scorecardresearch
 

नैना-देवी और गोलू बाबा मंदिर के दर्शन का मौका, पैकेज में नैनीताल-भीमताल सहित 6 जगहों की ट्रिप, जल्द करें बुक

IRCTC ने  देवभूमि के कई जगहों पर घूमने के लिए एक टूर पैकेज लॉन्च किया है. पैकेज में रहने-खाने और घूमने की व्यवस्था भी होगी. आइए जानते हैं कैसे बुक कर सकते हैं पैकेज और कितना आएगा खर्च.

Advertisement
X
Dev Bhoomi Yatra Package
Dev Bhoomi Yatra Package

IRCTC Tour Package: उत्तराखंड को देवभूमि के नाम से भी जाना जाता है. यहां कई देवी-देवताओं का निवास स्थान है. हर साल यहां तीर्थ-स्थान पर दर्शन करने लाखों लोग आते हैं. अगर आप भी काफी दिन से उत्तराखंड घूमने का प्लान कर रहे हैं और किसी कारण से आपका प्लान नहीं बन पा रहा है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं. दरअसल, IRCTC आपके लिए एक टूर पैकेज लेकर आया है. जिसमें आपके रहने-खाने-घूमने सहित कई सुविधाएं मिलेगी. तो चलिए जानते हैं कैसे बुक कर सकते हैं पैकेज. 

Advertisement

यहां जानें पैकेज डिटेल
IRCTC के इस टूर पैकेज  का नाम Devbhoomi Uttarakhand Yatra  है. इस पैकेज में आपको 10 रात और 11 दिन घूमने का मौका मिलेगा. इस ट्रिप की शुरुआत कोलकाता से होगी. जिसमें आपको एक साथ कई जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा.

कितने दिनों की होगी ट्रिप?
यह ट्रिप 10 रात और 11 दिन की होगी. इस पैकेज की शुरुआत 16 नवंबर को होगी. पैकेज बुक करने के लिए आपको 30,925 खर्च आएगा.

कहां-कहां घूमने का मिलेगा मौका

  • टनकपुर - पूर्णागिरि, शारदा नदी घाट पर शाम की आरती और भजन.
  • चंपावत/लोहाघाट- बालेश्वर, चाय बागान, मायावती आश्रम.
  • हाट कालिका मंदिर, पाताल भुवनेश्वर
  • जागेश्वर धाम
  • गोलू देवता - चितई
  • नंदा देवी,
  • कैंची धाम - बाबा नीम करोली मंदिर.
  • कसार देवी और कटारमल सूर्य मंदिर
  • नानकमत्ता गुरुद्वारा
  • नैनीताल - नैना देवी.

कितना आएगा खर्च?
इस पैकेज में अगर आप स्टैंडर्ड पैकेज बुक करते हैं तो आपका खर्च 30,925 रुपये आएगा. वहीं, इस ट्रिप में आपके साथ कोई  5 से 11 साल का बच्चा जाता है तो उसके लिए भी आपको 30,925 रुपये लगेंगे. डिलक्स पैकेज बुक करने पर 35,535 रुपये और 5 से 11 साल के बच्चे के लिए 38,535 रुपये लगेंगे.

Advertisement

यहां चेक करें कैंसिलेशन पॉलिसी
अगर आप ट्रिप शुरू होने के 15  दिन पहले टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको पैकेज के किराए से 250 रुपये काट कर दिया जाएगा. पैकेज शुरू होने से 08 से 14 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर पैकेज कॉस्ट से 25 फीसदी काट कर दिया जाएगा. पैकेज शुरू होने से 04 से 07 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर पैकेज किराया का 50 फीसदी काट कर दिया जाएगा. अगर आप पैकेज शुरू होने के 4 दिन पहले पैकेज टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको पैकेज टिकट का एक रुपया भी नहीं दिया जाएगा.

किसी भी जानकारी के लिए यहां करें संपर्क
आईआरसीटीसी, पूर्वी क्षेत्र, कोलकाता
पुराना कोइलाघाट बिल्डिंग,
ग्राउंड फ्लोर, 3, कोइलाघाट स्ट्रीट, कोलकाता 700001.
मोबाइल नंबर श्री निखिल प्रसाद - 8595904074
श्री श्याम प्रसाद - 6290861577

इसके अलावा किसी भी सहायता के लिए 
के लिए आप www.irctctourism.com पर जा सकते हैं.

इस लिंक से बुक करें पैकेज

Live TV

Advertisement
Advertisement