scorecardresearch
 

IRCTC के टूर पैकेज में महाकालेश्वर-ओंकारेश्वर के साथ इन स्थानों का भी करें भ्रमण, जानिए पूरा खर्च

IRCTC महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर का भ्रमण करने के लिए शानदार हवाई टूर पैकेज लेकर आया है. आईआरसीटीसी लखनऊ द्वारा लॉन्च किया गया यह टूर पैकेज 20 अगस्त से 25 अगस्त 2024 तक संचालित किया जाएगा. आइए जानते हैं पैकेज का किराया और अन्य जानकारी.

Advertisement
X
IRCTC Tour Package
IRCTC Tour Package

आईआरसीटीसी एक तरफ जहां ट्रेनों के माध्यम से देश के अलग-अलग हिस्सों में स्थित पर्यटक और धार्मिक स्थलों के भ्रमण का टूर पैकेज संचालित करता है. वहीं, दूसरी तरफ इन स्थलों के भ्रमण के लिए हवाई टूर पैकेज का भी संचालन करता है. इसी कड़ी में आईआरसीटीसी के उत्तरी क्षेत्र लखनऊ द्वारा महाकालेश्वर,ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के साथ महेश्वर और मांडू के हवाई टूर पैकेज का संचालन किया जा रहा है. पांच रात्रि और 6 दिनों का यह हवाई टूर पैकेज 20 अगस्त 2024 से 25 अगस्त 2024 तक संचालित किया जाएगा.

Advertisement

जानिए क्या हैं इस टूर की विशेषताएं

इस टूर पैकेज में यात्रियों के लखनऊ से इंदौर जाने-आने की व्यवस्था फ्लाइट से की गई है. वहीं, खान-पान एवं ठहरने के लिए तीन सितारा होटल में व्यवस्था की गई है. यात्रा के दौरान इंदौर व उज्जैन में होटल स्टे के साथ इंदौर में खजराना गणेश मंदिर, लालबाग महल, (उज्जैन) में महाकाल मंदिर, हरसिद्धि मंदिर, काल भैरव मंदिर, राम घाट (स्वयं और सीधे भुगतान पर) (महेश्वर) में महेश्वर अहिल्या किला, अहिल्या माता राजगद्दी, राजेश्वरी मंदिर, (नर्मदा नदी पर नौका विहार) रॉयल घाट पर आरती (स्वयं और सीधे भुगतान पर) तथा (मांडू) में रानी रूपमती मंडप, जहाजमहल, हिंडोलामहल, इको-पॉइंट, नीलकंठ मंदिर का भ्रमण कराया जाएगा.

जानिए कितना होगा किराया

इस टूर पैकेज के लिए एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति रू. 46,900/-, दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति रू. 36,500/-, तीन व्यक्तियो के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति रू0- 34,400/- है. वहीं माता-पिता के साथ ठहरने पर प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य रू0- 30200 /- (बेड सहित) और मूल्य रू0- 19200/- (बिना बेड के) होगा.

Advertisement

इस तरह करें बुकिंग

इस टूर पैकेज के संदर्भ में आईआरसीटीसी उत्तरी क्षेत्र के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जाएगी. इस यात्रा की बुकिंग के लिए पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय व आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com/Code=NLA97 पर ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है. अधिक जानकारी और बुकिंग के लिए नीचे दिए गए मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैं. 

लखनऊ-8287930911/8287930902/7988676189
कानपुर- 8287930927

Live TV

Advertisement
Advertisement