scorecardresearch
 

Indian Railway: 'देखो अपना देश' के तहत IRCTC कराने जा रहा 'दिव्य काशी यात्रा', जानें किराया और अन्य डिटेल्स

IRCTC Dekho Apna Desh: दिव्य काशी यात्रा में काशी विश्वनाथ मंदिर विश्वनाथ कॉरिडोर सहित बनारस के तमाम धार्मिक स्थलों का दर्शन और भ्रमण कराया जाएगा. 4 रात 5 दिन की यह यात्रा 22 मार्च को दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से शुरू होगी.

Advertisement
X
IRCTC Dekho Apna Desh divya kashi yatra train
IRCTC Dekho Apna Desh divya kashi yatra train
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बनारस के तमाम मंदिरों के दर्शन कर सकेंगे
  • दिल्ली से शुरू होगी 5 दिन की दिव्य काशी यात्रा

Indian Railway Tourist Train: इंडियन रेलवे कैटरिंग एवं टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC)  'देखो अपना देश' AC टूरिस्ट ट्रेन के जरिए 'दिव्य काशी यात्रा' कराने जा रहा है. पिछले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण किया था. इस लोकार्पण के बाद एक तरफ जहां काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ रही है. वहीं, दूसरी तरफ भारतीय रेलवे भी दर्शनार्थियों की विशेष मांग पर दिव्य काशी यात्रा शुरू कर रहा है. 

Advertisement

कितना होगा दिव्य काशी यात्रा का किराया
4 रात 5 दिन की यह यात्रा 22 मार्च को दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से शुरू होगी. 156 यात्रियों की क्षमता वाली इस स्पेशल ट्रेन में फर्स्ट एसी का किराया ₹29950 प्रति व्यक्ति रखा गया है. जबकि सेकंड एसी के लिए 24500 रुपए प्रति व्यक्ति का किराया निर्धारित किया गया है. इस दिव्य काशी यात्रा में काशी विश्वनाथ मंदिर विश्वनाथ कॉरिडोर सहित बनारस के तमाम धार्मिक स्थलों का दर्शन और भ्रमण कराया जाएगा.

रामायण सर्किट यात्रा को भी मिली सफलता 
गौरतलब है कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के शुरुआत के बाद IRCTC ने राम भक्तों के लिए 'देखो अपना देश योजना" के तहत रामायण सर्किट यात्रा की शुरुआत की थी. जिसमें भगवान श्रीराम में आस्था रखने वाले श्रद्धालुओं को अयोध्या से लेकर रामेश्वरम तक की उन तमाम जगहों का दर्शन और भ्रमण कराया गया था. IRCTC की यह योजना काफी सफल रही थी. 

Advertisement

किन स्थलों के दर्शन कराएगी दिव्य काशी यात्रा?
इसके बाद जब वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण किया. तो पूरे देश में इसकी चर्चा हुई और वाराणसी में काशी विश्वनाथ धाम में दर्शनार्थियों की संख्या में भी काफी बढ़ोतरी हुई इस लोकप्रियता को देखते हुए IRCTC ने 'देखो अपना देश' योजना के तहत दिव्य काशी यात्रा शुरू कर रही है. दिव्य काशी यात्रा के तहत श्रद्धालुओं को वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर काल भैरव मंदिर संकट मोचन मंदिर दुर्गा माता मंदिर भारत माता मंदिर तुलसी मानस मंदिर आदि मंदिरों में दर्शन पूजन और भ्रमण कराया जाएगा.

ये है यात्रा का पूरा शेड्यूल 
22 मार्च को दोपहर 3:00 बजे दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन पर स्वागत समारोह का आयोजन होगा. इसके बाद 4:00 बजे यह ट्रेन काशी के लिए रवाना हो जाएगी. दूसरे दिन 23 मार्च की सुबह यह ट्रेन वाराणसी पहुंचेगी जहां से यात्रियों को सारनाथ ले जाया जाएगा सारनाथ का भ्रमण करने के बाद दोपहर में होटल में विश्राम के बाद शाम को पर्यटकों को ट्रेड फैसिलिटेशन सेंटर का भ्रमण कराया जाएगा. 24 मार्च को सुबह काल भैरव का दर्शन कराने के बाद काशी विश्वनाथ का दर्शन और नौका विहार कराया जाएगा इसके बाद शाम को दशाश्वमेध घाट पर विश्व प्रसिद्ध आरती दिखाई जाएगी. 25 मार्च को सुबह संकट मोचन मंदिर तुलसी मानस मंदिर दुर्गा माता मंदिर और भारत माता मंदिर के दर्शन और भ्रमण कराया जाएंगे, इसके बाद शाम को सभी प्रेरकों को वाराणसी से दिल्ली वापस ले आया जाएगा. यह ट्रेन 26 मार्च की सुबह दिल्ली वापस पहुंचेगी.

Advertisement

जानिए कितना होगा किराया
आईआरसीटीसी इस पैकेज में उच्च श्रेणी की आरामदेह सुविधाएं दे रहा है.प्रथम श्रेणी के पैकेज का किराया 29,950/- प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया है. जबकि और द्वितीय श्रेणी के पैकेज का किराया 24,500/- प्रति व्यक्ति रखा गया है. इस पैकेज में एसी ट्रेन में यात्रा के साथ साथ पी सी होटल में ठहराव और शुद्ध शाकाहारी भोजन के साथ-साथ तमाम दर्शनीय स्थलों का सड़क मार्ग से भ्रमण और यात्रा बीमा भी शामिल है. इस यात्रा के लिए वैक्सीन की दोनों डोज अनिवार्य है.

अधिक जानकारी के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर विजिट किया जा सकता है. पर्यटक पहले आओ पहले पाओ के आधार पर ऑनलाइन टिकट भी बुक कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें - 

 

Advertisement
Advertisement