scorecardresearch
 

Ladakh Tour Package: लद्दाख घूमने की कर लें प्लानिंग, IRCTC लाया ये शानदार पैकेज, जानें डिटेल्स

इस पैकेज के तहत आप लेह, नुब्रा, पैंगॉन्ग समेत कई शानदार जगहों की यात्रा कर सकते हैं. ये टूर छह रात और सात दिनों का पैकेज है. इस पैकेज का नाम डिस्कवर लद्दाख विद IRCTC है. आइए जानते हैं लद्दाख टूर पैकेज से जुड़ी सभी डिटेल्स.

Advertisement
X
Ladakh Tour Package (File Photo)
Ladakh Tour Package (File Photo)

Ladakh Tour Package: लेह-लद्दाख घूमने की प्लानिंग करने वालों के लिए IRCTC  स्पेशल पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज के तहत आप लेह, नुब्रा, पैंगॉन्ग समेत कई शानदार जगहों की यात्रा कर सकते हैं. ये छह रात और सात दिनों का टूर पैकेज है. आईआरसीटीसी ने इस पैकेज का नाम ने डिस्कवर लद्दाख विद IRCTC रखा है. इसकी शुरुआत दिल्ली से होगी. 

Advertisement

IRCTC के इस पैकेज में क्या-क्या है शामिल? 

IRCTC के इस पैकेज में कई जगह शामिल हैं, लेह, शाम वैली, नुब्रा वैली, पैंगॉन्ग और टुरटुक शामिल है. ट्रैवलिंग मोड की बात करें तो आपको फ्लाइट से ले जाया जाएगा. यह पैकेज 22 से 29 अप्रैल और 1, 6, 8, 13, 15, 20, 22, 27 और 29 मई के लिए है.

पैकेज की कीमत

IRCTC के लद्दाख वाले इस पैकेज के किराए की बात करें तो सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए आपको 38,900 रुपये खर्च करने होंगे. डबल ऑक्यूपेंसी के लिए 33,700 रुपये की जरूरत होगी. वहीं, ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए प्रति शख्स 32,960 रुपये की आवश्यकता होगी. इसमें फ्लाइट का किराया, कैब सर्विस, होटल में ठहरना, भोजन की व्यवस्था, इंश्योरेंस आदि शामिल है.

IRCTC Package

पैकेज में ये सुविधाएं शामिल

Advertisement

इस पैकेज में दिल्ली से लेह और फिर लेह से दिल्ली के टिकट शामिल होंगे. लेह में तीन रातों के लिए, नुब्रा में दो रातों और पैंगॉन्ग में एक रात के लिए होटल में ठहराना शामिल होगा. इसमें छह ब्रेकफास्ट, छह लंच और छह डिनर शामिल किए गए हैं.

दूसरे दिन से लेकर छठे दिन तक गाइड भी आपके साथ मौजूद रहेगा. एक कल्चरल शो, रोजाना एक लीटर पानी की बोतल भी दी जाएगी. शाम के समय एक चाय या फिर कॉफी भी शामिल किया गया है. इमरजेंसी के लिए नुब्रा और पैंगॉन्ग में गाड़ी में एक ऑक्सीजन सिलेंडर भी मौजूद रहेगा.

 

Advertisement
Advertisement