scorecardresearch
 

इतने रुपए में करें अरुणाचल प्रदेश की खूबसूरत जगहों की यात्रा, IRCTC दे रहा है ऑफर

IRCTC इस पैकेज के जरिए अरुणाचल प्रदेश की सबसे अफोर्डेबल और सबसे ज्यादा आकर्षक स्थलों को कवर कर रहा है. इस पैकेज के माध्यम से आपको गुवाहाटी-भालुकपोंग/तेजपुर-दिरांग-तवांग-बोमडिला-गुवाहाटी घूमने का मौका मिलेगा.

Advertisement
X
Arunachal Pradesh Tour Package by IRCTC
Arunachal Pradesh Tour Package by IRCTC

Arunachal Pradesh Tour: नॉर्थ इंडिया के बेहद खूबसूरत राज्य अरुणाचल प्रदेश में कई ऐसे टूरिस्ट प्लेस हैं, जिन्हें लोग घूमना चाहते हैं. अमृत महोत्सव के तहत IRCTC आपको अरुणाचल प्रदेश घूमने का सुनहरा मौका दे रहा है. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) आपके लिए एक विशेष पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज का नाम 'Exploring Arunachal Ex Kolkata' रखा गया है. 7 दिन 8 रातों का ये पैकेज 3 जून से शुरू होने जा रहा है. पैकेज की कीमत 33 हजार 700 रुपए है.

Advertisement

   जानिए पैकेज की डिटेल-

पैकेज का नाम Exploring Arunachal Pradesh Ex Kolkata
ट्रैवलिंग मोड हवाई 
कितने दिन के लिए 7 रात और 8 दिन
तारीख  3 जून
मील प्लान ब्रेकफास्ट और डिनर
कहां से कोलकाता  

3 जून को पहली फ्लाइट होगी रवाना

IRCTC इस पैकेज के जरिए अरुणाचल प्रदेश के सबसे अफोर्डेबल और सबसे ज्यादा आकर्षक स्थलों को कवर कर रहा है. इस पैकेज के माध्यम से आपको गुवाहाटी-भालुकपोंग/तेजपुर-दिरांग-तवांग-बोमडिला-गुवाहाटी घुमाया जाएगा. यह एक हवाई पैकेज है. पैकेज की शुरुआत 3 जून से होने जा रही है. जिसकी पहली फ्लाइट कोलकाता से रवाना होगी. वहां से यात्रियों को गुवाहटी पहुंचाया जाएगा. एक रात के बाद फ्लाइट डीरंग जाएगी. वहां से आगे की यात्रा शुरू करेगी.

इस तरह कराएं बुकिंग

बता दें कि बुकिंग कराने के लिए आपके आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट irctctourism.com पर आपको क्लिक करना होगा. इसके आलावा आप इसके रीजनल ऑफिस में जाकर भी बुकिंग करा सकते हैं. बुकिंग कराते वक्त आपको पेमेंट करने के साथ-साथ सारे डिटेल्स फिल करने होंगे. अधिक जानकारी के लिए आप 9002040126, 9002040020, 9330020417, 9002040010 नंबर पर कॉल कर सकते हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement