नए साल में अगर आप किसी इंटरनेशनल ट्रिप का प्लान कर रहे हैं तो IRCTC आपके लिए बेहद शानदार पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज के तहत आपको वियतनाम घूमने का मौका मिलेगा. IRCTC के इस पैकेज का नाम WINTER SPECIAL VIETNAM WAVES EX-KOLKATA है. इस पैकेज की शुरुआत 9 जनवरी, 2023 से होगी. आइए जानते हैं पैकेज से जुड़ी बाकी जरूरी डिटेल्स.
6 रात और 7 दिनों के इस पैकेज के तहत आपको वियतनाम के अलग-अलग टूरिस्ट प्लेस पर घूमने का मौका मिलेगा. आपको कोलकाता एयरपोर्ट से 9 जनवरी को फ्लाइट पकड़नी होगी. दूसरे दिन आप वियतनाम पहुंचेंगे. सातवें दिन आपको वापस कोलकाता छोड़ा जाएगा. IRCTC के इस पैकेज में आपके रुकने का किराया, 5 दिन का ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर सब शामिल होगा. बता दें, इस टूर के दौरान आपके रुकने की व्यवस्था तीन स्टार होटल में की जाएगी.
जानें कितना होगा किराया
इस पैकेज में अगर आप अकेले के लिए बुकिंग करा रहे हैं तो आपको 1,02,900 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, अगर आप दो लोगों के लिए बुकिंग करा रहे हैं तो आपको 82,000 प्रति व्यक्ति देना होगा. वहीं, तीन लोगों की बुकिंग के लिए आपको 81,800 रुपये प्रति व्यक्ति देना होगा. वहीं, अगर आप किसी बच्चे के साथ ट्रिप पर जा रहे हैं तो उसके लिए आपको अलग से भुगतान करना होगा. नीचे देखें डिटेल्स.
अगर आप इस पैकेज के तहत बुकिंग कराना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर करा सकते हैं. साथ ही, अगर आपको पैकेज से जुड़ी कोई जानकारी चाहिए तो आप 8595904072, 8595938067 इन नंबरों पर कॉल कर सकते हैं.