scorecardresearch
 

IRCTC: अयोध्या से काशी विश्वनाथ तक घूमने का मौका, जानें रेलवे की 'रामायण सर्किट यात्रा' का किराया

आईआरसीटीसी राम के भक्तों के लिए भगवान राम से जुड़े धार्मिक स्थलों के भ्रमण के लिए रामायण सर्किट यात्रा लॉन्च कर रहा है. इस यात्रा की शुरुआत 18 नवंबर को दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से होगी. यह यात्रा 18 दिनों तक चलेगी और इस यात्रा के दौरान पर्यटक भगवान श्रीराम से जुड़े तमाम धार्मिक स्थलों का भ्रमण करेंगे. आइये जानते हैं इस पैकेज की पूरी डिटेल.

Advertisement
X
IRCTC launches Ramayana Circuit yatra
IRCTC launches Ramayana Circuit yatra

एक तरफ अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर का निर्माण जोरों पर है. वहीं, दूसरी तरफ आईआरसीटीसी राम के भक्तों के लिए एक बार फिर प्रभु से जुड़े धार्मिक स्थलों के भ्रमण के लिए रामायण सर्किट यात्रा लॉन्च कर रहा है. इस यात्रा की शुरुआत 18 नवंबर को दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से होगी. यह यात्रा 18 दिनों तक चलेगी और इस यात्रा के दौरान पर्यटक भगवान श्रीराम से जुड़े तमाम धार्मिक स्थलों का भ्रमण करेंगे.

Advertisement

यात्रा के दौरान इन स्थानों का कराया जाएगा भ्रमण

आईआरसीटीसी द्वारा 18 नवंबर 2022 से दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से 18 दिनों के लिए रवाना की जाएगी. इस दौरान यह ट्रेन भगवान राम से जुड़े स्थलों जैसे अयोध्या, जनकपुर, सीतामढ़ी, बक्सर, काशी, प्रयागराज, चित्रकूट, नासिक, हंपी, रामेश्वरम और भद्राचलम पहुंचेगी और इन स्थानों पर स्थित तमाम धार्मिक और दर्शनीय स्थलों का दर्शन और भ्रमण कराएगी. इस ट्रेन में थर्ड एसी श्रेणी के कोच होंगे और इसमें कुल 600 यात्री इस सफर का आनंद ले सकेंगे.

जानिए कितना होगा किराया?

इस यात्रा के लिए आईआरसीटीसी ने दो श्रेणियां बनाई है. पहली श्रेणी कंफर्ट क्लास की है, जिसके लिए एक व्यक्ति का किराया ₹68980 निर्धारित किया गया है. वहीं, डबल या ट्रिपल शेयर में किराया ₹59980 प्रति यात्री निर्धारित किया गया है. 5 साल से 11 साल के बच्चों के लिए  किराया ₹53985 निर्धारित है. इसके अलावा सुपीरियर श्रेणी के लिए प्रति व्यक्ति किराया ₹82780 निर्धारित किया गया है. सुपीरियर श्रेणी में अगर दो या तीन व्यक्ति शेयर में टिकट बुक करते हैं तो इसके लिए किराया ₹71980 निर्धारित है. सुपीरियर क्लास में 5 साल से 11 साल तक के बच्चों का टिकट ₹64785 निर्धारित किया गया है.

Advertisement

इन रेलवे स्टेशनों से ट्रेन पकड़ने की सुविधा

इस ट्रेन में बोर्डिंग की सुविधा दिल्ली सफदरजंग, गाजियाबाद, अलीगढ़, टूंडला, कानपुर एवं लखनऊ से एवं डिबोर्डिंग की सुविधा वीरांगना लक्ष्मीबाई, आगरा कैंट, मथुरा एवं दिल्ली सफदरजंग से उपलब्ध है.

इस तरह से करें बुकिंग

इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए आईआरसीटीसी के उत्तरी क्षेत्र के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि उक्त यात्रा की बुकिंग हेतु पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती हैे.अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिये नीचे दिये गये मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते है:  कानपुर-8287930930/8595924298, लखनऊ- 8287930902/8287930908/8287930909.

Advertisement
Advertisement