रेन की डीटेल और रूट के बारे में पूरी जानकारी.

Advertisement
X
Ram Mandir Ayodhya
Ram Mandir Ayodhya
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पैकेज के लिए जमा करने होंगे 62370 रुपये
  • 21 जून से चलेगी भारत गौरव ट्रेन
  • किश्तों में दे सकते हैं पैकेज का पैसा

Indian Railway Tour Package: देश भर से कई राम भक्त भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या घूमना चाहते हैं. अयोध्या के दर्शन करने के लिए IRCTC पहली भारत गौरव पर्यटक ट्रेन चलाने जा रहा है. इस ट्रेन के जरिए आप सिर्फ आयोध्या ही नहीं बल्कि काशी विश्वानाथ, चित्रकूट, रामेश्वरम जैसे कई अन्य धार्मिक स्थलों के दर्शन कर सकते हैं. IRCTC  की ये पहल लाखों भक्तों के लिए एक उम्मीद है. IRCTC देश के ऐसे कई गौरव स्थल की यात्रा करवाता है. धार्मिक पर्यटनों को बढ़ावा देनें के लिए ये ट्रेन चलाई जा रही है.

Advertisement

21 जून दिल्ली से शुरू होगी ट्रेन

भारत गौरव ट्रेन भारत कई धार्मिक स्थलों की सैर करवाएगी. पहले दिन ये ट्रेन 21 जून को राजधानी दिल्ली से चलेगी. वहां से सबसे पहले ट्रेन यात्रियों को अयोध्या धाम पहुंचाएगी. जहां के सभी धार्मिक स्थलों को कवर करने के बाद बक्सर पहुंचेगी जहां यात्रियों को विश्वामित्र आश्रम के बाद रामरेखा घाट पर गंगा स्नान करने का मौका मिलेगा. इसके बाद ट्रेन सीतामढ़ी जाएगी जहां नेपाल के जनकपुर में स्थित राम जानकी मंदिर के दर्शन करवाए जाएंगे. उसके बाद ट्रेन काशी विश्वनाथ के दर्शन करवाने काशी के लिए रवाना होगी.

इसके बाद ट्रेन चित्रकूट, नासिक के पश्चात प्राचीन किष्किंधा नगरी हंपी, रामेश्वरम,  तेलंगाना राज्य में स्थित भद्राचलम पहुंचने के बाद ट्रेन आखिर में 18वें दिन दिल्ली पहुंचेगी. इस भारत गौरव ट्रेन में कुल 10 कोच होंगे, जिसमें 600 यात्री सफर कर पाएंगे. इस ट्रेन का सफर काफी लम्बा रहेगा. पूरे 18 दिन में आपको देश के एक कोने से दूसरे कोने में कई धार्मिक स्थलों के दर्शन करवाए जा रहे हैं, जिसको देखते हुए IRCTC ने यात्रियों के लिए ट्रेन में पूर्ण सुविधाएं दी हैं. 

Advertisement
  • आधुनिक किचन कार से यात्रियों को उनकी बर्थ पर ही शाकाहारी स्वादिष्ट भोजन परोसा जाएगा.
  • इन्फोटेन्मेंट सिस्टम 
  • कोच में सीसीटीवी कैमरे
  • स्वादिष्ट शाकाहारी भोजन, बसों द्वारा पर्यटक स्थलों का भ्रमण, एसी होटलों में ठहरने की व्यवस्था, गाइड व इंश्योरेंस आदि की सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएगी.
  • ट्रेन के अंदर पैंट्री कार की सुविधा होगी.

आइए जानते हैं 18 दिन की यात्रा के लिए कितना खर्च होगा?

  • 18 दिन की इस यात्रा के लिए आपको 62370 रुपये का शुल्क देना होगा.
  • इसी पैकेज में ऊपर दी गईं सारी सुविधा उपलब्ध हैं.
  • अगर आप सारा पैसा एक साथ नहीं देना चाहते तो किस्तों में भी आप ये पैकेज ले सकते हैं.
  • भुगतान के लिए कुल राशि को 3, 6, 9, 12, 18 व 24 महीनों की किश्तों मे पूरा किया जा सकेगा.  
  • किश्तों मे भुगतान की यह सुविधा डेबिट व क्रेडिट कार्ड के माध्यम से बुकिंग करने पर उपलब्ध रहेगी. 
  • यात्रा करने के लिए  18 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग के प्रत्येक यात्री को कॉविड के टीके का दोनों डोज लगा होना अनिवार्य है.

 

Advertisement
Advertisement