scorecardresearch
 

Ladakh Tour Package: मई में करें लद्दाख की सैर, IRCTC लाया शानदार पैकेज, जानें पूरा खर्च

आईआरसीटीसी लद्दाख वाया नई दिल्ली घूमने के लिए हवाई टूर पैकेज लाया है. ये एक हफ्ते की यात्रा होगी, जिसकी शुरुआत 19 मई 2023 से होगी. ये 07 रात और 08 दिन के लिए लॉन्च किया जा रहा है. एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज की कीमत 53,800/- रुपये प्रति व्यक्ति निर्धारित की गई है.

Advertisement
X
Ladakh Tour Package (File Photo)
Ladakh Tour Package (File Photo)

IRCTC Package: आईआरसीटीसी एक तरफ जहां स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से देश के पर्यटन और धार्मिक स्थल घूमने के लिए खास पैकेज लाता रहता है. वहीं, दूसरी तरफ हवाई टूर पैकेज भी लॉन्च करता है. इसी क्रम में आईआरसीटीसी लद्दाख वाया नई दिल्ली घूमने के लिए हवाई टूर पैकेज लाया है. इस यात्रा की शुरुआत 19 मई से होगी और 26 मई को यात्रा खत्म होगी. ये टूर पैकेज 07 रात और 08 दिन के लिए लॉन्च किया जा रहा है.

Advertisement

इन पर्यटक स्थलों का कराया जाएगा भ्रमण
इस यात्रा के दौरान लेह में होटल स्टे के साथ स्थानीय जगहों की सैर करवाई जाएगी. जिसमें शाम वैली में शांतिस्तूप, लेह पैलेस, हॉल आफ फेम, पत्थर साहिब गुरुद्वारा, मैग्नेटिक हिल, नुब्रा वैली में स्थित कैंप में नाइट स्टे करवाया जाएगा. इसके साथ दिस्कीत व हुण्डर गांव की सैर और तुर्तुक में सियाचिन वार मेमोरियल, थांग जीरो प्वाइंट और पेन्गॉन्ग में प्रसिद्ध पेन्गॉन्ग झील, थिक्से मठ, शेय पैलेस और ड्राक व्हाइट लोटस स्कूल (प्रसि़द्व रैंचो का स्कूल -फिल्म थ्री इडियट) घुमाया जाएगा.

टूर पैकेज में मिलेंगी ये सुविधाएं
इस हवाई यात्रा पैकेज में लखनऊ से लेह वाया नई दिल्ली (तेजस एक्सप्रेस) द्वारा जाने/आने की व्यवस्था करवाई जाएगी. जाने/आने की हवाई यात्रा (नई दिल्ली से लेह), थ्री स्टार होटलों में ठहरने की व्यवस्था, स्थानीय भ्रमण के लिए वाहन और खाने में भारतीय खाने की व्यवस्था (ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर) आईआरसीटीसी द्वारा की जाएगी.

Advertisement

यहां देखें टूर पैकेज का किराया
इस टूर पैकेज क़े लिए एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज की कीमत 53,800/- रुपये प्रति व्यक्ति निर्धारित की गई है. वहीं, दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 47,850/- रुपये प्रति व्यक्ति है. अगर व्यक्ति एक साथ ठहरते हैं तो तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 47,100/- रुपये प्रति व्यक्ति है. जबकि प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य 44,800/- रुपये (बेड सहित) और 40,950/- रुपये (बिना बेड के) प्रति व्यक्ति है.

इस तरह से करें बुकिंग
IRCTC उत्तरी क्षेत्र के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस यात्रा की बुकिंग के लिए पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ और कानपुर स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है. उन्होंने आगे बताया कि अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिए दिये गए मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते है: लखनऊ-8287930911/ 8287930902, कानपुर- 8595924298/ 8287930930.

 

Advertisement
Advertisement